backup og meta

Phlebitis : फिलीबाइटिस क्या है?

Phlebitis : फिलीबाइटिस क्या है?

परिचय

फिलीबाइटिस (Phlebitis) क्या है?

नसों में सूजन होने की स्थिति को फिलीबाइटिस (Phlebitis) कहा जाता है। इस स्थिति के होने पर नसों में खून के थक्के बन जाते हैं, जिसे थ्रोम्बोफ्लिबिटिस के तौर पर जाना जाता है। फिलीबाइटिस त्वचा की सतह में, गहराई से त्वचा के नीचे के ऊतकों में हो सकता है। आमतौर पर, यह हाथ, पैर और गर्दन की नसों को प्रभावित करती हैं। इसके कारण नसों में खून (Blood) का प्रवाह प्रभावित हो जाता है।

थ्रोम्बोफ्लिबिटिस (Thrombophlebitis) दो तरह की होती है। पहला सुपरफिशियल दूसरा डीप। त्वचा की सतह के पसा एक नस की सूजन को सुपफिशियल थ्रोम्बोफ्लिबिटिस कहते हैं। इस प्रकार के थ्रोम्बोफ्लिबिटिस के इलाज की जरूरत हो सकती है, लेकिन आमतौर पर इसे गंभीर रूप से लिया जाता है। सुपरफिशियल थ्रोम्बोफ्लिबिटिस रक्त के थक्के या जलन पैदा करने वाली किसी चीज के कारण हो सकता है। डीप थ्रोम्बोफ्लिबिटिस से तात्पर्य है नस के गहराई में सूजन होना। आमतौर पर यह समस्या टांगों में होती है। इसके बहुत गंभीर, जानलेवा परिणाम हो सकते हैं। इसके लक्षण नजर आते ही बिना देरी करें डॉक्टर से कंसल्ट करने की जरूरत होती है।

कितना सामान्य है फिलीबाइटिस (Phlebitis)?

फिलीबाइटिस की समस्या बहुत ही सामान्य होती है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने चिकित्सक से चर्चा करें।

और पढ़ें : Hydrocephalus : हाइड्रोसेफलस क्या है?

लक्षण

फिलीबाइटिस के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Phlebitis)

फिलीबाइटिस के लक्षणों में शामिल हो सकते हैंः

  • दर्द होना (Pain in the affected area)
  • त्वचा के नीचे सख्त गांठ बनना (Hardening lump under the skin)
  • त्वचा में लालिमा होना (Redness)
  • सूजन आना (Swelling)
  • हल्का बुखार होना (Light fever)
  • थ्रोम्बोफ्लिबिटिस की साइड में मवाद होना या तेज बुखार होना (Thrombophlebitis side pus or high fever)

[mc4wp_form id=’183492″]

  •  संक्रमण होना (Infection)
  • नसों में बहुत ज्यादा उभार आना (Feeling of increased warmth in the area of the clot)
  • चलने में परेशानी होना (Having trouble in walking)

इसके सभी लक्षण ऊपर नहीं बताएं गए हैं। अगर इससे जुड़े किसी भी संभावित लक्षणों के बारे में आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।

मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरह के लक्षण आपमें या आपके किसी करीबी में दिखाई देते हैं या इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। हर किसी का शरीर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया करता है।

और पढ़ें : Tourette Syndrome : टूरेट सिंड्रोम क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

कारण

फिलीबाइटिस के क्या कारण हैं? (Causes of Phlebitis)

फिलीबाइटिस होने के कई कारण हो सकते हैं। इसके कुछ सामान्य कारणों में शामिल हो सकते हैंः

  • नसों में किसी तरह की चोट लगना
  • लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहना, जैसे, बहुत देर तक कर गाड़ी चलाना या प्लेन में यात्रा करना
  • नसों में कैथेटर (iv) का इस्तेमाल किया गया हो
  • सर्जरी के बाद की अवधि (पोस्ट-ऑपरेटिव अवधि) के दौरान
  • लंबे समय तक कोई भी शारीरिक गति नहीं करना, जैसे, लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना या बिस्तर पर रहने वाले मरीज
  • लिम्फ नोड्स (Lymph nodes) को हटाने के कारण सामान्य नसों की प्रणाली से तरल पदार्थ बहना
  • नशीली दवाओं का उपयोग करना
  • जलने वाले रोगी

और पढ़ें: Anemia, iron deficiency : आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया क्या है?

जोखिम

कैसी स्थितियां फिलीबाइटिस के जोखिम को बढ़ा सकती हैं? (Who is at risk of Phlebitis?)

ऐसी कई स्थितियां हैं जो फिलीबाइटिस के जोखिम को बढ़ा सकती हैं, जैसेः

  • लंबे समय तक कोई शारीरिक गतिविधि न करना
  • बिस्तर पर या कई घंटों तक बैठे रहना
  • बहुत देर तक कार चलाना या हवाई जहाज में सफर करना
  • सुस्त रहना या कोई भी व्यायाम (Workout) न करना
  • मोटापा
  • धूम्रपान (Smoking) करना
  • कैंसर या खून के थक्के बनने जैसी स्वास्थ्य समस्याएं
  • हाथ या पैर में किसी तरह का चोट लगना
  • हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी या बर्थ कंट्रोल पिल्स (Birth control pills) का इस्तेमाल करना
  • प्रेग्नेंसी
  • फूली हुई नसें

फिलीबाइटिस (Phlebitis) से बचाव के लिए क्या करें?

यदि आपको डीवीटी के होने की संभावना हो तो आप निम्न उपायों को अपनाकर ब्लड क्लॉट के बनने की संभावना को कम कर सकते हैं:

  • अपने जोखिम कारकों को लेकर अपने चिकित्सक से सर्जिकल प्रक्रिया से पहले चर्चा करना
  • सर्जरी के बाद जितना जल्दी हो सके उठना और चलना
  • कॉम्प्रेशन सॉक्स पहनें
  • यात्रा करते वक्त पैरों को फैलाएं और खूब पानी पिएं
  • अपने चिकित्सक द्वारा निर्देश के अनुसार दवाएं लें, जिसमें खून को पतला करने की दवा शामिल हो सकती है

और पढ़ें : G6PD Deficiency : जी6पीडी डिफिसिएंसी या ग्लूकोस-6-फॉस्फेट डीहाड्रोजिनेस क्या है?

उपचार

यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के तौर पर ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।

फिलीबाइटिस का निदान कैसे किया जाता है? (How to diagnose Phlebitis?)

डॉक्टर आपकी स्थिति की पहचान करने के लिए आपके लक्षणों और आपके स्वास्थ्य स्थिति के बारे में आपसे जानकारी लेंगे।

शरीर में खून के थक्कों की जांच करने के लिए डी-डिमर (D-dimer) टेस्ट किया जा सकता है। यह एक तरह का ब्लड टेस्ट (Blood test) होता है। अगर ब्लड टेस्ट का परिणाम निगेटिव होगा, तो आपको कोई भी जोखिम नहीं होगा। यानी आपकी नसों में खून के थक्के नहीं हैं।

इसके अलावा डॉक्टर आपका अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) भी कर सकते हैं। अल्ट्रासाउंड खून के प्रवाह में किसी भी तरह के खून के थक्के या ब्लॉकेज की जांच करता है, खासकर खून के थक्के बहुत बड़े और पैर के ऊपरी हिस्से में हों। हाथ से इस्तेमाल किए जाने वाले एक छोटे से औजार से आपकी त्वचा पर दबाव बनाया जाएगा, जो इसकी जांच करेंगे की कौन सी नस में खून के थक्के ब्लॉक हो रहे हैं। शरीर में एक छेद या चीरे के माध्यम से इसका इस्तेमाल किया जाता है, जो दर्द रहित टेस्ट होता है।

कभी-कभार अगर खून के थक्के बहुत छोटे हैं या नसों से अधिक दूर हैं, तो इनकी पहचान करने के लिए वेनोग्राम (venogram) की जरूरत हो सकती है। यह एक इंवेसिव प्रक्रिया है। इसमें पैर की नसों में एक्स-रे डाई या कंट्रास्ट मटीरियल को इंजेक्ट किया जाता है।

और पढ़ें: Scurvy : स्कर्वी रोग क्या है?

