परिचय
हेड इंजरी (Head Injury) क्या है?
आपके मस्तिष्क या स्कल पर लगने वाली किसी भी तरह की चोट को हेड इंजरी कहते हैं। यह हल्के निशान से लेकर मस्तिष्क की गहरी चोट तक हो सकती है। सामान्य सिर की चोटों में स्कल फ्रैक्चर और स्कल के घाव शामिल होते हैं। ऐसी चोटों के परिणाम और इलाज बहुत अलग होते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके सिर में लगी चोट कितनी गंभीर है।
सिर की चोटें या तो बंद हो सकती हैं या खुली हो सकती हैं। बंद सिर की चोट ऐसी चोट है जो आपके सिर में घाव नहीं करती है। खुली चोट वो होती हैं जिसमें सिर फट जाता और मस्तिष्क तक को असर करती है।
और पढ़ें: Repetitive motion injuries : रिपिटेटिव मोशन इंजरी क्या है?
दूर से देखने पर यह पता करना कठिन हो सकता है कि सिर की चोट कितनी गंभीर है। कुछ मामूली चोटों से बहुत खून बहता है, जबकि कुछ बड़ी चोटों से बिल्कुल भी नहीं बहता है। सभी सिर की चोटों का गंभीरता से इलाज करना और डॉक्टर द्वारा उनका आंकलन करना जरूरी है।
कितना सामान्य है हेड इंजरी (Head Injury)?
- सिर की चोट किसी को भी लग सकती है। यह एक आम चोट में गिनी जा सकती है।
- किसी दुर्घटना के वक्त सिर पर चोट लगती है।
- सिर की चोट का तुरंत इलाज करवाना जरूरी होता है।
- इस चोट के कई घातक प्रभाव हो सकते हैं।
और पढ़ेंः Cri du chat syndrome : क्री दू शात सिंड्रोम क्या है?
लक्षण
हेड इंजरी के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Head Injury)
मामूली सिर की चोट के सामान्य लक्षण हैं:-
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- जी मिचलाना
- कानों में सीटी की तरह आवाज होना
- बेहोशी होना
- उल्टी
- संतुलन खोना
- आंखों पर ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता
- असामान्य रूप से आंखों का हिलना
- मांसपेशियों पर नियंत्रण न होना
- लगातार या बिगड़ता सिरदर्द
- याददाश्त कमजोर होना
- मूड स्विंग
- कान या नाक से तरल पदार्थ का रिसाव
मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
- दिए गए लक्षणों में से अगर कोई भी नजर आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना
चाहिए।
- हर किसी का शरीर अलग तरह से काम करता है, इसलिए सिर पर चोट लगने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
- कभी भी सिर पर लगी चोट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
और पढ़ेंः एमनियॉटिक फ्लूइड क्या है? गर्भ में पल रहे शिशु के लिए के लिए ये कितना जरूरी है?
कारण
हेड इंजरी के कारण क्या हैं? (Cause of Head Injury)
सामान्य तौर पर, सिर की चोटों को दो श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है। एक किसी दुर्घटना के दौरान सिर में लगी चोट और दूसरी झटकों की वजह से सिर में लगी चोट। हिलने-डुलने से होने वाली हेड इंजरी शिशुओं और छोटे बच्चों में सबसे आम होती है। सिर पर चोट इन वजहों से लग सकती है-
- रोड एक्सीडेंट
- गिरने से
- लड़ाई झगड़ों में लगी चोट
- खेल-संबंधी दुर्घटनाएं
- ज्यादातर मामलों में आपकी आपके मस्तिष्क को गंभीर नुकसान से बचाएगी। हालांकि, सिर में चोट लगने की गंभीर चोटें रीढ़ की चोटों से भी जुड़ी हो सकती हैं।
और पढ़ेंः शिशु की देखभाल करते वक्त इन छोटी-छोटी बातों को न करें इग्नोर
जोखिम
कैसी स्थितियां हेड इंजरी के जोखिम को बढ़ा सकती हैं? (Risk factor of Head Injury)
समय पर इलाज न कराने से सिर की चोट आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ेंः नवजात शिशु के लिए 6 जरूरी हेल्थ चेकअप
उपचार
यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप न समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
हेड इंजरी का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Head Injury)
डॉक्टर सिर की चोट का परीक्षण करने वाले तरीकों में से सबसे पहले ग्लासगो कोमा स्केल (जीसीएस) का इस्तेमाल करते हैं। जीसीएस आपकी मानसिक स्थिति का परीक्षण करता है। जीसीएस स्कोर ज्यादा है तो आपकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
डॉक्टर को आपकी चोट को अच्छी तरह से जांचना होगा। चोट किस तरह लगी, अगर आपको ये पता नहीं है तो डॉक्टर के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है। यदि संभव है, तो आपको अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को लाना चाहिए जिसने दुर्घटना देखी हो।
आपको एक न्यूरोलॉजिकल परीक्षण भी करवाने की जरूरत पड़ सकती है। इसमें आपका डॉक्टर आपकी शरीरिक क्षमता, आंखों की गति और अन्य टेस्ट करेंगे।
सिर की चोटों के इलाज के लिए आमतौर पर इमेजिंग परीक्षण का उपयोग किया जाता है। सीटी स्कैन की सहायता से आपके डॉक्टर को फ्रैक्चर, रक्तस्राव, थक्के, मस्तिष्क की सूजन, और अन्य चोटों का परीक्षण करने में मदद मिलेंगी। सीटी स्कैन तेज और सटीक होता है। आपको एमआरआई स्कैन भी करवाना पड़ सकता है, जो दिमाग को और करीब से दिखाने में मदद करेगा। एक MRI स्कैन आमतौर पर केवल तब ही किया जाएगा जब आप स्थिर स्थिति में होंगे।
हेड इंजरी का इलाज कैसे होता है? (Treatment for Head Injury)
सिर की चोटों का इलाज चोट की गंभीरता पर निर्भर करता है। अक्सर सिर की मामूली चोटों में दर्द के अलावा कोई लक्षण नहीं होता है। इन मामलों में, आपको दर्द के लिए एसिटामिनोफेन (टाइलेनॉल) लेने के लिए कहा जा सकता है। यदि सिर फट गया है तो डॉक्टर टांके लगाकर उसे पट्टी के साथ कवर कर देंगे।
यहां तक कि अगर आपकी चोट मामूली लगती है, तो भी आपको अपना अच्छे से इलाज करवाना चाहिए। सिर पर चोट लगने के बाद सोने नहीं जाना चाहिए। अगर नींद आ जाती है तो हर दो घंटे में जागना चाहिए और किसी भी नए लक्षणों की जांच करनी चाहिए।
यदि आपको कोई नया या बिगड़ता लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर के पास वापस जाना चाहिए।
सिर में गंभीर चोट लगने पर आपको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है।
इलाज
- यदि आपकी चोट के कारण आपके मस्तिष्क में दबाव पड़ता है तो आपको मूत्रवर्धक दिया जा सकता है। मूत्रवर्धक आपको अधिक तरल पदार्थ उत्सर्जित करने का कारण बनता है। यह दबाव को कम कर सकता है।
- यदि आपकी चोट बहुत गंभीर है तो आपको कोमा में डालने के लिए दवा दी जा सकती है। यदि आपकी रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हैं तो कोमा में जाना एक अच्छा उपचार हो सकता है।
- जब आप कोमा में होते हैं, तो आपके मस्तिष्क को उतनी ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आवश्यकता नहीं होती जितनी कि आम इलाज में होती है।
सर्जरी
- आपके मस्तिष्क को और नुकसान से बचाने के लिए आपातकालीन सर्जरी करना आवश्यक हो सकता है।
- पुनर्वास (Rehabilitation)
- यदि आपको मस्तिष्क की गंभीर चोट लगी है, तो आपको इसे ठीक करने के लिए पुनर्वास की सबसे अधिक आवश्यकता होगी। Rehabilitation में उस चीज का इलाज होगा जिसे आप भूल गए हैं।
- जिन लोगों को मस्तिष्क की चोट थी, उन्हें अक्सर बोलने और आत्मविश्वास वापस पाने के लिए सहायता की आवश्यकता होगी।
और पढ़ें : पेरेंट्स की बुरी आदतों का खामियाजा भुगतते हैं बच्चे
घरेलू उपाय
जीवनशैली में होने वाले बदलाव क्या हैं, जो मुझे हेड इंजरी को रोकने में मदद कर सकते हैं?
- वाहन चलाते समय स्पीड का ध्यान रखना चाहिए।
- खेल-कूद के समय भी सावाधानी बरतना जरूरी है।
- सिर की चोट कभी-कभी बाहर से मामूली दिखती है लेकिन अंदर से गहरी हो
सकती है।
- सिर की चोट में कभी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
[embed-health-tool-bmi]