फंक्शन
एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup ) कैसे काम करती है?
एप्टिवेट सिरप का उपयोग कम वजन वाले बच्चों में भूख बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें प्रयोग किए जाने वाले घटकों का पेप्टिक रस अग्नाशयी और आंतों पर एक उत्तेजक प्रभाव डालता है। इस प्रकार यह पाचन में सहायता करता है। वे लार और गैस्ट्रिक ग्रंथियों के स्राव को बढ़ाते हैं, जिससे भूख अधिक लगती हैं। यह पाचन शक्ति को भी बढ़ाता हैं। इसके अलावा यह कब्ज और गैस की समस्या से राहत देकर पेट साफ करने में भी मदद करता है। इसमें प्रयोग किए जाने वाले तत्व इस प्रकार हैं।
- गुडुची (Guduchi) (टीनोस्पोरा कोर्डीफोलिया) (Tinospora Cordifolia)
- विदांग (Vidang) (एम्बेलिया रिब्स) (Embelia ribes)
- नागरमोथा (Nagarmotha) (सिपर रोटंडस) (Cyper Rotundus)
- सौंफ (Saunf) (फॉक्रोशिजा वेलगारे) (Focrorhiza Valgare)
- पिप्पली (Pippali) पाइपर लॉन्गम (Piper longum)
- यवानी (Amalaki) (ट्रेकिस्पर्मम अम्मी) (Embelica Offinalis)
- कुटकी (Kutki ) (पिक्रोइहिजा कुरोरा) (Picroehiza Kurroa)
- जीरा (Jeera) (क्यूम्यन सिमिनम) (Cuminum cyminum)
एप्टिवेट सिरप से होने वाले लाभ इस प्रकार हैं।
- आंतों के कीड़े को नष्ट करती है
- प्राकृतिक भूख को बढ़ाने में मददगार
- वजन बढ़ाने में मददगार
- कफ कम करती है
- कब्ज से राहत दिलाने में मददगार
- पाचन शक्ति को बढ़ाने में मददगार
और पढ़ें: Cardivas : कार्डिवैस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डोसेज
एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup ) का सामान्य डोज क्या है?
एप्टिवेट सिरप का उपयोग बच्चों में किया जाता है। इसका डोज तय करने के लिए डॉक्टर बच्चे के शरीर का वजन नापते हैं। बच्चे की अन्य स्थितियों की जांच करके डॉक्टर सिरप की खुराक लिखते हैं। बिना डॉक्टर की सिफारिश के इसका डोज स्वंय से निश्चित नहीं करना चाहिए। एनोरेक्सिया से पीड़ित लोगों में भी उनकी स्थिति की जांच करके इस सिरप का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
एप्टिवेट सिरप के आमतौर पर साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
और पढ़ें :Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
यदि आपसे एप्टिवेट सिरप का डोज मिस हो जाता है तो याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। हालांकि, यदि अगली खुराक का समय हो गया है तो भूले हुए डोज को ना लें। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना लें।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें: Cremaffin : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
उपयोग
मुझे एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- एप्टिवेट सिरप को डॉक्टर की सलाह के अनुसार सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इसके लिए आप दवा के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों को भी पढ़ सकते हैं। सिरप के डोज में स्वयं बदलाव ना करें।
- एप्टिवेट सिरप का सेवन करने के लिए दवा को उपयुक्त चम्मच से जरूर मापें। डोज लेने के लिए घरेलू चम्मच का इस्तेमाल ना करें। प्रत्येक डोज को पीने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें।
- दवा को खाना खाने से पहले या खाना खाने के साथ भी ले सकते हैं। अगर दवा खाने से आपका पेट खराब हो रहा है तो इसे खाने के साथ ही लें।
- इसे डॉक्टर की निर्देशित किए गए अवधि तक लेना चाहिए। यदि शुरुआती दिनों में ही बच्चों में इसके उपयोग से लक्षणों से राहत मिल जाती है तो सिरप का सेवन बंद ना करें।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
- बिना डॉक्टर की सलाह के एपोटिनेट सिरप को शिशुओं को न दें। ऐसा ना करने पर यह आपके बच्चों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।
- दवा को 7 दिनों तक लेने के बाद यदि शिशु के लक्षण में किसी तरह का कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है तो इस संबंध में डॉक्टर से सलाह लें।
- यदि आपकी कोई सर्जरी होने वाली है और आप किसी अलग समस्या के लिए दवा ले रहे हैं, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें।
[mc4wp_form id=’183492″]
साइड इफेक्ट्स
एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
एप्टिवेट सिरप के संभावित दुष्प्रभावों की सूची निम्न है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन यह हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको इनमें से किसी भी दुष्प्रभाव का पता चलता है, तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
- जलन की अनुभूति
