कहते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन मां बनने की उम्र यकीनन होती है, लेकिन इस बात को आंध्र प्रदेश की मंगायम्मा ने झुठला दिया है। गुरुवार को जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद 74 वर्षीय मंगायम्मा सबसे उम्रदराज मां बन गई हैं। मंगायम्मा ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) प्रॉसेस के माध्यम से अहल्या नर्सिंग होम में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
आखिरी पीरियड