क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा या डिसहाइड्रियॉटिक त्वचा से संबंधित समस्या है। इसमें पैर के तलवों और हाथ की हथेलियों पर छाले निकल जाते हैं। जिसमें खुजली होती है और छालों में फ्लूइड भर जाता है। ये छाले मौसमी एलर्जी के कारण होते हैं और दो से चार हफ्तों में ठीक हो जाते हैं।
यह बहुत सामान्य है। डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा होता है। खुद से इलाज न करें और ज्यादा जानकारी और सही इलाज के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Diarrhea: डायरिया क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा में होने वाले छाले अंगुलियों और हथेलियों के साइड में होते हैं। कभी-कभी पैर के तलवों को भी ये प्रभावित करते हैं। ये छाले पेंसिल के नोक जितने बड़े होते हैं। कुछ मामलों में छोटे छाले आगे चल कर बड़े छाले के रूप में बदल जाते हैं। जिसमें खुजली के सात दर्द भी होता है। तीन हफ्तों में ये छाले सूख जाते हैं और त्वचा से झड़ जाते हैं। लेकिन छाले के आधार पर त्वचा लाल हो जाती है। डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा महीनों या साल में कई बार हो जाते हैं। इसके अलावा डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा के ज्यादा लक्षणों की जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
अगर आप में ऊपर बताए गए लक्षण सामने आ रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाएं। साथ ही डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा से संबंधित किसी भी तरह के सवाल या दुविधा को डॉक्टर से जरूर पूछ लें। क्योंकि हर किसी का शरीर डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा के लिए अलग-अलग रिएक्ट करता है।
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा होने का सटीक कारण क्या है इसकी जानकारी नहीं है। डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा के लिए एक्सपर्ट मानते हैं कि सीजनल एलर्जी जिम्मेदार होती है, जैसे- हे फीवर। डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा में छाले अक्सर बसंत ऋतु में होते हैें।
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा का खतरा निम्नलिखित कारणों से बढ़ सकता है। जैसे-
एक्जिमा और एटॉपिक डर्मेटाइटिस वयस्कों के मुकाबले बच्चों में अधिक सामान्य होता है। करीब 10 से 20 प्रतिशत बच्चे एक्जिमा के किसी न किसी प्रकार से ग्रस्त होते हैं। इसके अलावा आधे से ज्यादा बच्चों में वयस्कों की उम्र तक डर्मेटाइटिस और एक्जिमा बढ़ जाता है।
इसके विपरीत डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा बच्चों से ज्यादा वयस्कों को प्रभावित करता है। यह आमतौर पर अधिक उम्र में होने वाला एक्जिमा है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें: Quiz: खेलें और जानें किन कारणों से बढ़ सकता है पीलिया का खतरा
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा के कई रिस्क फैक्टर हैं, जैसे :
यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
कुछ मामलों में डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा का पता त्वचा को देख कर ही लग जाता है। लेकिन, कुछ अन्य मामलों में डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा का पता लगाने के लिए डॉक्टर कुछ टेस्ट भी कराते हैं। जरूरत पड़ने पर त्वचा की बायोप्सी भी होती है। ताकि किसी भी तरह का फंगल इंफेक्शन का पता लगाया जा सके। अगर डॉक्टर को लगता है कि डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा होने का कारण एलर्जी है तो एलर्जी स्किन टेस्ट कराते हैंं।
डर्मेटोलॉजिस्ट यानी कि त्वचा रोग विशेषज्ञ डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा का निम्न तरीकों से इलाज करते हैं :
कॉर्टिकोस्टेरॉइड क्रीम या मलहम लगा कर डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा का इलाज किया जाता है। जरूरत पड़ने पर डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा के इलाज के लिए कॉर्टिकोस्टेरॉइड का इंजेक्शन और पील्स दी जाती है।
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा के इलाज के लिए अन्य ट्रीटमेंट का प्रयोग किया जाता है।
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा का असर अगर कम है तो आप क्लैरिटिन या बेनाड्रिल की मदद से इस समस्या को कम कर सकते हैं।
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा में खुजली को कम करने के लिए बर्फ से सेकाईं कर सकते हैं। सेकाईं के बाद डॉक्टर मलहम लगाने के लिए कहते हैं। खुजली वाले स्थान पर आप निम्न मॉस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं :
डायट में बदलाव कर के डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा को ठीक किया जा सकता है। आप अपने खाने में विटामिन ए को शामिल कर के डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा का इलाज कर सकते हैं। इसके साथ ही उन फूड्स को न खाएं जिससे आपको एलर्जी होती है, जैसे- निकिल या कोबाल्ट।
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा अगर पैर के तलवों में होते हैं तो आप पैरों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिससे छालों में संक्रमण का जोखिम कम हो जाता है।
इसके अलावा छालों को खुजलाने से बचें। वरना स्क्रैच हो सकते हैं। साथ ही आपको खुजली करने के बाद अपने हाथों को अच्छे से धुल लेना चाहिए।
और पढ़ें – कई तरह की होते हैं त्वचा रोग (Skin disease), जानिए इनके प्रकार
डिसहाइड्रियॉटिक एक्जिमा होने का सटीक कारण नहीं पता है तो रोकथाम ही सबसे बेहतर इलाज है। सबसे मुख्य बात यह है कि आपको अपने त्वचा की अच्छे तरीके से देखभाल करनी चाहिए। जैसे :
इसके अलावा इस संबंध में आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि आपके स्वास्थ्य की स्थिति देख कर ही डॉक्टर आपको उपचार बता सकते हैं। अगर आपको किसी भी तरह की समस्या है या आप किसी तरह के सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Dyshidrotic eczema/https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/dyshidrosis/diagnosis-treatment/drc-20352348/accessed on 05/07/2020
Dyshidrotic eczema: relevance to the immune response in situ/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3364640/accessed on 05/07/2020
Pompholyx (dyshidrotic eczema)/https://www.nidirect.gov.uk/conditions/pompholyx-dyshidrotic-eczema/accessed on 05/07/2020