backup og meta

Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Sildenafil : सिल्डेनाफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सिल्डेनाफिल का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन – ईडी के इलाज के लिए सिल्डेनाफिल अन्य ब्रांड और अन्य स्ट्रेंथ में भी मौजूद है। सिल्डेनाफिल पेनिस में ब्लड फ्लो को बढ़ाती है जिससे पेनिस कुछ देर तक एक्साइटेड रहता है।

साथ ही सिल्डेनाफिल का इस्तेमाल फेफड़ों (पल्मोनरी हाइपरटेंशन) में हाई ब्लड प्रेशर का इलाज करने के लिए किया जाता है। ये फेफड़ों में रक्त वाहिकाओं को खोलता है और उन्हें रिलेक्स करता है जिससे रक्त का प्रवाह आसानी से हो सके। फेफड़ों में उच्च रक्तचाप कम होने से आपके दिल और फेफड़े बेहतर तरीके से काम कर पाते हैं और व्यायाम करने की आपकी क्षमता में सुधार होता है। ये दवा बच्चों को देने की सलाह नहीं दी जाती। इस दवा के जोखिम और फायदों के बारे में डॉक्टर से बात करें। 

अन्य उपयोग – इस सेक्शन में बताए गए दवा के उपयोग, प्रोफेशनल डॉक्टर द्वारा आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त नहीं हैं। फिर भी कई डॉक्टर इसके उपयोग की सलाह देते हैं। डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस ड्रग का इस्तेमाल करें। इस दवा को अन्य उत्पाद में न लें जिसमें सिल्डेनाफिल मौजूद हो। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन – ईडी या पल्मोनरी हाइपरटेंशन के लिए समान दवाओं के रूप में न लें (जैसे टाडालाफिल, वर्डेनफिल)।

मैं सिल्डेनाफिल को कैसे इस्तेमाल करूं?

दवा के पैकेट में मौजूद पीआईएल को ध्यान से पढ़ें। अगर आपको किसी भी तरह का सवाल है तो डॉक्टर या फार्मासिस्ट से एक बार बात करें। फेफड़ों में हाई ब्लड प्रेशर का इलाज करने के लिए, डॉक्टर की सलाह से इस दवा को खाने के साथ या खाने से पहले खाएं। आमतौर पर प्रतिदिन तीन बार (हर चार से छः से घंटे के अंतराल पर) ये खुराक आपकी चिकित्सकीय स्थिति, इलाज के प्रति प्रतिक्रिया और अन्य दवाएं जो आप ले रहे हैं उस पर आधारित है। ध्यान रहे जिस भी प्रकार के उत्पाद का आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसके बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं (जैसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह से दी गयी दवा या, बिना पर्चे की दवा और हर्बल उत्पाद)।

इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज में सिल्डेनाफिल को मुंह से डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार लें। सिल्डेनाफिल का इस्तेमाल सेक्स से आधे घंटे पहले करें, सेक्स करने से 4 घंटे से ज्यादा पहले इसका उपयोग ना करें। डॉक्टरों के अनुसार सेक्स के एक घंटे पहले इसका उपयोग करना सबसे सही रहता है। दिन में एक टैबलेट से ज्यादा इसका उपयोग ना करें।

सलाह से ज्यादा इस दवा की खुराक न बढ़ाएं या जल्दी-जल्दी न लें। इससे आपकी स्थिति तेजी से नहीं सुधरेगी और साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ता रहेगा। ये दवा आपके फार्मासिस्ट द्वारा मिलाई जाती है। प्रत्येक खुराक से पहले हर बोतल को 10 सेकेंड तक अच्छे से हिलाएं। ओरल सिरिंज का इस्तेमाल करते हुए ध्यानपूर्वक खुराक का माप करें जो इस दवा के साथ आती है। खुराक का माप करने के लिए घर की चम्मच का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपको खुराक का सही माप नहीं मिलेगा। इस दवा को अन्य दवाओं/लिक्विड के साथ न मिलाएं। सिल्डेनाफिल को रोजाना लें जिससे आपको इसके फायदे अच्छे से मिल सकें। याद रखने के लिए आप इस दवा को रोजाना एक ही समय पर ले सकते हैं। अगर आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या स्थिति और बिगड़ती जाती है तो उसके बारे में डॉक्टर को बताएं।

मैं सिल्डेनाफिल को कैसे स्टोर करूं?

अच्छा होगा अगर आप सिल्डेनाफिल को घर के तापमान में ही रखें और सीधी रोशनी व नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए, आपको सिल्डेनाफिल को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना चाहिए। सिल्डेनाफिल के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने की जरूरतें अलग हो सकती हैं। इसलिए आवश्यक है कि आप उसे खरीदने से पहले उत्पाद पर लिखी संग्रह करने की जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें या फिर फार्मासिस्ट से इसकी जानकारी ले लें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाइयां बच्चों और जानवरों से अलग रखनी चाहिए।

आपको सिल्डेनाफिल टॉयलेट या किसी सीवर में नहीं डालनी चाहिए तब तक जब तक डॉक्टर आपको सलाह न दे। आवश्यक है कि आप पूरी तरह से दवाई को खत्म कर दें अगर वो एक्सपायर हो गयी है या किसी काम के लायक नहीं रही है। इसे सुरक्षित व सही तरह से खत्म करने के लिए एक बार अपने फार्मासिस्ट से बात जरूर करें.

और पढ़ें : Erectile Dysfunction : स्तंभन दोष क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

सिल्डेनाफिल का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

अगर आपको एलर्जिक रिएक्शन से जुड़े किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो आपातकालीन चिकित्सीय जांच करवाएं : हीव्स, सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होंठ, जीभ, या गले में सूजन।

सेक्शुअल गतिविधियों के दौरान, अगर आपको चक्कर आते हैं या मतली जैसा लगता है, या सूजन या दर्द होता है, सीन, गर्दन, कंधों, जबड़ों में झनझनाहट महसूस होती है तो इस दवा का इस्तेमाल करना बंद कर दें और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। आपको सिल्डेनाफिल से जुड़े गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। सिल्डेनाफिल का इस्तेमाल करना बंद कर दें और अगर आपको नीचे दिए गए गंभीर साइड इफेक्ट्स होते हैं तो डॉक्टर से बात करें जैसे ;

  • एकदम से आंखों की रोशनी चली जाना
  • नीला और हर रंग पहचानने में परेशानी
  • कान बजना या एकदम से कुछ सुनाई न दें 
  • छाती में दर्द या भारीपन महसूस होता, कंधों और बाजुओं में दर्द फैलना
  • मतली, पसीना, या आमतौर पर होने वाला बीमार जैसा महसूस होना 
  • असामान्य ह्रदय की गति 
  • हाथों, पैरों, टखनों में सूजन आना
  • सांस लेने में दिक्कत 
  • आंखों की रौशनी में बदलाव
  • सिर हल्का लगना, बेहोशी या
  • लगातार 4 घंटो तक लिंग उत्तेजित होना या उसमें ज्यादा दर्द महसूस होना।

कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे ;

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सिल्डेनाफिल लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था के दौरान इस दवा का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब बहुत जरूरी हो। फेफड़ों में ब्लड प्रेशर का बढ़ना एक गंभीर समस्या है और यह मां और शिशु दोनों को नुकसान पहुंचा सकती है। बिना डॉक्टर से पूछे इसका सेवन बंद ना करें। अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रही हैं, या गर्भवती होने वाली हैं तो सिल्डेनाफिल के फायदों और नुकसान के बारे में डॉक्टर से बात करें। इस दवा का कुछ अंश मां के दूध में भी मिल जाता है इसलिए स्तनपान के दौरान इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लें। 

जिन मांओं ने गभावास्था के आखिरी 3 महीनों में इस दवा का सेवन किया होता है उनके बच्चों में नींद से जुड़ी समस्याएं, सांस  में तकलीफ और अंगों का टेढ़ापन जैसी समस्याओं का खतरा हो सकता है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर से इसके फायदों और नुकसान की चर्चा करें।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 13वें हफ्ते में ख्याल रखना क्यों है जरूरी?

सिल्डेनाफिल के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

सिल्डेनाफिल के ओवरडोज से आपको निम्न साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं :

यह जरूरी नहीं कि हर किसी को ये साइड इफेक्ट नजर आएं, फिर भी आप इनमें से कुछ भी महसूस करें तो डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें: चीज खाते हैं तो हो जाएं सावधान, बढ़ सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

कौन सी दवाएं सिल्डेनाफिल के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

अभी आप जो भी दवाइयां ले रहे हैं उसे सिल्डेनाफिल के साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे दवाई के कार्य करने के प्रभाव पर असर पड़ सकता है और गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है। किसी भी दवा के गलत प्रभाव को रोकने के लिए, आपको इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की एक सूची बनाकर रख लेनी चाहिए (जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं, बिना सलाह वाली दवाएं और हर्बल उत्पाद शामिल हैं) और फिर उसे डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। आपकी सुरक्षा के लिए, बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवा अपने आप शुरू, बंद या खुराक में बदलाव न करें।

साथ ही कुछ दवाओं को एक साथ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, कुछ अन्य मामलों में दो दवाओं का इस्तेमाल एक साथ किया जा सकता हैं अगर उससे कोई और अन्य साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं तो। इन मामलों में, जरूरत पड़ने पर आपका डॉक्टर आपकी खुराक या अन्य सावधानियों में बदलाव कर सकता है। अगर आप पर्चे वाली या बिना पर्चे वाली (मेडिकल स्टोर से) दवा ले रहे हैं तो डॉक्टर से बात करें।

इस दवा का इस्तेमाल नीचे दी गयी दवा के साथ करने की सलाह नहीं दी जाती। आपका डॉक्टर देखेगा कि आपका इलाज इसके साथ करना है या नहीं या जो दवाएं आप ले रहे हैं उसमें बदलाव करेंगे।

  • एम्प्रीनाविर
  • एमिल नाइट्राइट
  • आटाजानवीर
  • बोसेप्रेविर
  • कोबीसिस्टेट
  • डारुनवीर
  • एरीथ्रीटाईल टेट्रानाइट्रेट
  • फोसमप्रीनाविर
  • इंडिनवीर
  • आइसोसोरबाइड डीनाइट्रेट
  • आइसोसोरबाइड मोनो नाइट्रेट
  • लोपीनावीर
  • मोलसिडोमाइन
  • नेल्फिनावीर
  • नाइट्रोग्लिसरीन
  • नाइट्रो परसाइड
  • पेंटा एरीथ्रीटोल टेट्रा नाइट्रेट
  • रिओसीगाउट
  • रिटोनावीर
  • सक्विनवीर
  • टेलप्रवीर
  • टिपरानवीर

इस दवा को आमतौर नीचे दी गयी दवाओं के साथ लेने की सलाह नहीं दी जाती, लेकिन कुछ मामलों में हो सकता है। अगर दोनों दवाइयों को एक साथ लेने की सलाह दी गयी है, तो आपका डॉक्टर आपकी खुराक में बदलाव कर सकता है या फिर कैसे आपको एक या दोनों दवाइयों का इस्तेमाल करना है, के बारे में बता सकता है।

  • कन्नाबिस
  • कार्बमाजेपिन
  • सेरिटिनिब
  • क्लॉरिथ्रोमाइसिन
  • डबरा फेनिब
  • डीहाइड्रो कोडीन
  • एस्ली करबाजेपीन एसिटेट
  • फ्लुकोनाजोल
  • आइडेलसीब
  • मिटोटेन
  • नेफजोडों
  • निलोटिनिब
  • पिपेराक्विन
  • प्रीमिडों
  • सिलटुक्सीमेब
  • सीमेपरवीर
  • टेलिथरो मायसिन
  • वोरिकोनाज़ोल

इस दवा को नीचे दी गई दवाओं के इस्तेमाल करने से कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है, लेकिन दोनों दवाइयों का इस्तेमाल करने से आपको एक अच्छा ट्रीटमेंट मिल सकता है। अगर दोनों दवाइयों को एक साथ लेने की सलाह दी जाती है, तो आपका डॉक्टर आपकी खुराक में बदलाव कर सकता है या फिर कैसे आपको एक या दोनों दवाइयों का इस्तेमाल करना है, के बारे में बता सकता है।

  • अल्फजोसिन
  • बोसेंटन
  • बुनाजोसीन
  • सिप्रो फ्लोक्सासिन
  • डेलवीरडिन
  • डोक्साजोसिन
  • एरिथ्रो मायसिन
  • इंट्राविरिन
  • एल ट्राकोनाजोल
  • केटकोनाजोल
  • मोक्सी सायलिट
  • नेबीवोलोल
  • प्राजोसिन
  • रिफपेंटाइन
  • सिलोडोसीन
  • टेम्सुलोसिन
  • टेराजोसिन
  • ट्रिमजोसीन

क्या भोजन और एल्कोहॉल के साथ सिल्डेनाफिल का इस्तेमाल किया जा सकता है?

सिल्डेनाफिल दवा के काम करने के तरीके को बदलकर या गंभीर दुष्प्रभावों के लिए जोखिम को बढ़ाकर भोजन या एल्कोहॉल के साथ गलत प्रभाव डाल सकती है। इस दवा को लेने से पहले भोजन या एल्कोहॉल के साथ किसी भी तरह के सही परिणाम नहीं दिखाई देते हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर बात करें।

इंट्रैक्शन होने के बाद कुछ प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल खाने के आसपास या कुछ प्रकार के आहार के साथ नहीं किया जाता। कुछ प्रकार की दवाइयों के साथ शराब या तम्बाकू का इस्तेमाल करने से भी इंंटरैक्शन हो सकता है।