- पेट की गैस
- ऑप्टिक एट्रोफी
- मुंह में छाला
यह जरूरी नहीं है कि एप्टिवेट सिरप किसी दुष्प्रभाव का कारण ही बने।
और पढ़ें: Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानी और चेतावनी
एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
एप्टिवेट सिरप का उपयोग करने से पहले आपको कई तरह की सावधानी रखने की आवश्यकता होती है। जो इस प्रकार हैं।
- एप्टिवेट सिरप का उपयोग करने से पहले सिरप की एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेना चाहिए।
- एप्टिवेट सिरप का उपयोग अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।
- एप्टिवेट सिरप का उपयोग करने से पहले शिशु को दी जाने वाली सभी दवाओं के बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। जो आपका शिशु वर्तमान समय में ले रहा है या पहले ले चुका है। चाहे वह दवा, हर्बल या किसी भी प्रकार की हो। अपने चिकित्सक को इसकी सूचना आवश्य दें।
और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
- एप्टिवेट सिरप का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं। यदि आपके बच्चे को किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है।
- यदि आपके बच्चे की किसी प्रकार की हेल्थ कंडिशन है तो इसके बारे में चिकित्सक को बताना न भूलें। कुछ स्वास्थ्य स्थितियां सिरप के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती हैं।
- इस सिरप को किसी दवा के साथ समायोजित करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं।
- यदि आप बच्चे को इसकी नियमित रूप से खुराक दे रहे हैं और बच्चे की स्थिति वैसे ही बनी रहती है या बदतर हो जाती है तो अपने चिकित्सक को बताएं।
क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) का सेवन करना सुरक्षित है?
ज्यादातर यह सिरप बच्चों के लिए सिफारिश की जाती है। गर्भावस्था में इसके प्रयोग को लेकर पूर्ण जानकारी ज्ञात नहीं है। इसके उपयोग से पहले अपने चिकित्सक से इसके लाभ और जोखिम पर चर्चा करें। यदि आप स्तनपान करा रही हैं तो चिकित्सक से यह परामर्श करें, कि क्या यह दवा स्तन के दूध से होकर गुजरती है। सभी जोखिम और लाभों पर चर्चा करने क बाद ही इसका प्रयोग करें।
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या अन्य उत्पादों का सेवन करते हैं तो एप्टिवेट सिरप का प्रभाव परिवर्तित हो सकता है। यह साइड-इफेक्ट के जोखिम को बढ़ा सकता है या आपकी दवा के ठीक से काम नहीं करने का कारण बन सकता है। अपने चिकित्सक को उन सभी दवाओं, विटामिनों और हर्बल सप्लिमेंट्स के बारे में बताएं, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, ताकि आप डॉक्टर ड्रग इंटरैक्शन को रोकने में मदद कर सकें। एप्टिवेट सिरप निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है।
- अजाथिओप्रीन (Azathioprine)
- एसिटामिनोफेन (Acetaminophen)
- फेक्सोफेनाडिन (Fexofenadine)
- कार्बामाजेपाइन (Carbamazepine)
- सिप्रोफ्लोक्सासिन(Ciprofloxacin)
- फ्लुकोनाजोल (Fluconazole)
- ऐमियोडैरोन (Amiodarone)
- ऐमिट्रिप्टिलाइन(Amitriptyline)
- बासिलीक्सीमैब (Basiliximab)
- इरिथ्रोमाइसिन (Erythromycin)
और पढ़ें: Cifran CTH : सिफ्रान सीटीएच क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
क्या एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?
एप्टिवेट सिरप के साथ एल्कोहॉल के सेवन करने को लेकर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ विशेष आहार और एल्कोहॉल को सेवन करने को लेकर चिकित्सक सलाह लें।
क्या एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) हेल्थ कंडिशन को प्रभावित कर सकती है?
निम्न स्वास्थ्य स्थितियों में इस सिरप का उपयोग अतिरिक्त सर्तकता से करना चाहिए।
- एलर्जी
- आंतरिक रक्तस्राव
- मुंह में छाले
- पेट में अल्सर
- बड़ी आंत में सूजन
और पढ़ें: Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टोरेज
मैं एप्टिवेट सिरप (Aptivate syrup) को कैसे स्टोर करूं?
एप्टिवेट सिरप को कमरे के तापमान पर स्टोर करें। इसे गर्मी और प्रत्यक्ष प्रकाश से दूर रखना चाहिए। दवाओं को फ्रीज न करें। इसे बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
जब तक ऐसा न करने का निर्देश न दिया जाए, तब तक दवाइयों को टॉयलेट में न बहाएं और नाली में न डालें। इस तरह से फेंकने से दवा पर्यावरण को दूषित कर सकती है।
और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
एप्टिवेट (Aptivate ) किस रूप में उपलब्ध है?
एप्टिवेट सिरप दो रूप में ही उपलब्ध है।
- सिरप
- टैबलेट
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
[embed-health-tool-bmi]