न्यू पेरेंटहुड (Parenthood) आइसोलेटिंग हो सकता है, लेकिन सोशल होना मानव जीवन के लिए जरूरी है। ये तो आप जानते ही होंगे जब आप लोगों से अपने मन की बात करते हैं तो बेहतर महसूस करते हैं। अगर ये बातचीत आमने सामने बैठकर हो तो और बेहतर होता है। फिर चाहे वह आपके पार्टनर के साथ डेट हो या किसी क्लोज फ्रेंड के साथ, लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता। ऐसे में आप किसी दोस्त को मैसेज कर सकती हैं या किसी रिश्तेदार से बात कर सकती हैं। अगर नई मां को संतुलन बनाने के लिए जो इमोशनल चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है तो वह इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पेरेंटिंग ग्रुप भी जॉइन कर सकती है।
और पढ़ें: नए पेरेंटिंग टिप्स दे रही हैं नेहा धूपिया, न्यू मॉम्स के आएंगे काम
नई मां के लिए संतुलन बनाना होगा आसान अगर निकाल लें सिर्फ 10 मिनट
जॉब और अपने फेवरेट कामों से दूर रहकर बच्चे की देखभाल में पूरा समय बिताना कभी-कभी बोरिंग और परेशाना करने वाला भी हो सकता है। ऐसे में नई मां के लिए इनर बैलेंस (Inner Balance for New Mom) बनाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए खुद को नरिश करने के लिए जरूरी है कि खुद के लिए सिर्फ 10 मिनट का समय निकाल लिया जाए और अपने पसंद का काम कर लिया जाए। फिर चाहे वह पेंटिंग हो या राइटिंग, फेवरेट म्यूजिक सुनना हो या वीडियो देखना। ये छोटे-छोटे काम आपको खुशी दे सकते हैं।

इनर बैलेंस बनाने के लिए इस फैक्ट को एक्सपेक्ट करना है जरूरी फैक्ट
नई मां के लिए इनर बैलेंस (Inner Balance for New Mom) बनाना आसान तब होगा जब वह इस बात को स्वीकार कर लेगी कि इनर बैलेंस बनाने में समय लगेगा, जिसके लिए प्रयास करने होंगे। अपने लिए और अपनी केयर के प्रति कमिटेड रहना भी बेहद जरूरी होगा। लगातार बेबी की केयर करते हुए, नींद के लिए स्ट्रगल करते हुए आपको यह फील भी हो सकता है कि नई मां के लिए इनर बैलेंस बनाना बेहद मुश्किल है, लेकिन जब आप हर दिन अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं और अपने लिए समय निकालते हैं तो आप अपने बेबी की भी बेहतर तरीके से देखभाल कर सकेंगे।