इस दवा को किसी भी दवा के साथ इस्तेमाल करने से कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है, लेकिन कुछ मामलों में इन्हें नजरअंदाज करना पड़ सकता है। अगर इन्हें साथ में लिया जाता है, तो आपका डॉक्टर आपकी खुराक में बदलाव कर सकता है या फिर कैसे आपको इस दवा का इस्तेमाल करना है या फिर आपको आहार, शराब या तंबाकू के इस्तेमाल पर खास जानकारी दे सकता है।

सिल्डेनाफिल खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

सिल्डेनाफिल आपकी स्वास्थ्य स्थिति पर गलत प्रभाव डाल सकती है। यह प्रभाव आपकी स्वास्थ्य स्थिति को बिगाड़ सकता है या फिर दवाई के कार्य करने के तरीके को कम कर सकता है। जरूरी है कि आप अपनी स्वास्थ्य स्थिति को डॉक्टर और फार्मासिस्ट को बताएं।

अन्य चिकित्सीय समस्याएं इस दवा के प्रभाव पर असर डाल सकती हैं. अगर आपको अन्य चिकित्सीय समस्याएं हैं तो डॉक्टर को जरूर बताएं, खासकर;

  • लिंग का असामान्य होना, जैसे लिंग का टेड़ा हो जाना या जन्म से कुछ कमी या
  • एंजाइना (छाती में दर्द) या
  • एरिथमिया (असामान्य ह्रदय की गति), पिछले 6 महीने के भीतर या ब्लीडिंग समस्या, 
  • कोरोनरी आर्टरी रोग 
  • हार्ट अटैक (पिछले 6 महीने के भीतर) या
  • ह्रदय रोग 
  • हाइपरटेंशन ( हाई ब्लड प्रेशर) 
  • हाइपोटेंशन (लो ब्लड प्रेशर) 
  • ल्यूकीमिया (एक प्रकार का ब्लड कैंसर) 
  • मल्टीपल माइलोमा (बोन मैरो कैंसर) 
  • प्रीआपसम, इतिहास 
  • रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा (अनुवांशिक आंखों का विकार)
  • सिकल सेल एनीमिया (रक्त विकार) 
  • पेट का अल्सर की हिस्ट्री
  • स्ट्रोक (पिछले 6 महीने के भीतर) – सावधानी के साथ इस्तेमाल करें – साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है जो और आगे जाकर बिगड़ सकता है।
  • 50 साल से ज्यादा की उम्र या
  • कोरोनरी आर्टरी डीजीज या
  • क्राउडेड डिस्क या आंखों का विकार या शुगर या
  • ह्रदय रोग या
  • हाईपरलिपिडिमिया (रक्त में अधिक वसा) या
  • हाइपरटेंशन ( हाई ब्लड प्रेशर) या
  • नॉन- आर्टरिक एंटीरियर इस्कीमिक ऑप्टिक न्यूरोपैथी या एनआईओएन (गंभीर आँखों की स्थिति), इतिहास या
  • धूम्रपान – आंखों में एनआईओएन नामक साइड इफेक्ट्स के प्रभाव को बढ़ा सकता है।
  • पल्मोनरी विनो ऑक्लूसिव डिजीज या पीवीओडी (एक प्रकार का फेफड़ों का रोग) – स्थिति को और बिगाड़ सकता है।

और पढ़ें: Nootropics : नूट्रोपिक्स, ये दवाएं आपके दिमाग को बना सकती हैं  एवेंजर्स

डॉक्टर की सलाह

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

सिल्डेनाफिल कैसे उपलब्ध है?

सिल्डेनाफिल खुराक के रूप में और उसके प्रभाव के रूप में उपलब्ध है :

  • टेबलेट 20 मिलीग्राम; 25 मिलीग्राम; 50 मिलीग्राम; 100 मिलीग्राम
  • इंजेक्शन 2.5 या 10 मिलीग्राम
  • पाउडर, ओरल सस्पेंशन 10 मिलीग्राम/मिलीलीटर

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

अगर एक खुराक लेना भूल जाएं तो क्या करना चाहिए?

अगर सिल्डेनाफिल की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Sildenafil Accessed on 26/07/2016

Sildenafil Accessed on 26/07/2016

Sildenafil Accessed on 26/07/2016

Sildenafil Tablet Accessed on 09/12/2019

Sildenafil, Oral Tablet Accessed on 09/12/2019

Duration of action of sildenafil citrate in men with erectile dysfunction. Accessed on 09/12/2019

VIAGRA Accessed on 09/12/2019

Sildenafil (Oral Route)Accessed on 09/12/2019

Current Version

24/06/2020

Anoop Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Betamethasone+Gentamicin+Miconazole: बीटामेथासोन+जेंटामाइसिन+मिकोनाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

Acenext P: एसनेक्स्ट पी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/06/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement