- यूट्रस का इंफेक्शन (Uterus infection) या घातक ट्यूमर
- एक से अधिक फीटस (उदाहरण के लिए, ट्विन्स या ट्रिप्लेट्स)
- यूट्रस के नॉन-कैंसरस वाले ट्यूमर (Non-cancerous tumour)
- ओवेरियन कैंसर (Ovarian cancer)
अपेक्षा से कम एचसीजी: एचसीजी के सामान्य स्तर से कम का मतलब हो सकता है:
और पढ़ें: जानें प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में होने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में, जो इबैरेसमेंट का कारण बन सकते हैं
प्रेग्नेंसी ब्लड टेस्ट के रिस्क (Pregnancy blood test risk)
प्रेग्नेंसी ब्लड टेस्ट के रिस्क बहुत कम होते हैं। सुई को इंजेक्ट करते समय मामूली दर्द के अलावा, ज्यादातर लोगों में ब्लड निकालने से कोई अन्य साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। कभी-कभी, कुछ लोगों को इंजेक्शन वाली जगह पर नील (bruising) पड़ सकता है। दुर्लभ मामलों में, कुछ लोगों को ब्लड निकालने से अत्यधिक ब्लीडिंग (excessive bleeding), बेहोशी या इंफेक्शन का अनुभव होता है। अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपको कभी ब्लड निकालने में कोई समस्या हुई है।
ज्यादातर महिलाओं के लिए, यूरिन-बेस्ड, होम प्रेग्नेंसी टेस्ट (home pregnancy test) प्रेग्नेंसी की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त होगा। कभी-कभी, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, विशेष रूप से मेडिकल रूप से कॉम्प्लैक्स कंडिशंस में, प्रेग्नेंसी ब्लड टेस्ट की जरूरत होती है। दोनों टेस्ट सुरक्षित, सरल और प्रभावी हैं जिससे आप जान सकते हैं कि आप गर्भवती हैं या नहीं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
उम्मीद करते हैं कि आपको प्रेग्नेंसी ब्लड टेस्ट से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।