टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल केवल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस दवा में मौजूद एक्टिव इंग्रिडेंट टेल्मीसार्टन (Telmisartan) है।
विशिष्ट उपयोग
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) का उपयोग उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) को कम करने के लिए किया जाता है।
और पढ़ें: Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा का उपयोग
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
- हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में
- हृदय संबंधी जोखिम को कम करने के लिए
- दिल का दौरा और स्ट्रोक (stroke) की रोकथाम के लिए
फंक्शन
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) कैसे काम करती है?
यह दवा केमिकल की कार्रवाई को ब्लॉक करके रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करती है। जिससे रक्तचाप (blood pressure) कम होता है। नतीजन, ब्लड अलग-अलग अंगों में अधिक आसानी से फ्लो होता है और हृदय अच्छे से पंप करता है।
इस्तेमाल के लिए निर्देश
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- इस दवा की खुराक अपने डॉक्टर द्वारा सलाह के अनुसार लें।
- इसे पूरी तरह से एक गिलास पानी के साथ निगल लें।
- टैबलेट को चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। इस दवा को भोजन के साथ या बिना भोजन के भी लिया जा सकता है।
- दवा से ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए इसे निश्चित समय पर लेना बेहतर है।
- टैबलेट की डोज को न तो खुद बंद करें और न ही कम या ज्यादा करें।
और पढ़ें : Nuhenz Tablet : न्यूहेंज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) का उपयोग न करें
एलर्जी
टेल्मीसार्टन (Telmisartan) या फॉर्मूलेशन के साथ मौजूद किसी अन्य निष्क्रिय तत्व के साथ एलर्जी वाले रोगियों में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है।
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
हाइपोटेंशन
हाइपोटेंशन की समस्या वाले रोगियों में इस दवा की कम खुराक के साथ उपचार शुरू किया जाना चाहिए।
हाइपरकलीमिया
यह टैबलेट हाइपरकलीमिया (ब्लड में पोटैशियम के स्तर में वृद्धि) का कारण बन सकती है। पोटैशियम सप्लिमेंट्स का उपयोग करने वाले रोगियों में इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।
लिवर की समस्या
लिवर की बीमारी वाले रोगियों में इस टैबलेट के साथ उपचार कम खुराक के साथ किया जाना चाहिए।
और पढ़ें : Solvin Tablet : सोल्विन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) लेना सुरक्षित है?
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए असुरक्षित है क्योंकि इस दवा के सेवन से गर्भ में पल रहे शिशु पर हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। यह दवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से जोखिम और लाभ के बारे में चर्चा करें।
साइड इफेक्ट्स
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस टैबलेट के सेवन से होने वाले कुछ गंभीर और आम दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-
- विजन में बदलाव
- सिर चकराना
- दिल की धड़कन बढ़ जाना
- दर्दनाक यूरिनेशन
- पेट में दर्द
- दस्त
- पीठ दर्द
- कमजोरी
- मांसपेशियों में दर्द
- बुखार
अगर आपको एलर्जी रिएक्शन के लक्षण जैसे मुंह, जीभ और होठों पर सूजन या सांस लेने में दिक्कत लगे तो तुरंत अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) को लेने से पहले इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-
- डेक्सामेथासोन (Dexamethasone)
- डाइक्लोफिनैक (Diclofenac)
- एलिस्किरेन (Aliskiren)
- कैप्टोप्रिल (Captopril)
- इंसुलिन (Insulin)
क्या टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?
यह टैबलेट हाइपरकलीमिया (ब्लड में पोटैशियम के स्तर में वृद्धि) की वजह बन सकती है। इसलिए, अगर आप पोटैशियम सप्लिमेंट्स या पोटैशियम रिच डाइट ले रहे हैं तो दवा का उपयोग बहुत सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-
डोसेज
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?
वयस्क के लिए
- हाई ब्लड प्रेशर के लिए इनिशियल डोज : 40 मिलीग्राम रोजाना। अधिकतम डोज 80 मिलीग्राम / दिन है।
- कार्डियोवास्कुलर रिस्क को कम करने के लिए रोजाना दिन में एक बार 80 मिलीग्राम।
नोट : टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : Nexpro: नेक्सप्रो क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
टैबलेट की एक खुराक मिस कर लेने से यह उस स्थिति के उपचार में अप्रभावी हो सकती है, जिस स्थिति के लिए यह निर्धारित की गई है। टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें।
[mc4wp_form id=’183492″]
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
इस टैबलेट के ओवरडोज से दुष्प्रभाव हो सकते हैं। डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।
और पढ़ें : Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
टेलवास टैबलेट (Telvas Tablet) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- टैबलेट को रूप टेम्परेचर पर नमी और धूप वाली जगहों से दूर स्टोर करें।
- इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा के इस्तेमाल से पहले एक्सपायरी डेट की जांच जरूर करें। अगर दवा एक्सपायर हो गई है तो इसके इस्तेमाल से बचें। इसे डिस्पोज कर दें।
- दवा को फ्लश न करें। इसके डिस्पोज के तरीके के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
[embed-health-tool-bmi]