जानिए मूल बातें
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल का उपयोग किसलिए किया जाता है?
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल, पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस, PCOS) के लिए इस्तेमाल होती है। यह पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम के लक्षण जैसे अत्यधिक अनचाहे बाल उगना, मुंहासे और अनियमित पीरियड्स के इलाज में इस्तेमाल होती है।
यह दो हार्मोनल दवाओं का समूह है जिसमें साइप्रोटेरोन, अंडाशय में एंड्रोजन (पुरुष हार्मोन) के अत्याधिक निर्माण को ब्लॉक करने का काम करता है, जिससे अनचाहे बालों का विकास और मुंहासे कम हो जाते हैं। एथिनिल एस्ट्राडियोल रक्त में एंड्रोजन की मात्रा को कम करके साइप्रोटेरोन के प्रभाव को बढ़ाता है। दोनों साथ मे मिलकर पीसीओएस में मासिक धर्म चक्र को भी नियमित करते हैं।
इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें : Clavulanic Acid : क्लैवुलेनिक एसिड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
मैं साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल को कैसे इस्तेमाल करूं?
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल को मेंस्ट्रुअल साईकल शुरू होने के पहले और दूसरे दिन से ही इस्तेमाल करें। इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक ही इस्तेमाल करें। दवा की खुराक आपकी मेडिकल स्थिति और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
ज्यादा फायदे लेने के लिए इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें। याद रखें दवा को डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक रोजाना एक ही समय पर लें। इसकी खुराक को ना तो बढाएं और ना ही निर्धारित समय से ज्यादा समय तक इसका इस्तेमाल करें। इससे दवा के साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ सकता है।
अगर आपकी स्थिति ऐसे ही बनी रहती है या और अधिक खराब स्थिति में पहुंच जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
मैं साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल को कैसे स्टोर करूं?
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां एवं चेतावनी
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
अगर आपको साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल से किसी तरह की एलर्जी है या कोई दूसरे तरह की एलर्जी है तो अपने डॉक्टर को बताएं। इसमें कुछ निष्क्रिय सामग्री हैं जिनसे एलर्जिक रिएक्शन या दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
आप अपने मेडिकल हिस्ट्री के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं खासकर अगर आपको किडनी की समस्या, हार्ट संबंधी समस्या, लिवर की बीमारी, हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज आदि की समस्या है।
अगर आपको ब्लड क्लॉट की समस्या है, मोटापा की समस्या है या अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से बात करें।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा को लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी के समय आप साइप्रोटेरोन+एस्ट्राडियोल का इस्तेमाल करें जब इसकी जरूरत हो। इसके फायदों और नुकसान के बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में प्रवेश करती है या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए ब्रेस्टफीडिंग कराने से पहले डॉक्टर से बात करें।
इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदों और नुकसान को लेकर डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें : ओमेप्राजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
जानिए इसके साइड इफेक्ट
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस दवा के इस्तेमाल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं;
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। इन साइड इफेक्ट्स को लेकर अगर कोई चिंता है तो इस बारे में डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं।
यह भी पढ़ें : Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन सी दवाएं साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल के साथ नहीं ली जा सकती हैं?
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो साइप्रोटेरोन +एथिनिल एस्ट्राडियोल उसके साथ इंटरैक्ट कर सकता है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बन्द करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित दवाओं के साथ इस दवा का इंटरैक्शन हो सकता है; (Add Drug names in English as well)
- एल्कोहॉल
- कार्बामेजापाइन
- फिनोबार्बिटाल
- हाइड्रोकॉर्टिसोन
- प्रेडनीसोलोन
- एंटीकोआगुलेन्ट (Anti-Coagulant)
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेना सुरक्षित है?
यह दवा आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या आपकी स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेने से पहले आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल के इस्तेमाल से आपके स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकता है। इससे साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बढ़ सकता है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
डॉक्टर की सलाह
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल दवा की स्ट्रिप में 21 पिल्स होती है, हर एक पिल्स हफ्ते के किस दिन लेना है यह लिखा हुआ होता है। इस दवा का इस्तेमाल रोजाना एक निश्चित समय पर ही करें।
साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध होता है;
- टैबलेट
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?
इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?
अगर आप साइप्रोटेरोन+एथिनिल एस्ट्राडियोल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
[embed-health-tool-bmi]