फंक्शन
बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosules z capsule) कैसे काम करता है?
बीकासूल जेड कैप्सूल एक समायोजित दवा है। इसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स (विटामिन बी 12, बी 1, बी 2, बी 6, बी 3 और फोलिक एसिड+ विटामिन सी+ कैल्शियम पैंटोथेनेट + एलिमेंटल जिंक का समायोजन होता है। यह एक मल्टीविटामिन कैप्सूल है। इसका उपयोग गले में खराश और मुंह के छालों को ठीक करने और समय से पहले सफेद बाल होने को रोकने के लिए किया जाता है। इसके अलावा भी यह अन्य कई कारणों से उपयोग किया जाता है। जो इस प्रकार से हैं:
- मांसपेशियों में ऐंठन
- उच्च कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड
- मुंह के छाले
- दिल की बीमारी
- मधुमेह
- बाल झड़ना
- कमजोर नाखून
- मुंहासे
- गठिया
- एनीस्थिसिया विकार
- विटामिन बी की कमी
इसमें मौजूद सभी उत्पाद अलग-अलग रूप से कार्य करते हैं। बीकासूल जेड में मौजूद तत्वों के कार्य इस प्रकार होते हैं।
- विटामिन बी 1 मेटाबॉलिज्म में एक आवश्यक सह-एंजाइम है जो तंत्रिका अंत की गतिविधि में सुधार करता है।
- विटामिन बी 2 ऊर्जा उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण कुछ सह-एंजाइमों के कार्य में एक आवश्यक घटक है। जो आपकी स्वस्थ त्वचा को बनाए रखने में मदद करता है।
- विटामिन बी 3 ऊर्जा के उत्पादन और फैटी एसिड, कोलेस्ट्रॉल और स्टेरॉयड के संश्लेषण में शामिल है।
- विटामिन बी 5 ऊर्जा उत्पादन के लिए आवश्यक है और फैटी एसिड चयापचय और घाव भरने में मददगार है।
और पढ़ें :Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
- विटामिन बी 6 अमीनो एसिड, प्रोटीन और ग्लाइकोजन के मेटाबॉलिज्म में शामिल कुछ महत्वपूर्ण सह-एंजाइमों के निर्माण में भाग लेता है।
- विटामिन बी 7 आपके स्वस्थ बालों, नाखूनों और त्वचा के लिए आवश्यक है।
- एरिथ्रोपोएसिस के लिए विटामिन बी 9 और विटामिन बी 12 आवश्यक हैं।
- विटामिन सी प्रतिरक्षा को बनाए रखने में मदद करता है। यह हड्डियों और दांतों में आयरन को बढ़ावा देता है।
- जिंक हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। यह सामान्य वृद्धि, घाव भरने, यौन परिपक्वता और इंसुलिन को छोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosules z capsule) का सामान्य डोज क्या है?
बीकासूल जेड कैप्सूल के उपयोग को लेकर यह सलाह दी जाती है कि दवा का सेवन हमेशा चिकित्सक से उचित परामर्श के बाद किया जाना चाहिए। बीकासूल जेड की खुराक आपकी बीमारी पर निर्भर करती है। आपकी स्थिति के आधार पर इसका डोज तय किया जाता है।
[mc4wp_form id=’183492″]
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
इस दवा का ओवरडोज आमतौर पर जोखिम भरा नहीं होता है, क्योंकि इसमें केवल नैचुरल सप्लीमेंट मौजूद होते हैं। जो शरीर के बेहतर कार्य करने में मदद करते हैं। हालांकि, किसी को भी ओवरडोज या लंबे समय तक दवा का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे कई प्रकार की समस्या पैदा होने की संभावना रहती है।
और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosule z capsule) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
बीकासूल जेड कैप्सूल का सेवन भूलने पर खुराक की याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।
उपयोग
मुझे बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosules z capsule) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा को मौखिक रूप से लिया जाता है। इसे पानी के साथ सीधे निगल लें।
- बीकासूल जेड कैप्सूल को भोजन के साथ या इसके बिना लिया जा सकता है, सेकिन संतुलित स्वास्थ्य आहार के साथ लेने पर बहुत अच्छे परिणाम दिखाई देते हैं।
- इस दवा के बेहतर प्रभाव के लिए इसको प्रतिदिन एक ही समय पर लिया जाना चाहिए।
- इस दवा के उपयोग के साथ आपको अधिक पानी मात्रा में पानी के सेवन करना चाहिए।
- दवा को अधिक देर तक खोलकर रखने के बाद न खाएं।
- डॉक्टर से पूछे कि इस दवा का सेवन आपको कब तक करना है।
- अपनी इच्छा से इस दवा के डोज में किसी प्रकार का परिवर्तन न करें।
- इसके साथ विटामिन बी से भरपूर भोजन करना हमेशा उचित होता है।
और पढ़ें: Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
- यदि दवा के सेवन से आपको किसी प्रकार की समस्या महसूस होती है, तो इसका सेवन करना बंद कर दें।
- यह दवा केवल आपके लिए है। दूसरों के साथ इस दवा को शेयर नहीं करना चाहिए।
- भले ही आप बेहतर महसूस करने लगे, लेकिन डॉक्टर के कहे अनुसार दवा का कोर्स पूरा करना चाहिए।
साइड इफेक्ट्स
बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosules z capsule) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
बीकासूल जेड कैप्सूल के प्रयोग से कभी-कभी बहुत ही मामूली दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जो इस प्रकार हैं:
- सूजन
- कब्ज
- दस्त
- छाती में दर्द
- गैस
- चिड़चिड़ापन
- पेट में जलन
- खुजली
- जी मिचलाना
- मुंह में सूखापन
- अल्सर
- एलर्जी की समस्या
- त्वचा के लाल चकत्ते
- होंठ और जीभ की सूजन
- सिर दर्द
हालांकि कुछ लक्षण सामान्य हो सकते हैं, तो कुछ दुर्लभ। इनमें से ज्यादातर लक्षणों के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। ये स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। यदि आप अपने लक्षणों को लेकर चिंतित हैं, तो कृपया तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें: Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनी
बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosules z capsule) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- दवा खरीदने से पहले हमेशा पैकेज पर या फार्मासिस्ट के साथ एक्सपायरी की जांच करें।
- बीकोसूल जेड कैप्सूल के उपयोग के बारे में सबसे महत्वपूर्ण चेतावनी यह है कि दवा का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह के अनुसार किया जाना चाहिए।
- यदि आपको किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो इस दवा के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं।
- डायबिटीज के रोगियों के बीकासूल जेड का उपयोग करने से यूरिन में ग्लूकोज लेवल का गलत परिणाम हो सकता है।
- यदि आाप मधुमेह, लिवर, किडनी, एनीमिया, विटामिन बी 12 की कमी से ग्रसित हैं तो इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
- किसी दोस्त या परिवार की सलाह पर सप्लिमेंट न लें। न ही स्वंय इस दवा को किसी ऐसे व्यक्ति को दें जिसे आपको लगता है कि इसके लक्षण समान हैं। उसे चिकित्सक सलाह लेने की सलाह दें।
- दवा को स्टोर कैसे करना है, इस बारे में आप दवा लेते समय स्टोर पर भी पूछ सकते हैं।
- इस कैप्सूल को गीले हाथों से कभी भी न पकड़ें।
- यदि आप शराब का सेवन करते हैं, तो इस दवा के उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से यह पूछे, क्या आप दवा का उपयोग के साथ शराब का सेवन कर सकते हैं।
- पीरियड्स में इसके उपयोग को लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह लें।
- यदि आप पहले ही किसी प्रकार की दवा, हर्बल दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसके उपयोग से पहले अपने डॉक्टर को अपनी दवाओं के बारे में सूचित करें।
और पढ़ें Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosules z capsule) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
बीकासूल जेड के साथ प्रयोग करने पर कई दवाएं हानिकारक साबित हो सकती हैं। यही वजह है कि रोगियों को इनके इस्तेमाल को लेकर सावधान रहना चाहिए।
- मधुमेह के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं (drugs used for diabetes)
- आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड (Arsenic trioxide)
- एमिनोफिलिन (aminophylline)
- एलोप्यूरिनॉल (Allopurinol)
क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosules z capsule) को लेना सुरक्षित है?
इस दवा का उपयोग आप गर्भावस्था के दौरान कर सकते हैं, लेकिन इसके उपयोग से पहले अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से संंपर्क करें। उनसे इसके लाभ और जोखिम के बारे में चर्चा कर लेना चाहिए। इसी प्रकार स्तनपान कराने वाली महिलाओं में भी इसका प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेना चाहिए। यदि बहुत आवश्यक हो तो अपने चिकित्सक से सलाह करके इसका उपयोग किया जा सकता है।
और पढ़ें: Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज
मैं बीकासूल जेड कैप्सूल (Becosules z capsule) को कैसे स्टोर करूं?
बीकासूल जेड को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। इसको 15 और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच कमरे के तापमान पर स्टोर करना सही होता है। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए। इसको बहुत अधिक ठंडी या बहुत गर्म जगह पर इसको नहीं रखना चाहिए। एक्सपायर होने के बाद इस दवा को टॉयलेट में फ्लश न करें। डिस्पोज करने के संबंध में डॉक्टर या फर्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
बीकासूल जेड (Becosules z) किस रूप में उपलब्ध है?
बीकासूल जेड कैप्सूल के रूप में ही उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
[embed-health-tool-bmi]