backup og meta

पेट से लेकर हड्डियों तक के लिए बेहद फायदेमंद है हॉग प्लम (Hog Plum)

पेट से लेकर हड्डियों तक के लिए बेहद फायदेमंद है हॉग प्लम (Hog Plum)

हॉग प्लम (Hog Plum) को भारत में आम्र के नाम से जाना जाता है। इसे जून प्लम, येलो मोम्बिन या मंकी मोम्बिन के नाम से भी अन्य देशों में जाना जाता है। हॉग प्लम हरा, पर्पल, लाल, ऑरेंज और पीले रंग का होता है। हॉग प्लम में विटामिन और पोषक तत्व जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन-बी 1, बी-2, विटामिन-सी, आयरन, सोडियम, विटामिन-के और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। आम्र इम्यून सिस्टम को स्ट्राॅन्ग करने के साथ-साथ इंफेक्शन से भी बचाता है। इसे अन्य फलों की तरह खाया जाता है और इसका जूस भी पिया जाता है। हॉग प्लम को आइसक्रीम, जेम और जेली में भी उपयोग किया जाता है। कई जगहों में हॉग प्लम को अचार और किचन स्पाइस के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।

हॉग प्लम के क्या हैं फायदे ?

1. फायबर

हॉग प्लम डायजेशन को बेहतर रहने में मददगार होता है। इससे पेट से जुड़ी समस्या जैसे ब्लोटिंग या गैस की परेशानी से भी राहत मिल सकती हैं।

2. आयरन

हॉग प्लम में मौजूद आयरन जैसे खनिज तत्व शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को संतुलित रखने में सहायक होते हैं। जिससे शरीर में ऑक्सिजन का सही तरह से संचार होता है। आयरन अत्यधिक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, जो शरीर के लिए आवश्यक है और एनीमिया और ब्लड से जुड़ी दूसरी किसी भी समस्या से लड़ने में सहायक होता है।

3. विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा

हॉग प्लम में मौजूद विटामिन-सी संपूर्ण शरीर के लिए फायदेमंद होता है। इसके नियमित सेवन से दांतों और हड्डियों से जुड़ी परेशानी दूर हो सकती हैं।

4. एंटी-ऑक्सिडेंट

हॉग प्लम में प्रचुर मात्रा में उपस्थित एंटी-ऑक्सिडेंट्स तनाव को कम करने में मदद करते हैं। ये शरीर को इंफेक्शन से भी बचाने और कोलेजन (collagen) के निर्माण में मददगार होता है। इससे स्किन में चमक आने के साथ ही झुर्रियां भी दूर होती हैं।

5. विटामिक-के

हॉग प्लम फैट-फ्री, सोडियम-फ्री, कोलेस्ट्रॉल फ्री फ्रूट (फल) है। इसमें मौजूद विटामिन-के हड्डियों को स्वस्थ रखें और उनके सही विकास में सहायक होता है। हॉग प्लम ब्लड क्लॉट होने से बचाता है।

ये भी पढ़ें: जानिए Vitamin K के स्रोत, फायदे और नुकसान

6. थायमिन (Thiamine)

हॉग प्लम में मौजूद थायमिन पोषक तत्वों में से एक है। इसके सेवन से मांसपेशियां मजबूत होती हैं। शरीर में थायमिन की कमी से मांसपेशियों में कमजोरी जैसे कई लक्षण नजर आ सकते हैं। कभी-कभी भ्रम जैसी स्थिति भी बन जाती है। इस फल के पर्याप्त सेवन से ऐसी बीमारी से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: क्या बढ़ती उम्र में होने वाली ये बीमारी है आम ?

7. डायूरेटिक (Diuretic) और एंटिफेब्रील (Anti-febrile)

हॉग प्लम डायूरेटिक और एंटिफेब्राइल तत्व होते हैं। डायूरेटिक होने की वजह से यूरिन की समस्या से बचाता है। फेब्राइल यानी बुखार और हॉग प्लम बुखार से जुड़ी कई दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है एंटिफेब्राइल के तौर पर। 

नियमित रूप से इसके सेवन के साथ-साथ हॉग प्लम को प्रेग्नेंसी के दौरान भी खाया जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं कि इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स गर्भावस्था के दौरान खाने को लेकर होने वाली क्रेविंग को कम करता है। इसके सेवन से इस समय के दौरान होने वाली कब्ज की समस्या भी दूर हो सकती है।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में सबसे पौष्टिक आहार है ‘साबूदाना’

हालांकि इसके साइड इफेक्ट्स से जुड़ी कोई रिसर्च सामने नहीं आई हैं लेकिन, संतुलित मात्रा में ही इसका सेवन करना लाभदायक हो सकता है। अगर इसके सेवन से कोई परेशानी होती है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: Vitamin B12: विटामिन बी-12 क्या है?

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

About Nutrition Facts and Health Benefits of Hog Plums Accessed on 14/10/2019

Spondias mombin – L Accessed on 14/10/2019

Indian Hog Plum Accessed on 14/10/2019

Spondias mombin Accessed on 14/10/2019

Hog Plum Health Benefits Accessed on 14/10/2019

Medicinal and Economic Value of Spondias mombin Accessed on 14/10/2019

 

Current Version

10/12/2019

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Shruthi Shridhar

Updated by: Suniti Tripathy


संबंधित पोस्ट

Tea for bloating: ब्लोटिंग में चाय का सेवन करें, लेकिन सिर्फ कुछ खास हर्बल टी का सेवन हो सकता है लाभकारी!

बीसीएए के फायदे (BCAA Benefits) जान लें, आ सकते हैं आपके भी काम


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr. Shruthi Shridhar


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/12/2019

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement