एंडोस्कोपिक म्यूकोसल रिसेक्शन (Endoscopic mucosal resection) किसे कहा जाता है?
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि एंडोस्कोपिक म्यूकोसल रिसेक्शन यानी इएमआर (EMR) एक मिनिमल इनवेसिव प्रोसीजर है, जिसके माध्यम से रोगी के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट से जख्म (lesion) को बिना एक्चुअल ऑर्गन को रिमूव किए बिना निकाला जाता है। इससे रोगी को अपने जीवन की गुणवत्ता को मेंटेन रखने में मदद मिलती है। अगर बात की जाए गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट की, तो यह वो पैसेजवे है जिसके माध्यम से फूड मुंह से एनस तक ट्रेवल करता है। इस ट्रैक्ट में अन्नप्रणाली, पेट, स्मॉल बॉवेल और कोलन शामिल है।
अन्नप्रणाली और गेस्ट्रिक कैंसरस वो कंडिशंस हैं जिसमें कैंसरस ट्यूमर अन्नप्रणाली या पेट की कोशिकाओं में परिवर्तन (डिसप्लासिया) की एक सीरीज के माध्यम से विकसित होते हैं। इनके उपचार में एंडोस्कोपिक म्यूकोसल रिसेक्शन (Endoscopic mucosal resection) यानी इएमआर (EMR), एंडोस्कोपिक सबम्यूकोसल डिसेक्शन (Endoscopic submucosal dissection), कीमोथेरेपी (Chemotherapy), कॉम्बिनेशन थेरेपी (Combination therapy) आदि शामिल है। अब जाते हैं कि एंडोस्कोपिक म्यूकोसल रिसेक्शन (Endoscopic mucosal resection) का इस्तेमाल अन्नप्रणाली और गैस्ट्रिक कैंसर के उपचार में कैसे इस्तेमाल किया जाता है?
और पढ़ें: लिपोमा (lipoma) क्या हो सकता है कैंसर की निशानी, जानिए इसके बारे में खास जानकारी!
एंडोस्कोपिक म्यूकोसल रिसेक्शन (Endoscopic mucosal resection) का प्रयोग कैसे किया जाता है?
एंडोस्कोपिक म्यूकोसल रिसेक्शन (Endoscopic mucosal resection) प्रोसीजर को एंडोस्कोप के साथ किया जाता है, जो एक लॉन्ग, थिन, फ्लेक्सिबल इंस्ट्रूमेंट है जिसका डायमीटर लगभग आधा इंच होता है। इस एंडोस्कोप को रोगी के मुंह के माध्यम से पास किया जाता है। एंडोस्कोप के माध्यम से, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के लुमेन (Lumen) यानी खोखले स्थान में घाव को लिफ्ट करने के लिए उपकरणों का उपयोग किया जाता है, जिसमें घाव के नीचे तरल पदार्थ इंजेक्ट करने जैसी तकनीकें इस्तेमाल होती हैं। इसके बाद इन जख्म को कट कर दिया जाता है।