रिसपेरीडोन दवा का इस्तेमाल मानसिक बीमारी के इलाज में किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई पागलपन, बाइपोलर डिसऑर्डर, ओटीसी डिसऑर्डर, जिसमें वह ठीक से नहीं बोल पाता है, जैसी बीमारियों से पीड़ित है तो उसके इलाज के लिए इस दवा का प्रयोग होता है। यह दवा सोचने और समझने की शक्ति बढ़ाती है जिससे उसे रोजमर्रा के काम करने और सामान्य जिंदगी गुजारने में मदद मिलती है।
इस दवा को एटिपिकल एंटीसाइकोटिक्स मेडिसिन कैटेगरी में रखा गया है। दवा का इस्तेमाल करने से दिमाग में जिन पोषक तत्वों की कमी होती है उसकी भरपाई होती है और वह धीरे-धीरे सामान्य होने लगता है।
अन्य इस्तेमाल: इन दवाओं का इस्तेमाल सोच-समझ कर कहना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस कैटेगरी में सलेक्टेड दवाईयां लिस्टेड हैं। इसलिए, अपने मन से कभी भी इस तरह की दवाओं का इस्तेमाल करने से बचें। इन दवाओं का इस्तेमाल दूसरी दवाओं के साथ डिप्रेशन में भी किया जाता है।
ये भी पढ़ें : क्या है मानसिक बीमारी और व्यक्तित्व विकार? जानें इसके कारण
इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। एक दिन में जरूरत के हिसाब से डॉक्टर एक या दो बार इसे खाने के लिए कहते हैं। जब इस्तेमाल करना हो, तब ही पैकेट को फाड़ कर दवा निकालें। दवा को खुले में रखने से इसका असर कम हो सकता है। पैकेट से दवा निकालते ही इसे जीभ पर रखें और मुंह बंद कर लें। दवा घुल जाने के बाद पानी पी सकते हैं।
जब डॉक्टर के पास जाते हैं तो उन्हें अपने बारे में सारी जानकारी दें। मसलन, आप डॉक्टर के लिखी कौन-कौन सी और बिना लिखे कौन-कौन सी दवाइयाें का सेवन करते हैं। अगर आप हर्बल दवाई का भी इस्तेमाल करते हैं तो इसके बारे में डॉक्टर को बताएं। साइड इफेक्ट से बचने के लिए संभव है कि डॉक्टर आपको धीरे-धीरे डोज बढ़ाने के लिए कहे। इसलिए, डॉक्टर जितना कहे और जैसा कहे उसे पालन करना चाहिए।
रोजाना एक ही समय पर दवा का इस्तेमाल करें। एक दिन भी दवा खाना नहीं भूलें नहीं तो उतना फायदा नहीं होगा। दवा का सकारात्मक असर होने के बावजूद भी इसे खाना बंद नहीं करें। अगर आप इस दवा का सेवन बंद करना चाहते हैं तो डॉक्टर से सलाह लें। साथ ही डॉक्टर को अपनी कंडिशन के बारे में भी बताएं कि आपको फायदा पहुंच रहा है नुकसान कर रहा है।
रिसपेरीडोन के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। रिसपेरीडोन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में रिसपेरीडोन के अलग-अलग ब्रांड हैं जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा- निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी रिसपेरीडोन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के रिसपेरीडोन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे को आवश्यक पोषण प्राप्त हो रहा है ?
रिसपेरीडोन का उपयोग करना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इससे होने वाले फायदे के साथ-साथ इससे होने वाली हानियों को भी पूरी तरह से समझना चाहिए। इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही निम्नलिखित स्थितियों में दवा का सेवन नहीं करना चाहिए:
एलर्जी होने पर
अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है और उसके उपचार के लिए किसी दवा का सेवन कर रहें तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं। या फिर अगर आपको रिसपेरीडोन के इस्तेमाल से किसी भी तरह की एलर्जी होती है तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को दें। अगर आपको किसी तरह के खाने,दवा या जानवरों से एलर्जी है तो इसके बारे में भी डॉक्टर को जानकारी अवश्य दें।
बच्चों का उपचार
अभी तक किए गए अध्ययनों में बाल चिकित्सा को लेकर किसी गंभीर समस्या का अनुमान नहीं लगाया गया है। अगर आपका बच्चा 13 साल से छोटा है तो यह दवा उसे इफेक्ट कर सकती है।
वृद्धावस्था
उम्रदराज लोगों में भी रिसपेरीडोन के किसी तरह के नुकसान नहीं पाए गए हैं। अगर यह दवा बुजुर्ग लोगों द्वारा एक निश्चित मात्रा में ली जाती है तो इसका नुकसान ज्यादा नहीं हो सकता है। हालांकि, बुजुर्ग रोगियों में रिसपेरीडोन के प्रभाव के प्रति संवेदनशील होने की अधिक संभावना होती है। उम्र से संबंधित लिवर, किडनी और हार्ट की समस्याओं वाले बुजुर्ग लोगों को रिसपेरीडोन की नॉर्मल खुराक लेनी की आवश्यकता होती है। अगर बुजुर्गों को किसी तरह की मानसिक समस्या है तो इस दवा का इस्तेमाल ना करें।
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
यह भी पढ़ें : क्या हैं वह 10 सामान्य मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स (Mental Health Problems) जिनसे ज्यादातर लोग हैं अंजान?
इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद अगर आपको किसी तरह की कोई परेशानी होती हैं या कोई भी साइड इफेक्ट्स महसूस होते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ऐसे किसी भी लक्षण को आप महसूस करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। हीव्स, सांस लेने मे तकलीफ; चेहरे, होंठ, जीभ या गले की सूजन।
ऐसी स्थिति में रिसपेरीडोन का इस्तेमाल बंद कर दें और तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
इस तरह के आम साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं:
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।
यह भी पढ़ें- Marfan syndrome : मार्फन सिंड्रोम क्या है?
कुछ दवाओं के साथ इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। साथ ही अगर किसी तरह के घरेलू नुस्खे या बिना डॉक्टर की देख-रेख में काउंटर पर मिलने वाली दवाइयों का सेवन कर रहें तो अपने डॉक्टर से इसकी जानकारी साझा करें। अगर आप वर्तमान में किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं बिना डॉक्टर की सलाह के दवा की खुराक को घटाएं या बढ़ाएं नहीं और ना ही किसी दवा का सेवन पूर्णतः बंद करें।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी दवा के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपकी दवाओं में बदलाव कर सकते हैं।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी दवा के साथ इसका उपयोग नहीं करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपकी दवाओं में बदलाव कर सकते हैं।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने की आमतौर पर नहीं दी जाती है, लेकिन कुछ मामलों में यह आवश्यक हो सकता है। अगर इनमें से किसी भी दवा का सेवन निर्धारित किया जाता है तो आपने डॉक्टर से बात करें।
निम्नलिखित दवाओं में से किसी के साथ इस दवा का उपयोग करने से आपको कुछ साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है, तो वहीं किसी दवा के साथ इसका उपयोग आपके उपचार को अच्छा परिणाम देने वाला हो सकता है। अगर आप दोनों दवा का सेवन एक साथ करते हैं तो डॉक्टर आपकी खुराक में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिसपेरीडोन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
रिसपेरीडोन (Risperidone) आपकी स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार काम करता है। कई मामलों में यह दवा घातक साबित हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि इसके इस्तेमाल से पहले अपने स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति के बारे में डॉक्टर को बताएं। अगर इनमें से किसी भी तरह की कोई बीमारी आपको है तो:
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
रिसपेरीडोन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
टैबलेट 0.25 मिग्रा ; 0.5 मिग्रा ; 1 मिग्रा ; 2 मिग्रा ; 3 मिग्रा ; 4 मिग्रा
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी में वॉर्ड जाएं।
ओवरडोज के निम्नलिखित लक्षण देखें जा सकते हैं
अगर रिसपेरीडोन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
यह भी पढ़ें- क्या स्तनपान के दौरान दवाएं लेना सुरक्षित है?
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Mayank Khandelwal