और पढ़ें: बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है सही पोषण, जानिए 6 साल के बच्चों का फूड चार्ट
खाने से आयरन का अवशोषण: शामिल करें ये फूड्स
अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि खाने में ऐसे क्या फूड्स शामिल किए जाए, जो आयरन का अवशोषण बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, तो यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
करें विटामिन सी से भरपूर फूड्स को शामिल
अगर आप चाहते हैं कि आपके खाने में आयरन का अवशोषण तेजी से हो, तो इसके लिए आपको खाने में विटामिन सी से भरपूर फूड्स को शामिल करना होगा। विटामिन सी से भरपूर फूड्स में आप खट्टे फलों, पत्तेदार सब्जियों जैसे कि शिमला मिर्च, स्ट्रॉबेरी, मेलन आदि को शामिल कर सकते हैं। खाने के साथ विटामिन-सी लेने से आयरन का अवशोषण 67% है। यानी कि अगर आप आयरन की पर्याप्त मात्रा ले रहे हैं, तो आपको साथ में ही विटामिन सी वाले फूड्स को भी खाने में शामिल करना चाहिए। जब आप हाय आयरन वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हों, तो खट्टे का रस पीने या विटामिन सी से भरपूर अन्य खाद्य पदार्थ खाने से आपके शरीर का अवशोषण बढ़ सकता है।
और पढ़ें: छोटे बच्चों के लिए 9 बेस्ट ब्रेकफास्ट सीरियल्स, पोषण की कमी को करेंगे पूरा
विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन फूड्स को करें शामिल
आयरन के अवशोषण के लिए आपको विटामिन सी के साथ विटामिन ए युक्त फूड्स को भी शामिल करना होगा। विटामिन ए हेल्दी विजन के साथ ही वह बोंस ग्रोथ और इम्यून सिस्टम को हेल्दी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं बीटा-कैरोटिन (beta-carotene) फ्रूट में पाया जाने वाला एक पिगमेंट है, जोकि विटामिन ए में बदल जाता है। बीटा-कैरोटिन (beta-carotene) और विटामिन ए के अच्छे सोर्स में गाजर, शकरकंद, पालक, लाल मिर्च, खरबूजा, खुबानी, संतरा, आडू आदि शामिल है।
और पढ़ें: क्या आप जानते हैं पर्याप्त पोषण की कमी से होता है मेरास्मस रोग?
आपको यह तो पता चल गया कि कौन से फूड्स आयरन के अवशोषण को बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी फूड्स होते हैं, जो आयरन के अवशोषण में समस्या पैदा कर सकते हैं। आपको ऐसे फूड्स से दूरी बनानी चाहिए या उन्हें कम मात्रा में लेना चाहिए। आपको खाने में फाइटेड युक्त फूड्स जैसे कि फलियां, नट्स, व्होल ग्रेन (whole grains) आदि में पाया जाता है। यह आयरन के अवशोषण को कम कर देता है। बेहतर होगा कि आप इनकी कम मात्रा लें। यह बात भी सामने आई है कि डेयरी प्रोडक्ट और कैलशियम सप्लीमेंट्स में आयरन के अवशोषण को कुछ हद तक कम कर देते हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप खाने में कैल्शियम को शामिल ना करें। बल्कि इसकी मात्रा कुछ कम कर दें। आपको पॉलीफेनोल्स पौधों के खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से दूरी बनानी चाहिए। ऐसे में कॉफी और चाय दोनों की कम मात्रा शामिल करनी चाहिए।
इस आर्टिकल में हमने आपको खाने से आयरन का अवशोषण (Absorption of Iron From Foods) के बारे में अहम जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको हेल्दी डायट टिप्स के संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हैलो हेल्थ की वेबसाइट में आपको अधिक जानकारी मिल जाएगी।