backup og meta

Solvin Tablet : सोल्विन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Solvin Tablet : सोल्विन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) कैसे काम करती है?

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) एक कॉम्बिनेशन दवा है जिसका उपयोग सूखी खांसी के उपचार के लिए किया जाता है। यह टैबलेट कफ सप्रेसेंट और डीकन्जेस्टन्ट (decongestant) की तरह काम करती है। इसका उपयोग एलर्जी के लक्षणों और सामान्य सर्दी के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवा का सॉल्ट कंपोजिशन क्लोरोफेनरामाइन मैलेट + डेक्सट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड (Chlorpheniramine Maleate + Dextromethorphan Hydrobromide) है। यह सॉल्ट कंपोजिशन मस्तिष्क में कफ सेंटर की गतिविधि को कम करके काम करता है। सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) बहती नाक, छींकने, गले में जलन जैसे एलर्जी के लक्षणों से राहत देती है।

क्लोरोफेनरामाइन मैलेट

क्लोरोफेनरामाइन मैलेट एक एंटीएलर्जिक है जो केमिकल मैसेंजर, हिस्टामाइन के प्रभावों को रोककर एलर्जी से जुड़ी खांसी को कम करने में मदद करता है।

डेक्सट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड (Dextromethorphan Hydrobromide)

यह एक कफ सप्रेसेंट है जो मस्तिष्क में कफ सेंटर की गतिविधि को कम करके खांसी से राहत देता है।

और पढ़ें : Betamethasone Valerate+Neomycin Cream : बेटामेथासोन वेलरेट+नियोमायसिन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) का सामान्य डोज क्या है?

  • वयस्क और बच्चे जिनकी उम्र 12 साल से ज्यादा है : 8 मिलीग्राम (1 टैब) रोजाना दिन में तीन बार;
  • 6-12 वर्ष : 4 मिलीग्राम रोजाना दिन में तीन बार;
  • 2-6 साल: 4 मिलीग्राम रोजाना दो बार।
  • कैप्सूल: वयस्क: 1 कैप्सूल 3 बार प्रतिदिन। यह आमतौर पर इनिशियल डोज के तौर पर एक सप्ताह से अधिक के लिए अनुशंसित नहीं है।

डॉक्टर दिन में एक बार एक टैबलेट को लेने के लिए निर्देशित कर सकते हैं। इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें : Fertisure M Tablet : फर्टिश्योर एम टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) की खुराक मिस हो जाए तो क्या करें?

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) की खुराक अगर गलती से छूट जाए या उसका समय मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आए, वैसे ही आपको दवा का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपके अगली डोज का समय हो गया है तो मिस हुई डोज को छोड़ दें। लेकिन दवा का डबल डोज एक साथ ना लें। इससे आपकी हेल्थ को नुकसान हो सकता है।

और पढ़ें : Atorvastatin : एटोरवास्टेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

किसी भी दवा का ओवरडोज लेना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है और आपको शरीर में कुछ असामान्य बदलाव दिख रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

और पढ़ें : Chlorpheniramine Maleate: क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • टैबलेट का सेवन भोजन के साथ या बिना भोजन के भी किया जा सकता है।
  • सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) को हमेशा वैसा ही लें जैसा कि आपके डॉक्टर ने आपको बताया है। टैबलेट को तोड़े या कुचले नहीं, इसे सीधा पानी के साथ निगल लें।
  • टैबलेट की डोज बिना डॉक्टरी सलाह के न तो घटाएं और न ही बढ़ाएं।
  • दवा का प्रभाव जल्दी दिखने पर टैबलेट को लेना बंद न करें। ट्रीटमेंट कोर्स से पहले दवा बंद करने से बीमारी के लक्षण बदतर या फिर से वापस आ सकते हैं। डॉक्टर ने आपको जितने समय दवा के सेवन के लिए सलाह दी है, तब तक दवा लेना जारी रखें।
  • आपको कितने समय तक टैबलेट का प्रयोग करने की जरुरत है। इसके बारे में जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : Guaifenesin+Ambroxol+Chlorpheniramine Maleate : गुआइफेनेसिन+एम्ब्रोक्सोल+क्लोरफेनेरमाइन मैलीएट है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

निम्नलिखित उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) की सभी संयोजित सामग्रियों से हो सकते है। यह कोई पूरी लिस्ट नहीं है। ये साइड इफेक्ट्स संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी साइड इफेक्ट का पता चलता है, और यदि ये खत्म नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। जैसे-

  • सिर चकराना
  • यूरिनेशन के दौरान दर्द
  • सुस्ती महसूस होना
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल गड़बड़ी
  • मुंह में सूखापन
  • सिरदर्द
  • त्वचा पर चकत्ते
  • सांस लेने में तकलीफ
  • उल्टी
  • पेट दर्द
  • दस्त
  • कब्ज
  • घबराहट होना
  • छाती में जकड़न
  • मांसपेशियों की कमजोरी
  • भूख में बदलाव
और पढ़ें : Chlorhexidine Gluconate+Clobetasol+Miconazole+Neomycin: क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानी और चेतावनी

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर को दवाओं की वर्तमान सूची, काउंटर प्रोडक्ट्स (जैसे विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट, आदि), एलर्जी, पहले से मौजूद बीमारियों और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे गर्भावस्था, आगामी सर्जरी, आदि) के बारे में रिपोर्ट करें।
  • गंभीर हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure/hypertension) वाले रोगियों में इस दवा के सेवन अनुशंसित नहीं है।
  • अगर आपको इस टैबलेट में मौजूद क्लोरोफेनरामाइन मैलेट + डेक्सट्रोमेथोर्फन हाइड्रोब्रोमाइड (Chlorpheniramine Maleate + Dextromethorphan Hydrobromide) से एलर्जी है तो इस दवा को न लें।
  • यदि आपको सांस लेने में तकलीफ, ग्लूकोमा (glaucoma) या यूरिन पास करने में कठिनाई हो तो इस दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से पूछें।
  • जब तक आप यह नहीं जानते कि यह दवा आपको कैसे प्रभावित करेगी, इस टैबलेट के इस्तेमाल के दौरान ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाने से बचें।
  • क्रोनिक ब्रोंकाइटिस (Chronic bronchitis), क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic obstructive pulmonary disease), वातस्फीति (Emphysema), एंलार्जड प्रोस्टेट ग्लैड (Enlarged prostate gland) और मिर्गी की समस्या (Epilepsy) से ग्रस्त लोगों को इस टैबलेट के इस्तेमाल में खास सावधानी बरतनी चाहिए। नैदानिक स्थिति के आधार पर डोज एडजस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है।
  • यदि आपको दमा यानी अस्थमा की समस्या है, तो टैबलेट के उपयोग में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं, प्रेग्नेंसी प्लानिंग कर रही हैं या टैबलेट के उपयोग के दौरान गर्भधारण कर लेती हैं तो डॉक्टर को तुरंत बताएं।
  • इस दवा को लेते समय बहुत सारे तरल पदार्थ लेना फायदेमंद है। इसे दवा को लेने से पहले, आपको अपने डॉक्टर को बताना चाहिए अगर आपको लिवर की बीमारियाँ हैं ताकि डॉक्टर आपके लिए उपयुक्त खुराक लिख सके।

[mc4wp_form id=’183492″]

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) को लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) लेना कितना सुरक्षित है, इसको लेकर अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में रखा गया है। यानी कुछ अध्ययनों में गर्भवती महिला में खतरा पाया गया है। यह दवा प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कैसा प्रभाव डालती है। इस बारे में डॉक्टर से परामर्श लिया जाना चाहिए। बिना डॉक्टरी सलाह के इस स्थिति में किसी भी दवा सेवन नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें : Piroxicam: पाइरोक्सिकेम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

सभी दवाएं हर व्यक्ति से अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। यह टैबलेट नीचे लिखी इन दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकती है। जैसे-

  • ऐमियोडैरोन (Amiodarone)
  • एंटीसाइकोटिस (Antipsychotics)
  • खांसी और जुकाम की दवा (Cough and cold medicines)
  • हेलोपेरिडोल (Haloperidol)
  • मोनोमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर (Monoamine oxidase inhibitors)
  • फ़िनाइटोइन (Phenytoin)
  • प्रोपाफेनोन (Propafenone)
  • क्विनीडीन (Quinidine)
  • सीडेटिव (Sedatives)

नोट : दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर को आपके द्वारा ली जाने वाली वर्तमान में सभी दवाओं, काउंटर प्रोडक्ट्स और हर्बल प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दें।

और पढ़ें :  Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) भोजन या शराब के साथ रिएक्शन करती है?

इस दवा के सेवन से चक्कर आना और नींद आने की समस्या हो सकती है, इसलिए टैबलेट के इस्तेमाल के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दवा के इस्तेमाल से समय एल्कोहॉल लेना चक्कर आने की स्थिति को बदतर बना सकती है। साथ ही दवा के दुष्प्रभावों के जोखिम को और बढ़ा सकता है। यह किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इंटरैक्ट कर सकती है इस बारे में सही से जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

स्टोरेज

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) को कैसे स्टोर करें?

सोल्विन टैबलेट (Solvin Tablet) को कमरे के तापमान में रखना चाहिए, कोशिश करें कि उसे सीधे धूप में ना रखें। टैबलेट को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। टैबलेट एक्सपायर होने के पहले ही इसका खा लें, वहीं अगर टैबलेट का लंबे समय तक सेवन करना हो तो डॉक्टर का सलाह जरूर लें। दवा एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है उसको लेकर फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।

और पढ़ें : Manforce Staylong Tablet : मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

किस रूप में उपलब्ध है?

ये दवा टैबलेट, सिरप और कैप्सूल के रूप में उपलब्ध है।

उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Solvin Tab. https://www.medindia.net/drug-price/pseudoephedrine/solvin-tab.htm. Accessed On 04 Aug 2020

COUGH AND COLD- chlorpheniramine maleate and dextromethorphan hydrobromide liquid. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=03401433-923e-4577-ba58-9087515c8053. Accessed On 04 Aug 2020

Chlorpheniramine; Dextromethorphan; Phenylephrine oral solution or syrup. https://my.clevelandclinic.org/health/drugs/19488-chlorpheniramine-dextromethorphan-phenylephrine-oral-solution-or-syrup. Accessed On 04 Aug 2020

Chlorpheniramine and dextromethorphan. https://www.drugs.com/mtm/chlorpheniramine-and-dextromethorphan.html. Accessed On 04 Aug 2020

 

Current Version

04/08/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Veloz Tablet : वेलोज टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Tendocare Forte Tablet : टेंडोकेयर फोर्टे टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 04/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement