इस्तेमाल
थिओकोलचिकोसाइड (Thiocolchicoside) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
थिओकोलचिकोसाइड का इस्तेमाल मसल्स यानी मांसपेशियों की समस्याओं को दूर करने या इन्हें आराम दिलाने के लिए किया जाता है। इसे 16 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों में मांसपेशियों के दर्दनाक संकुचन और ऐंठन से राहत देने के लिए प्रयोग किया जाता है।
थिओकोलचिकोसाइड मसल्स को आराम पहुंचाता है। यह दिमाग और रीढ़ की हड्डी के सेंटर पर काम करता है ताकि मांसपेशियों की कठोरता या ऐंठन को कम किया जा सके। इस दवाई के इस्तेमाल से मांसपेशियों का दर्द, कमर का दर्द दूर होता है और मूवमेंट सुधरती है।
और पढ़ें: ये स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज कमर दर्द से दिलाएंगी छुटकारा
थिओकोलचिकोसाइड को कैसे स्टोर करूं?
थिओकोलचिकोसाइड को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसके अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट की सलाह ले।
सावधानियां और चेतावनी
थिओकोलचिकोसाइड (Thiocolchicoside) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
थिओकोलचिकोसाइड का प्रयोग तभी करना चाहिए अगर आपको इसकी सलाह डॉक्टर ने दी हो। यही नहीं, डॉक्टर की बताई खुराक से कम या अधिक डोज न ले। इस दवाई को बताई गयी अवधि से अधिक समय तक भी प्रयोग न करें। अगर कोई समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह ले।
इस दवाई सोलह साल से कम उम्र के बच्चों या वयस्कों को न देने की राय दी जाती है। ऐसे में अगर आप इस दवाई का सेवन करना शुरू कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है।
अगर आप इस दवाई से अपना इलाज करा रहे हैं तो इस दौरान गर्भनिरोधक तरीकों को अपनाएं।
इस दवाई के प्रयोग से पुरुषों में प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, इस दवा को लेने से पहले अपने चिकित्सक से इसके सभी जोखिमों और लाभों के बारे में बताएं।
थिओकोलचिकोसाइड के सेवन के बाद चक्कर या नींद आ सकती है, इसलिए जब तक आपको अच्छा महसूस नहीं हो जाता ड्राइव या ऐसा कोई भी काम न करें जिसमें आपको ध्यान लगना पड़े।
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान थिओकोलचिकोसाइड लेना सुरक्षित है?
थिओकोलचिकोसाइड का प्रयोग प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान नहीं करने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस दवाई को ले रहे हैं और आपको लग रहा है कि आप गर्भवती हैं तो तुरंत डॉक्टर को बताएं। गर्भावस्था में इस दवाई को लेने से शिशु के विकास पर असर पड़ सकता है। ब्रेस्टफीडिंग की स्थिति में भी इस दवाई को न ले। इससे शिशु पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान भूलकर भी न लगवाएं ये तीन वैक्सीन, हो सकता है खतरा
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
थिओकोलचिकोसाइड (Thiocolchicoside) के साइड इफेक्ट्स
थिओकोलचिकोसाइड के यह साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
- त्वचा में खुजली, रेशेस
- चेहरे, होंठ, पलकों, जीभ, हाथ और पैर पर सूजन
- बेहोशी और अनिद्रा
- मतली और उल्टी
- डायरिया
- त्वचा और आंखों का पीला पड़ना
- मुंह का सुखना
- सिरदर्द
- फोटोसेंसिटिविटी
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं थिओकोलचिकोसाइड (Thiocolchicoside) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
निम्नलिखित दवाओं के साथ ये दवा रिएक्ट कर सकती है:
किडनी संबंधी दवाएं
अगर कोई किडनी के रोग से पीड़ित है तो इस दवाई को प्रयोग करने से पहले उसे खास ध्यान रखना चाहिए। इससे रोगी को विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप इस स्थिति में यह दवाई ले रहे हैं तो आपको अपनी किडनी फंक्शन की जांच कराते रहना चाहिए, सही डोज लेनी चाहिए या अपने लिए सही विकल्प का पता करना चाहिए।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ थिओकोलचिकोसाइड (Thiocolchicoside) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एल्कोहॉल के साथ इस दवाई को लेने से अधिक नींद आने की समस्या हो सकती है। वहीं आप इस दवाई को खाने के बाद या एक गिलास दूध के साथ ले सकते हैं।
थिओकोलचिकोसाइड(Thiocolchicoside) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
थिओकोलचिकोसाइड सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। डायरिया की स्थिति में थिओकोलचिकोसाइड के साथ उपचार बंद कर देना चाहिए।
और पढ़ें: जानिए दांतों का रंग क्या कहता है स्वास्थ्य के बारे में
डोजेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
थिओकोलचिकोसाइड की वयस्कों के लिए क्या डोज है?
वयस्कों को हर बारह घंटे में 8 mg अर्थात 2 टेबलेटस लेने की सलाह दी जाती है। बच्चों के लिए इसकी डोज के बारे में जानकारी नहीं है।
इंट्रामस्क्युलर मसल्स ऐंठन, वयस्क: रोजाना 8 mg तक
ओरल मसल्स ऐंठन, वयस्क: शुरुआत में, 16 mg रोजाना
बच्चों को ये दवा रिकमेंड नहीं की जाती है।
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।
यदि मुझसे थिओकोलचिकोसाइड की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपसे थिओकोलचिकोसाइड की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाय एक डोज मिस कर दें।
ध्यान रहे कि हर दवा के कुछ अच्छे तो कुछ नेगेटिव प्रभाव होते हैं, इसलिए इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है। बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस दवा को लेने की सलाह आपको नहीं दी जाती है। इसके अलावा आपको कितनी डोज में ये दवा लेनी चाहिए, इसकी सटीक जानकारी भी आपको डॉकटर ही देते हैं।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
संबंधित लेख:
Lidocaine : लिडोकेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Bromelain : ब्रोमेलेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Pancreatin : पैंक्रियेटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Cinnarizine : सिनेरीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[embed-health-tool-bmi]