आपने अपने जन्म लेने वाले शिशु के लिए तो कई तरह की तैयारी कर ली है। जैसे शिशु के डायपर से लेकर कपड़ों तक, लेकिन क्या आपने अपनी लिए कोई प्लानिंग की है? अब शायद आपका जवाब हो कि हां हेल्दी डायट फॉलो करना है। ये सच है और ये सही भी है, लेकिन इसके साथ-साथ नई मां को अपने कपड़ों का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए। इसलिए आज इस आर्टिकल में बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर (Best Postpartum Underwear) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहें हैं।
- बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर की लिस्ट में कौन-कौन सी अंडरवियर शामिल है?
- पोस्टपार्टम पैंटी खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें?
चलिए अब पोस्टपार्टम पैंटी (Postpartum panty) से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं।
बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर की लिस्ट में कौन-कौन सी अंडरवियर शामिल है? (List of Best Postpartum Underwear)
बेबी डिलिवरी के पहले से ही बनने वाली नई मां को पोस्टपार्टम अंडरवियर की खरीदारी कर लेनी चाहिए। वैसे अगर आपभी बनने वाली हैं मां, तो पोस्टपार्टम अंडरवियर को लेकर लापरवाही ना बरतें और सही तरह से सोच समझकर पोस्टपार्टम अंडरवियर की शॉपिंग करें। यहां हम आपके साथ कुछ बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर (Best Postpartum Underwear) की जानकारी शेयर करने जा रहें हैं, जिससे आप भी पोस्टपार्टम अंडरवियर की शॉपिंग कर सकें। जैसे :
1. यूनिक्लो वीमेन हाई राइस ब्रीफ्स (UNIQLO WOMEN High Rise Briefs)
सॉफ्ट मटेरियल से तैयार की गई यूनिक्लो वीमेन हाई राइस ब्रीफ्स (UNIQLO WOMEN High Rise Briefs) पोस्टपार्टम अंडरवियर नई मां द्वारा अत्यधिक पसंद की जाती है। यूनिक्लो वीमेन हाई राइस ब्रीफ्स (UNIQLO WOMEN High Rise Briefs) पोस्टपार्टम अंडरवियर काले (Black), नैचुरल (Natural), भूरे (Brown), हरे (Green) एवं पर्पल (Purple) कलर में उपलब्ध है। यूनिक्लो वीमेन हाई राइस ब्रीफ्स (UNIQLO WOMEN High Rise Briefs) की साइज भी एक्स्ट्रा स्मॉल से डबल एक्सएल साइज तक मिल जाती है। यूनिक्लो वीमेन हाई राइस ब्रीफ्स (UNIQLO WOMEN High Rise Briefs) की एक पोस्टपार्टम पैंटी की कीमत 490 रूपए है।
2. एमएंडएस कॉटन मिक्स ब्रीफ (M&S Cotton Mix Brief)
बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर की लिस्ट में एमएंडएस कॉटन मिक्स ब्रीफ (M&S Cotton Mix Brief) नई मां के द्वारा पसंद किया जाता है। कॉटन मटेरियल होने के साथ-साथ इसमें लेस का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इस पोस्टपार्टम पैंटी का लुक और भी बेहतर बनाती है। एमएंडएस कॉटन मिक्स ब्रीफ (M&S Cotton Mix Brief) के एक पैकेट में 5 पैंटी होती और पांचों अलग-अलग रंग में उपलब्ध है। एमएंडएस कॉटन मिक्स ब्रीफ (M&S Cotton Mix Brief) के एक पैकेट की कीमत 1,499 रूपए है।
और पढ़ें : गर्भावस्था के दौरान बेटनेसोल इंजेक्शन क्यों दी जाती है? जानिए इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स
3. एचएंडएम हिप्स्टर ब्रीफ (H&M hipster brief)
बेस्ट पोस्टपार्टम पैंटी (Best Postpartum Underwear) की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है एचएंडएम हिप्स्टर ब्रीफ (H&M hipster brief)। लेडीज के कम्पर्ट को ध्यान में रखते हुए इस पोस्टपार्टम पैंटी को ऑर्गेनिक कॉटन (Organic cotton) से तैयार किया गया है और इसे हिप्स्टर (Hipster) भी बनाया गया है। स्मॉल से एक्सएल एवं काले रंग में उपलब्ध एचएंडएम हिप्स्टर ब्रीफ (H&M hipster brief) की एक पैकेट में 5 पैंटी होती है, जिसकी कीमत 1,299 रूपए है।
4. मॉर्फ मैटरनिटी पोस्ट डिलिवरी पीरियड पैंटी (Morph Maternity Post Delivery Period Panty)
डिलिवरी के तुरंत बाद इस्तेमाल किये जाने वाले अंडरवियर में से एक है मॉर्फ मैटरनिटी पोस्ट डिलिवरी पीरियड पैंटी (Morph Maternity Post Delivery Period Panty)। डिलिवरी के बाद होने वाले हैवी ब्लीडिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी इसी खासियत की वजह से ज्यादातर महिलाएं मॉर्फ मैटरनिटी पोस्ट डिलिवरी पीरियड पैंटी (Morph Maternity Post Delivery Period Panty) को अत्यधिक पसंद करती हैं। मीडियम से ट्रिपल एक्सएल साइज में उपलब्ध होने के साथ-साथ ये कई रंगों में भी उपलब्ध है। मॉर्फ मैटरनिटी पोस्ट डिलिवरी पीरियड पैंटी (Morph Maternity Post Delivery Period Panty) के एक पोस्टपार्टम पैंटी की कीमत 449 रूपए है।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी को एंजॉय करना है, तो खुश रहना भी जरूरी है, जानिए कैसै गर्भावस्था में खुश रहें?
