क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
डार्ट टेबलेट सिर दर्द के उपचार में प्रयोग की जाने वाली एक संयोजन दवा है। इसमें पैरसिटामॉल/एसिटामिनोफेन +कैफीन+फेनाजोन का समायोजन होता है। यह मांसपेशियों में दर्द, दांत दर्द, मासिक धर्म ऐंठन, सिरदर्द (माइग्रेन सहित) जैसी स्थितियों में दर्द से अस्थायी राहत के लिए उपयोग किया जाता है।
एस्पिरिन और एसिटामिनोफेन आपके शरीर को दर्द से राहत देते हैं। कैफीन और एसिटामिनोफेन के प्रभाव को बढ़ाने में मदद करता है। यह मस्तिष्क में जाकर कुछ रसायन को रिलीज होने से रोकता है। जिससे आपको सिरदर्द में राहत मिलती है। यह रसायन आपके दर्द, सूजन और बुखार का कारण बनता है। इसका उपयोग माइग्रेन के लिए नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) के साथ किया जाता है।
और पढ़ें : Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इस दवा का उपयोग करने के लिए चिकित्सक सलाह लेना आवश्यक है। कुछ शर्तों पर आप इनका प्रयोग स्वंय कर सकते हैं। इस उत्पाद में कैफीन होता है, इसे सोने के तुरंत पहले लेने से आपकी नींद खराब हो सकती है। इस उत्पाद को लेते समय कैफीन युक्त दवाओं, खाद्य पदार्थों या पेय पदार्थों के उपयोग को सीमित करें।
वयस्कों में इसका प्रयोग 100-200 मिलीग्राम की खुराक पर मौखिक रूप से लिया जा सकता है,आवश्यकतानुसार 3-4 घंटे बाद दोहराया जाता है।
बच्चों में एपनिया के लिए इसे 20 मिलीग्राम की प्रारंभिक खुराक दी जाती है। इसके पश्चात इसे 5 मिलीग्राम दिन के हिसाब से दिया जाता है।
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
यदि आप इस दवा को नियमित रूप से लेते हैं और एक खुराक लेने से चूक जाते हैं, तो जैसे ही आपको याद आए इसे लें यदि यह अगली खुराक के समय के पास है, तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें। नियमित समय पर अपनी अगली खुराक लें। मिस हुई खुराक के कारण खुराक को दुगना न करें।
और पढ़ें : Paracetamol : पैरासिटामोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डार्ट टैबलेट के उपयोग से जुड़े कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जो निम्न प्रकार के हैं।
हालांकि कुछ लक्षण सामान्य हो सकते हैं, तो कुछ दुर्लभ। यदि आपको कोई लक्षण महसूस होता है, तो कृपया तुरंत डॉक्टर से बात करें। इसके अलावा अगर आपको चकत्ते हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। यदि आपके कोई अन्य लक्षण हैं तो इस बारे में आप कृपया अपने डॉक्टर के पास रिपोर्ट करें। ये लक्षण तब और अधिक प्रमुख हो जाते हैं, जब व्यक्ति लंबे समय तक दवा का इस्तेमाल करने की संभावना रखता है।
और पढ़ें : Chymotrypsin: कायमोट्रिप्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
गर्भावस्था के दौरान डार्ट टैबलेट का उपयोग करना असुरक्षित हो सकता है। हालांकि मनुष्यों में अभी तक इसका सीमित अध्ययन हैं तो वहीं पशु पर किए गए अध्ययन में विकासशील बच्चे पर हानिकारक प्रभाव दिखाया है। आपका डॉक्टर आपको यह दवा निर्धारित करने से पहले लाभ और किसी भी जोखिम के बारे में जांच करता है। ऐसी अवस्था में कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्तनपान कराने वाली महिलाओं के बारें में इसको लेकर अधिक जानकारी नहीं है। गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को उपचार शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।
और पढ़ें : Levofloxacin: लिवोफ्लॉक्सासिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=”183492″]
यदि आप अपने चिकित्सक के निर्देशन में इस दवा को ले रहे हैं, तो आपके डॉक्टर या फार्मासिस्ट को पहले से ही किसी भी संभावित दवा के बारे में जानकारी हो सकती है जो डार्ट के साथ रिएक्शन कर सकती है। डॉक्टर या फार्मासिस्ट की जांच से पहले किसी भी दवा की खुराक को शुरू, बंद या परिवर्तित न करें। इस दवा का उपयोग निम्नलिखित दवाओं के साथ नहीं किया जाना चाहिए।
और पढ़ें : Dextromethorphan : डेक्सट्रोमेथोर्फेन क्या है? जानिए इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
अत्यधिक प्रकाश और नमी से दूर दवा को 59-86 डिग्री में रखें। इसको आप साधारण कमरे के तापमान पर स्टोर कर सकते हैं। बाथरूम में भंडारण न करें। बच्चों और पालतू जानवरों से सभी दवाएं दूर रखें। जब तक आपको निर्देश न दिया जाए इसको फ्लश या नाली में न डालें। जब यह अवधि समाप्त हो जाती है या इसकी आवश्यकता नहीं होती है, तो इस उत्पाद को उचित रूप से त्याग दें। अपने उत्पाद को सुरक्षित रूप से छोड़ने के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने दवा विक्रेता से परामर्श करें।
अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
The DART Study of Low-Dose Dexamethasone Therapy. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17766548/. Accessed On 22 October, 2020.
Headache Formula 250 Mg-250 Mg-65 Mg Tablet. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/17403842/. Accessed On 22 October, 2020.
DEXAMETHASONE SODIUM PHOSPHATE. http://www.adhb.govt.nz/newborn/DrugProtocols/DexamethasonePharmacology.htm. Accessed On 22 October, 2020.
Dexamethasone. https://www.slhd.nsw.gov.au/RPA/neonatal%5Ccontent/pdf/Medications_Neomed/Dexamethasone_Neomed_v2.0.pdf. Accessed On 22 October, 2020.
Dart Tablet: Uses, Side Effects, Dosage. https://www.drugsbanks.com/dart-tablet/. Accessed On 22 October, 2020.