क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
कैंडिड बी क्रीम कई दवाओं से मिलकर बना है। यह बिटामैथजोन + क्लोट्रिमेजोल के संयोजन से बना है। यह एंटीफंगल दवा कई तरह के स्किन इंफेक्शन, खुजली और दाद आदि की समस्या में इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर यह क्रीम के रूप में उपलब्ध है।
यह क्रीम बिटामैथजोन + क्लोट्रिमेजोल से मिलकर बनी है। क्लोट्रिमेजोल एंटी फंगल दवा है जिसका इस्तेमाल त्वचा, मुंह और वजायना के यीस्ट इंफेक्शन, दाद, एथलिट फुट, जॉक इच (एक प्रकार का दाद) के उपचार के लिए किया जाता है। क्लोट्रिमेजोल फंगस को मारकर इसका विकास रोकता है, जबकि बिटामैथजोन त्वचा की लालिमा, खुलजी और फंगस इंफेक्शन के कारण हुई अन्य समस्या को दूर करने में मदद करता है। यह क्रीम, पाउडर और लोशन के रूप में मिलता है। इसके अलावा यह लॉजेंस के रूप में भी आता है जिसे मुंह में रखने पर यह घुल जाता है। यह वजाइना क्रीम और टैबलेट के रूप में भी मिलता है। प्रभावित हिस्से पर कैंडिड बी क्रीम की एक परत लगाने से आराम मिलता है। हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवा का इस्तेमाल करें।
और पढ़ेंः Evion LC : एवियन एलसी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह क्रीम या लोशन को लगाने से पहले दवा के पैकेट पर लिखे दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और डॉक्टर ने जो सलाह दी है उसका भी पालन करें। यदि किसी तरह की दुविधा हो तो मेडिकल स्टोर में जाकर आप पूछ सकते हैं। ध्यान रहे डॉक्टर ने दवा का जिस तरह से इस्तेमाल करने को कहा हो वैसे ही इस्तेमाल करें। इस क्रीम/लोशन को सिर्फ प्रभावित हिस्से पर ही लगाएं और क्रीम लगाने के बाद उसे बैंडेज या किसी अन्य चीज से ढंके नहीं, जब तक कि डॉक्टर ने ऐसा करने को न कहा हो। क्रीम लगाने से पहले प्रभावित हिस्से को अच्छी तरह से साफ करके सूखा लें। बच्चों के डायपर रैश को ठीक करने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल न करें।
यदि वजाइनल इंफेक्शन के लिए क्लोट्रिमेजोल क्रीम का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इस्तेमाल से पहले पैकेट पर लिखें निर्देशों को पढ़ें। यदि सेल्फ मेडिकेशन कर रही हैं तो एक बार फार्मासिस्ट से दवा के साइड इफेक्ट के बारे में जरूर पूछ लें, किसी तरह का सवाल मन में होने पर डॉक्टर से परामर्श के बाद ही क्रीम का इस्तेमाल करें। वजायनल क्रीम का इस्तेमाल शरीर के अन्य हिस्सों पर न करें और क्रीम लगाने से पहले और बाद में हाथ अच्छी तरह साफ कर लें। आमतौर पर यह रात के समय लगाने को कहा जाता है। आपका इंफेक्शन कितना गंभीर है इसके आधार पर डॉक्टर तय करता है कि कितने दिन इस क्रीम लगाने की जरूरत है।
इस क्रीम के इस्तेमाल से यदि आपको किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन, खुलजी, जलन आदि होता है तो तो तुरंत इस बारे में डॉक्टर को तुरंत बताएं। कैंडिड बी क्रीम का साइड इफेक्ट होने पर निम्न लक्षण दिख सकते हैः
इसके अलावा निम्न स्थितियों में भी आपको डॉक्टर के पास तुरंत जाने की आवश्यकता हैः
[mc4wp_form id=”183492″]
इस दवा की खुराक अलग-अलग मरीज के लिए अलग हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर के बताएं निर्देशानुसार ही लवा लें। एक दिन में कितनी बार दवा लेनी है और यह कितने दिनों तक लगातार देनी है यह मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है और इस बारे में डॉक्टर की सलाह पर अमल करना चाहिए। सामान्य तौर पर कैंडिड बी क्रीम की खुराक कुछ इस तरह हो सकता हैः
क्रीम या लोशन के रूप में
वजाइनल क्रीम के रूप में
लॉजेंस के रूप में
आमतौर पर कैंडिड बी क्रीम त्वचा पर लगाई जाती है ऐसे में किसी ओरल मेडिकशन से रिएक्शन नहीं होता है। लेकिन कई बार कई दवाएं आपस में प्रतिक्रिया कर सकती हैं, इसलिए बेहतर है कि अपने डॉक्टर को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं। चाहे वह ओवर द काउंडर मेडिसीन, विटामिन या हर्बल प्रोडक्ट ही क्यों न हों।
यदि कैंडिड बी क्रीम की खुराक मिस हो जाती है, तो जैसे ही याद आए इसकी खुराक ले लें। लेकिन यदि अगली खुराक का समय होने वाला है तो उसे स्किप करें।
कैंडिड बी क्रीम का ओवरडोज या गलती से इसके मुंह में चले जाने पर तुरंत मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर फोन करें। कैंडिड बी क्रीम के ओवरडोज या लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करने पर आपकी स्किन पतली हो जाती है, नील का निशान आसानी से पड़ जाता है, बॉडी फैट में बदलाव, पिंपल्स, चेहरे पर बाल अधिक उगने लगते हैं, मेंस्ट्रुअल प्रॉब्लम और सेक्स में रूचि खत्म होने जैसी समस्या हो सकती है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Accessed on 28 march 2020
Betamethasone And Clotrimazole (Topical Route)
What Is Clotrimazole (Lotrimin)
https://www.everydayhealth.com/drugs/clotrimazole
Clotrimazole Cream With Applicator
https://www.webmd.com/drugs/2/drug-5115/clotrimazole-vaginal/details
Betamethasone and clotrimazole topical
https://www.drugs.com/mtm/betamethasone-and-clotrimazole-topical.html