इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) नॉन-स्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग (NSAID) और मसल्स रिलैक्सेंट है।
ओटीसी (OTC) या प्रेस्क्रिप्शन ड्रग
इटोवा एमआर टैबलेट (Etova MR Tablet) एक प्रेस्क्रिप्शन मेडिसिन है। इस दवा का उपयोग डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस टैबलेट में मौजूद सक्रिय तत्व एटाडोलैक (Etodolac) है।
विशिष्ट उपयोग
यह एक दर्द निवारक दवा है। इसका इस्तेमाल मांसपेशियों के दर्द और सूजन को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए किया जाता है।
दवा का उपयोग
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
ऑस्टियोअर्थराइटिस (Osteoarthritis)
इस दवा का उपयोग ऑस्टियोअर्थराइटिस की वजह से होने वाले जॉइंट पेन और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है।
रूमेटाइड अर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis)
इस दवा का उपयोग रूमेटाइड अर्थराइटिस के लक्षण जैसे-जोड़ों में सूजन, दर्द और कठोरता आदि के उपचार के लिए किया जाता है।
फंक्शन
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) कैसे काम करती है?
यह दवा शरीर में रासायनिक पदार्थों के प्रोडक्शन को रोकने का काम करती है, जो दर्द और सूजन का कारण बनते हैं।
इस्तेमाल के लिए निर्देश
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा को डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार नियमित अवधि तक लिया जाना चाहिए। पेट से सम्बंधित किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से बचने के लिए इसे भोजन या दूध के साथ लेना चाहिए। साथ ही दवा की डोज को बिना डॉक्टरी सलाह के कम या ज्यादा न करें।
- टैबलेट को बीच से तोड़े, कुचलें या चबाएं नहीं।
- आपको इसे नियमित रूप से अपने डॉक्टर द्वारा सलाह के अनुसार लेना चाहिए।
- इस टैबलेट को एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें, ताकि मेडिसिन से आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) का उपयोग न करें
एलर्जी
इस टैबलेट में मौजूद सक्रिय तत्व एटाडोलैक (Etodolac) के कारण, एलर्जी के रोगियों को यह दवा नहीं दी जाती।
हार्ट सर्जरी
इसके प्रतिकूल प्रभावों को देखते हुए हार्ट सर्जरी से पहले या बाद में पेन रिलीफ के लिए इस दवा का सेवन करने की मनाही है।
गैस्ट्रोइंटेस्टिनल डिसऑर्डर
यह मेडिसिन गैस्ट्रोइंटेस्टिनल ब्लीडिंग डिसऑर्डर या एक्टिव पेप्टिक अल्सर से ग्रस्त लोगों में उपयोग के लिए निर्देशित नहीं की जा सकती।
अस्थमा
अस्थमा पेशेंट्स के लिए इस दवा को प्रिसक्राइब नहीं किया जाता। ऐसी स्थिति में इसके सेवन से रोगी की स्थिति बदतर हो सकती है।
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
स्किन रैश
यह दवा कुछ रोगियों में स्किन एलर्जी का कारण बन सकती है। यदि आपको चकत्ते, बुखार, पित्त या अन्य एलर्जी के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। आपकी स्थिति के आधार पर डोज एडजस्टमेंट या उपयुक्त अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट की आवश्यकता हो सकती है।
बुजुर्ग
अधिक उम्र के वयस्कों में अवांछित दुष्प्रभावों के जोखिम के कारण इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस दवा के साथ ट्रीटमेंट के दौरान किडनी फंक्शन और किसी भी तरह की ब्लीडिंग के लक्षणों की निगरानी आवश्यक है।
गैस्ट्रोइंटेस्टिनल प्रतिकूल प्रभाव
इस दवा के कारण आतों में सूजन, रक्तस्राव, अल्सरेशन आदि की समस्या हो सकती है। डॉक्टर को किसी भी असामान्य लक्षण के बारे में तुरंत बताएं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपकी डोज एडजस्ट कर सकते हैं या फिर अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट सजेस्ट कर सकते हैं।
उच्च रक्तचाप
हालत बिगड़ने के कारण हाई ब्लड प्रेशर वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी से किया जाना चाहिए। इस दवा को लेते समय ब्लड प्रेशर की करीबी निगरानी आवश्यक है।
हाइपरकलेमिया
यह दवा कुछ रोगियों में सीरम पोटैशियम कॉन्सेंट्रेशन बढ़ा सकती है। इस दवा का सेवन करने वाले रोगियों में पोटैशियम लेवल की जांच की आवश्यकता हो सकती है।
ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी
इस दवा के उपयोग से कुछ रोगियों में चक्कर आने की समस्या हो सकती है। यह सलाह दी जाती है कि यदि आपको ऐसा महसूस हो, तो आप वाहन या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाने जैसी एक्टिविटीज से दूर रहें।
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) असुरक्षित हो सकता है। हालांकि इससे जुड़ी ह्यूमन स्टडीज काफी लिमिटेड हैं। लेकिन एनिमल स्टडीज में गर्भ में पल रहे शिशु पर इसका हानिकारक प्रभाव देखा जा चुका है। डॉक्टर आपको आपकी स्थिति के आधार पर इसका सुरक्षित विकल्प सजेस्ट कर सकता है। स्तनपान के दौरान भी इस दवा का उपयोग असुरक्षित है। सीमित मानव डेटा से पता चलता है कि दवा ब्रेस्टमिल्क में पास हो सकती है और बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है।
[mc4wp_form id=’183492″]
साइड इफेक्ट्स
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) के मामूली और गंभीर दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं:
- पेट दर्द
- डायरिया
- धुंधला दिखाई देना
- बुखार या ठंड लगना
- कमजोरी
- त्वचा और लाल चकत्ते
- पेट में अत्यधिक गैस बनना
- छींक आना आदि।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) के साथ रिएक्ट कर सकती हैं?
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) के रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-
- केटरोलैक (Ketorolac)
- प्रेडनिसोलोन (Prednisolone)
- रैमीप्रील (Ramipril)
- वारफरिन (Warfarin)
क्या इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्ट करती है?
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) किस तरह के फूड्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती है? इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-
- थ्रोम्बोसिस (Thrombosis)
- गैस्ट्रोइंटेस्टिनल टॉक्सिसिटी
- फ्लूइड रिटेंशन
- हार्ट डिजीज
- अस्थमा
- इम्पेयर्ड लिवर डिजीज
- इम्पेयर्ड किडनी डिजीज
और पढ़ें : Budesonide : बुडेसोनाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) का डोज अगर मिस हो जाता है, तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन अगर आपकी नेक्स्ट डोज का टाइम हो गया है, तो मिस हुए डोज को छोड़ दें, पर टैबलेट का डबल डोज एक साथ ना लें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
किसी भी दवा का ओवरडोज लेने पर मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करें।
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- रूम टेम्परेचर पर इटोवा 400 टैबलेट (Etova 400 Tablet) को स्टोर करना बेस्ट रहता है। इसे ऐसी जगह स्टोर करें, जहां डायरेक्ट धूप और नमी न हो। सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- टैबलेट की डेट एक्सपायर हो जाने पर इसका सेवन भूलकर भी न करें। दवा को डिस्पोज कर दें। डिस्पोज करने के सही तरीके के बारे में आप फार्मासिस्ट से सलाह ले सकते हैं।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
[embed-health-tool-bmi]