5. जिवामे टमी कंट्रोल मिडवेस्ट हिप्स्टर पैंटी (Zivame Tummy Control Midwaist Hipster Panty)
पोस्ट डिलिवरी पैंटी के विकल्पों में जिवामे टमी कंट्रोल मिडवेस्ट हिप्स्टर पैंटी (Zivame Tummy Control Midwaist Hipster Panty) को भी शामिल किया गया है। इस स्किन फ्रेंडली पैंटी बेहद लाइट वेटेड है और सॉफ्ट है। स्मॉल से एक्सएल साइज में एवलेबल जिवामे टमी कंट्रोल मिडवेस्ट
हिप्स्टर पैंटी (Zivame Tummy Control Midwaist Hipster Panty) डार्क एवं लाइट कलर में उपलब्ध है। जिवामे टमी कंट्रोल मिडवेस्ट
हिप्स्टर पैंटी (Zivame Tummy Control Midwaist Hipster Panty) के एक पैंटी की कीमत 517 रूपए है।
6. वैनहुसेन एंटीबैक्टीरियल हिप्स्टर (Vanheusen ANTIBACTERIAL HIPSTER)
बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर (Best Postpartum Underwear) में वैनहुसेन एंटीबैक्टीरियल हिप्स्टर (Vanheusen ANTIBACTERIAL HIPSTER) पैंटी को भी शामिल किया गया है। सॉफ्ट कॉटन से बनी इस पैंटी को 90 प्रतिशत तक बैक्टीरिया फ्री माना गया है, जो डिलिवरी के बाद इस्तेमाल करने के लिए बेहतर है। मीडियम से ट्रिपल एक्सएल साइज में उपलब्ध वैनहुसेन एंटीबैक्टीरियल हिप्स्टर (Vanheusen ANTIBACTERIAL HIPSTER) अलग-अलग डार्क से लाइट शेड में उपलब्ध है। वैनहुसेन एंटीबैक्टीरियल हिप्स्टर (Vanheusen ANTIBACTERIAL HIPSTER) के एक पैंटी की कीमत 419 रूपए है।
7. नेजो (Nejo)
बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर (Best Postpartum Underwear) की लिस्ट में नेजो (Nejo) पैंटी को भी शामिल किया गया है। इसे कॉटन (Cotton) एवं लाइक्रा (Lycra) मटेरियल से डिजाइन किया गया है। स्मॉल से ट्रिपल एक्सएल साइज में उपलब्ध नेजो पैंटी (Nejo) डार्क पिंक एवं ब्लैक कलर में उपलब्ध है। एक नेजो पैंटी (Nejo Panty) की कीमत 534 रूपए है।
बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर (Best Postpartum Underwear) की लिस्ट में शामिल ये सात डिलिवरी के बाद इस्तेमाल किये जाने वाली पैंटी महिलाओं द्वारा पसंद की जाती है। यहां हमने आपके साथ पोस्टपार्टम पैंटी (Postpartum Panty) की कीमत भी शेयर की है। इनके कीमतों में बदलाव भी देखे जा सकते हैं।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में हार्ट प्रॉब्लम होने पर, हेल्दी डिलिवरी के लिए रखें इन बातों का ध्यान!
पोस्टपार्टम पैंटी खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips to buy Best Postpartum Underwear)
पोस्टपार्टम पैंटी की शॉपिंग के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- पैंटी की फैब्रिक सॉफ्ट (Soft) हो और कॉटन मटेरियल से तैयार की गई हो।
- अपनी साइज के अनुसार ही पोस्टपार्टम अंडरवियर (Postpartum Underwear) लें, क्योंकि बड़ी या छोटी पोस्टपार्टम पैंटी अनकम्पर्टेबल महसूस हो सकती है।
- पैंटी की डिजाइन हाई वेस्ट है या लो वेस्ट।
- कीमतों पर भी ध्यान दें।
इन बातों को ध्यान में रखकर पोस्टपार्टम पैंटी (Postpartum panty) की शॉपिंग करें।
नोट: सिर्फ प्रेग्नेंसी ही नहीं, बल्कि प्रेग्नेंसी के बाद भी शरीर में कई तरह से बदलाव आते हैं। शिशु के जन्म के बाद मां के वजायना में बदलाव आता है और कुछ दिनों तक डिस्चार्ज भी होता रहता है। इसलिए ऐसी स्थिति बेहतर क्वॉलिटी के अंडरवियर का चुनाव करना चाहिए।
और पढ़ें: डिलिवरी के दौरान की जाती है एपिसीओटॉमी की प्रोसेस, क्विज खेलकर आप बढ़ा सकते हैं नॉलेज
इस आर्टिकल में हमने आपके साथ बेस्ट पोस्टपार्टम अंडरवियर (Best Postpartum Underwear) से संबंधित जानकारी शेयर की है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।
प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिला अपना ख्याल तो रखती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के बाद भी गर्भवती महिला को अपने विशेष ख्याल रखना चाहिए। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्पर्ट से जानें न्यू मदर के लिए खास टिप्स यहां।
[embed-health-tool-due-date]