फिलीबाइटिस का इलाज कैसे होता है? (How to treat Phlebitis?)

फिलीबाइटिस का इलाज करने के कोई भी विशेष दवा या उपचार नहीं है। इसके सूजन आमतौर पर कुछ हफ्ते के बाद कम हो जाते हैं, लेकिन त्वचा के पैच पर गांठ रह सकते जो कई महीनों तक बने रह सकते हैं। फिलीबाइटिस (Phlebitis) का इलाज उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। वार्म कम्प्रेशर या आईवी कैथिटर (IV Catheter) के जरिए भी इलाज किया जाता है। फिलीबाइटिस को ठीक करने के लिए एंटीकॉग्यूलेंट्स दवाएं दी जाती है, जिससे खून का थक्का बनने से रोक जाता है। वहीं, इंफेक्शन वाली स्थिति में मरीज को एंटीबायोटिक (Antibiotics) भी दिया जाता है। 

अगर फिलीबाइटिस काफी ज्यादा हो गया है तो इससे हाथों या पैरों से ब्लड (Blood) वापस लौट आता है। ऐसे में एक सर्जरी की जरूरत पड़ती है, जिसे थ्रॉम्बेक्टमी कहते हैं। इस प्रक्रिया में सर्जन एक वायर और कैथिटर को प्रभावित नसों में डालते हैं, जिससे जमे हुए खून के थक्के को दवाओं के द्वारा डिसॉल्व किया जाता है। 

घरेलू उपाय

जीवनशैली में होने वाले बदलाव क्या हैं, जो मुझे फिलीबाइटिस (Phlebitis) को रोकने में मदद कर सकते हैं?

निम्नलिखित जीवनशैली में बदलाव लाने और घरेलू उपायों से आप फिलीबाइटिस के खतरे को कम कर सकते हैंः

  • दैनिक रूप से पैरों की गतिविधियां करते रहें, हो सके को पैरों की एक्सरसाइज (Workout) भी करें, लेकिन पैरों की एक्सरसाइज आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। 
  • कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स पहनें। 
  • खून के स्वस्थ प्रवाह के लिए शरीर को एक्टिव बनाएं रखें। 
  • पैरों में दर्द (Leg pain) से राहत पाने के लिए बर्फ की पट्टी का इस्तेमाल करें। 
  • दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल करें। 
  • प्रभावित त्वचा पर एंटी इंफ्लामेट्री क्रीम (Anti inflammatory) या जेल का इस्तेमाल करें।

उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में फिली बाइटिस से जुड़ी जानकारी देने की कोशिश की गई है। यदि आप इससे जुड़ी अन्य कोई जानकारी पाना चाहते हैं या अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।

स्वस्थ रहने के लिए अपने दिनचर्या में योग को शामिल करने से लाभ मिल सकता है। इसलिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Incidence of phlebitis associated with the use of peripheral IV catheter and following catheter removal.
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4990043/. Accessed August 21, 2020

Phlebitis (superficial thrombophlebitis): https://www.nhs.uk/conditions/phlebitis/ Accessed August 21, 2020

Superficial Thrombophlebitis: https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/17523-superficial-thrombophlebitis Accessed August 21, 2020

PHLEBITIS: SYMPTOMS & SIGNS: https://www.rxlist.com/phlebitis_symptoms_and_signs/symptoms.htm Accessed August 21, 2020

Phlebitis: https://www.texasheart.org/heart-health/heart-information-center/topics/phlebitis/ Accessed August 21, 2020

Thrombophlebitis: https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/thrombophlebitis/symptoms-causes/syc-20354607 Accessed August 21, 2020

Current Version

30/04/2021

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Chest Pain: सीने में दर्द क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

Constipation: कब्ज (कॉन्स्टिपेशन) क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/04/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement