तीन चौथाई प्रेग्नेंट महिलाओं को पूरे दिन मॉर्निंग सिकनेस महसूस हो सकती है। लेकिन, घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में में खाने का मन नहीं करने या वजन घटने आपके शिशु पर बुरा असर नहीं पड़ेगा। यह सामान्य हो सकता है और आपका वजन दोबारा पहले जैसा या उससे भी ज्यादा हो जाएगा। दोबारा वजन बढ़ाना आसान होता है, क्योंकि प्रेग्नेंसी के 12वें हफ्ते के बीच से 14वें हफ्ते तक जी मिचलाना या उल्टी जैसे लक्षण गायब हो जाएंगे।
और पढ़ें: क्या प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियोसेंटेसिस टेस्ट करवाना सेफ है?
डॉक्टरी सलाह
प्रेग्नेंसी वीक 3 (Pregnancy week 3) में मुझे डॉक्टर को क्या बताना चाहिए?
अगर आपको प्रेग्नेंसी वीक 3 (Pregnancy week 3) में गर्भवती होने के लक्षण या संकेत (Symptoms And Signs of getting Pregnant) के दिखते हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर मिलें। हालांकि, यह प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए बहुत जल्दी समय होगा, लेकिन आपका डॉक्टर आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की सलाह दे सकता है। आमतौर पर, प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का सही समय पिछले मासिक धर्म (Last Menstrual Period) के 6 हफ्तों के बाद का होता है। लेकिन, अगर आप प्रेग्नेंसी के संकेत दिखने के बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट कर रही हैं और रिजल्ट नेगेटिव आता है तो यह जरूरी नहीं कि यह रिजल्ट सही हो।
और पढ़ें- मल्टिपल गर्भावस्था के लिए टिप्स जिससे मां-शिशु दोनों रह सकते हैं स्वस्थ
प्रेग्नेंसी वीक 3 में मुझे किन टेस्ट के बारे में पता होना चाहिए?
प्रेग्नेंसी वीक 3 (Pregnancy week 3) के दौरान प्रेग्नेंट होने का पता लगाना थोड़ी जल्दबाजी होगी। लेकिन, आप घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं, मगर हमने जैसा ऊपर बताया कि प्रेग्नेंसी वीक 3 (Pregnancy week 3) के प्रेग्नेंसी टेस्ट में नेगेटिव रिजल्ट आने से यह कंफर्म नहीं होता कि प्रेग्नेंसी वीक 6 में किए गए प्रेग्नेंसी टेस्ट में भी रिजल्ट नेगेटिव आए। घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए आप भारतीय मार्केट में मौजूद किसी प्रेग्नेंसी किट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह टेस्ट आपके यूरीन में मौजूद विशेष तरह के हॉर्मोन की जांच करता है, जो कि प्लेसेंटा रिलीज करता है। यह हॉर्मोन ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन (HCG) कहलाता है। प्रेग्नेंसी टेस्ट स्ट्रिप पर ‘प्लस साइन’ या ‘दो पिंक लाइन्स’ दिखना पोजिटिव रिजल्ट माना जाता है, जो कि कंफर्म करता है कि आपके यूरिन में यह हॉर्मोन उपलब्ध है।
और पढ़ें- बनने वाली हैं ट्विन्स बच्चे की मां तो जान लें ये बातें