backup og meta

Sodium Picosulfate: सोडियम पिकोसल्फेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

Sodium Picosulfate: सोडियम पिकोसल्फेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

उपयोग

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) का इस्तेमाल किस लिए होता है?

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) एक स्टिमुलेंट लेक्सेटेवि है, जिसका इस्तेमाल कब्ज या कोलोनोस्कोपी और सर्जरी से पहले एक बड़े बोवेल को बनाने के लिए होता है। आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल कब्ज की समस्या का इलाज करने के लिए करते हैं।

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

आमतौर पर प्रतिदिन सोते वक्त सोडियम पिकोसल्फेट का इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा का सेवन मौखिक रूप से किया जाता है। यदि डॉक्टर सोडियम पिकोसल्फेट को आपके बच्चों में इस्तेमाल करने की सलाह देता है तो लेबल पर छपे दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें। हालांकि आपके बच्चे की उम्र और जरूरत के हिसाब से डॉक्टर दवा के डोज में फेरबदल कर सकता है।

कम समय के लिए सोडियम पिकोसल्फेट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आपका बोवेल लेक्सेटिव के ऊपर निर्भर ना होकर खुद से कार्य करे। यदि पांच दिनों तक इसका सेवन करने के बाद भी आपको कब्ज की समस्या है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें: बच्चों को भी हो जाता है कब्ज, जानिए इसके कारण और इलाज

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) को कैसे स्टोर करना चाहिए?

सोडियम पिकोसल्फेट को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको सोडियम पिकोसल्फेट को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। सोडियम पिकोसल्फेट के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको सोडियम पिकोसल्फेट को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

[mc4wp_form id=’183492″]

सावधानियां और चेतावनी

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित स्थितियों में इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें:

  • यदि आप गर्भवती हैं या प्रेग्नेंट होने का प्रयास कर रही हैं या स्तनपान करा रही हैं।
  • यदि आप बच्चों में इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। बिना डॉक्टर की मंजूरी के बच्चों में किसी भी प्रकार की दवा या औषधि का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
  • यदि आपको गंभीर पेट दर्द है या आपको बीमार होने का अहसास हो रहा है।
  • यदि हाल ही में आपकी कोई बोवेल या पेट की सर्जरी है या आपको बताया गया हो कि आपको इनफ्लेमेटरी बाउल की समस्या है।
  • यदि आपकी बॉडी में पानी की कमी है या आप डियूरेटिक दवाइयों का सेवन कर रहे हैं।
  • यदि आप अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं। इसमें बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध दवाइयों के साथ हर्बल और कॉम्प्लीमेंट्री दवाइयां शामिल हैं।
  • यदि आपको विगत समय में किसी दवा से एलर्जिक रिएक्शन रहा हो।

और पढ़ें: जानें यूटीआई और यीस्ट इंफेक्‍शन में क्या अंतर है

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) का प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेवन सुरक्षित है?

दोनों ही स्थितियों में सोडियम पिकासल्फेट का इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। सोडियम पिकोसल्फेट का इस्तेमाल करने से पहले अपने संभावित फायदों की तुलना इसके नुकसान से अवश्य करें।

साइड इफेक्ट्स

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा का सेवन करने से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी सोडियम पिकोसल्फेट के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें: क्या बच्चे के पेट में दर्द है ? कहीं गैस तो नहीं

रिएक्शन

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) से मुझे क्या रिएक्शन हो सकते हैं?

सोडियम पिकोसल्फेट आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है, जिनका सेवन आप कर रहे हैं या दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। इससे गंभीर साइड इफेक्ट्स होने की संभावना बढ़ जाती है। इन संभावित रिएक्शन से बचने के लिए आपको उन सभी दवाइयों की सूची बनानी है, जिनका इस्तेमाल आप कर रहे हैं। इसमें प्रिस्क्रिप्शन, गैर-प्रिस्क्रिप्शन की दवा और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। सुरक्षा की दृष्टि से बिना डॉक्टर की मंजूरी के किसी भी दवा का सेवन शुरु, बंद या डोज में बदलाव ना करें।

और पढ़ें: नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज क्या है, जानें

क्या एल्कोहॉल या भोजन के साथ सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) रिएक्शन कर सकती है?

सोडियम पिकोसल्फेट भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन कर सकती है। इससे दवा का कार्य करने का तरीका बदल सकता है या गंभीर साइड इफेक्ट्स होने की संभावना बढ़ जाती है। इसका इस्तेमाल करने से पहले भोजन और एल्कोहॉल के साथ इसके संभावित रिएक्शन के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) हेल्थ पर क्या असर डालती है?

यह दवा आपके मौजूदा स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। ऐसा होने पर आपकी हालत और गंभीर हो सकती है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। ऐसी स्थिति में यह बेहद ही जरूरी हो जाता है कि आप अपनी मौजूदा हेल्थ की विस्तृत जानकारी अपने डॉक्टर के साथ साझा करें।

और पढ़ें : Enzoflam : एन्जोफ्लाम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। सोडियम पिकोसल्फेट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) का अडल्ट्स के लिए सामान्य डोज क्या है?

कब्ज:

  • 2-4 कैप्सूल प्रतिदिन या 5-10ml लिक्विड

गट को साफ करने के लिए:

10 mg सोडियम को मैग्नीशियम पिकासल्फेट साइट्रेट (magnesium picosulfate citrate) के साथ सुबह लें। दोपहर में जांच या सर्जरी से पहले इसका एक अतिरिक्त डोज लें।

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) का बच्चों के लिए सामान्य डोज क्या है?

कब्ज:

  • 2-5 वर्ष: सोते वक्त 2.5 mg
  • 5 से 10 वर्ष के बच्चे: सोत वक्त 2.5 से 5 mg का एक डोज लें।

सोडियम पिकोसल्फेट (Sodium picosulfate) किन रूपों में उपलब्ध है?

यह दवा निम्नलिखित रूपों और स्ट्रेंथ में उपलब्ध है:

  • कैप्सूल्स: 5 mg
  • लिक्विड: 5 mg/5 ml

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Sodium picosulfate. http://patient.info/medicine/sodium-picosulfate-dulcolax-pico.

Sodium picosulfate. http://www.medicinesforchildren.org.uk/sodium-picosulfate-constipation.

https://www.rxlist.com/prepopik-side-effects-drug-center.htm

https://www.medicinesforchildren.org.uk/sodium-picosulfate-constipation

Accessed December 13, 2019

Current Version

20/01/2021

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/01/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement