और पढ़ें : Hereditary Haemolytic Anaemia : वंशानुगत हीमोलिटिक एनीमिया क्या है?
भांग के फायदे : योनि का ढीलापन दूर करे
भांग में योनि का ढीलापन दूर करने के गुण पाए जाते हैं। इसके लिए, अच्छी क्वालिटी की भांग को पीसकर छान लीजिए। फिर कपड़े में इसकी पोटली बांधकर योनि पर रख लीजिए। इससे ढीली योनि पहले जैसे ही हो जाती है।
भांग के फायदे : मांसपेशियों के दर्द से राहत दिलाए
भाग में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो मांसपेशियों में दर्द होने की वजह से सूजन को कम कर सकते हैं। इसलिए, अगर आपके बॉडी के किसी भी हिस्से में दर्द हो रहा हो और आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आपको आराम मिल सकता है।
भांग के फायदे : मिर्गी के दौरे में राहत
इस में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो मिर्गी के अटैक को टाल सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कैनाबिडिओल कंपाउंड इंसान को शांति का अहसास देने वाले मस्तिष्क के हिस्से की कोशिकाओं को जोड़ते हैं। इसलिए, अगर किसी को मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो आप थोड़ी-सी मात्रा में भांग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें : इन घरेलू उपायों से करें प्रेग्नेंसी में होने वाले एनीमिया का इलाज
भांग के फायदे : इम्यून सिस्टम को मजबूती दे
उम्र के साथ-साथ हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है, जिससे हमें बहुत तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं। ऐसे में, आप सीमित मात्रा में भांग का सेवन करेंगे, तो इम्यून सिस्टम मजबूत होने में मदद मिलती है।