आप चाहे कितने भी अनुभवी क्यों न हों, लेकिन एक नए बच्चे की जिम्मेदारी का मतलब है आपके जीवन में और रूटीन में बदलाव और हर काम को करने का आपका तरीका बदलना। गर्भावस्था में चाहे दिन उत्साह से भरे होते हैं लेकिन प्रसव के बाद यह समय जिम्मेदारियों को भी अपने साथ ले कर आता है। प्रसव के बाद नई मां को किसी न किसी व्यक्ति की सहायता अवश्य चाहिए होती है, ताकि वो न केवल इस समय पर अपने बच्चे का सही से ख्याल रख सके बल्कि अपनी भी देखभाल कर सके। खासतौर पर जब आपकी सिजेरियन डिलीवरी (Cesarean Delivery) हुई हो या आपमें शिशु के जन्म से जुडी अन्य जटिलताएं हो। ऐसे में पोस्टपार्टम डूला (Postpartum Doula) ऐसा नाम है जो आपको सपोर्ट प्रदान कर के इस मुश्किल समय में भी आपके जीवन को आसान बना सकता है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें