के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
एसनेक्स्ट पी (Acenext P) टैबलेट का यूज दर्द निवारक मेडिसिन के रूप में किया जाता है। ये दवा कुछ हेल्थ कंडिशन जैसे कि ऑस्टियोअर्थराइटिस ( osteoarthritis), रयूमेटाइड अर्थराइटिस (rheumatoid arthritis), एंकीलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing spondylitis) आदि समस्याओं के निवारण में उपयोग की जाती है। साथ ही इस दवा का उपयोग मसल्स पेन, बैक पेन, सिर दर्द, दांत दर्द आदि समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है। एसनेक्स्ट पी का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो पहले डॉक्टर से जांच कराएं और फिर दवा का सेवन करें।
एसनेक्स्ट पी (Acenext P) टैबलेट मुख्य रूप से एसिक्लोफेनेक (Aceclofenac) और पैरासिटामोल ( Paracetamol) का कैमिकल कंपोजीशन है। ये कंपोजीशन सूजन की दवा के रूप से प्रयोग होता है। एसिक्लोफेनेक (Aceclofenac) नॉन स्टेराॅइडल एंटी-इफ्लामेंट्री ड्रग है। ये शरीर में पेन और इंफ्लामेशन को कम करता है। ये शरीर में कुछ कैमिकल मैसेंजर की रिलीज को ब्लॉक करने का काम करता है जो स्वेलिंग और लालिमा का कारण बनते हैं। वहीं पैरासिटामोल (paracetamol) कुछ कंडिशन जैसे कि सिर दर्द, मसल्स ऐक, दांत दर्द, कोल्ड, फीवर, स्वेलिंग और दर्द से राहत दिलाने का काम करता है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से आप पूछ सकते हैं।
एसनेक्स्ट पी (Acenext P) कैमिकल कंपोजीशन – एसिक्लोफेनेक (Aceclofenac) (100 एमजी) + पैरासिटामोल (Paracetamol) (500 एमजी)
और पढ़ें :Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एसनेक्स्ट पी (Acenext P) टैबलेट का डोज डॉक्टर पेशेंट की बीमारी के अनुसार ही देता है। डॉक्टर पेशेंट को दिन में दो डोज लेने की सलाह दे सकता है। अगर पेशेंट को ज्यादा समस्या हो तो दिन में तीन बार खुराक लेने की सलाह भी दी जा सकती है। एसनेक्स्ट पी का डोज आपको जितना डॉक्टर ने बताया है, उतना ही लें। बिना परामर्श के इस दवा का सेवन न करें।
अगर दवा का सेवन ज्यादा कर लिया है तो शरीर में गंभीर दुष्प्रभाव भी दिख सकते हैं। अगर आपने या फिर जान-पहचान के किसी व्यक्ति ने ऐसा किया है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। किसी भी दवा का ओवरडोज होने पर जान को भी खतरा हो सकता है। अगर सही समय पर इलाज मिल जाए तो गंभीर स्थिति को भी संभाला जा सकता है। बेहतर होगा कि आप दवा का डोज जितना डॉक्टर ने बताया है, उतना ही लें। दवा का कम या फिर ज्यादा डोज आपके शरीर के लिए उपयुक्त नहीं है।
अगर आप एसनेक्स्ट पी (Acenext P) टैबलेट का एक डोज समय पर लेना भूल गए हैं तो याद आते ही डोज ले लें। अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली डोज का उपयोग पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो डोज नहीं लेने चाहिए वरना आपको शरीर में साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं। आप चाहे तो डॉक्टर से इस बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।