अब जान लेते हैं मेटफॉर्मिन और डिमेंशिया के जोखिम (Metformin And Risk Of Dementia) के बारे में

और पढ़ें: Diabetes and Driving: डायबिटीज मरीजों के लिए ड्राइविंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!
मेटफॉर्मिन और डिमेंशिया के जोखिम (Metformin And Risk Of Dementia) : पाएं इस बारे में पूरी जानकारी
अभी रिसर्च से यह बात पूरी तरह से साबित नहीं हुई है कि मेटफोर्मिन लेने से मेमोरी प्रॉब्लम्स का जोखिम बढ़ सकता है। इसलिए, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है। हालांकि अधिकतर डॉक्टर इस दवा की सलाह टाइप 2 डायबिटीज के प्राथमिक उपचार में देते हैं। ऐसे माना जाता है कि जिस वजह से मेमोरी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं, वो मेटफोर्मिन नहीं बल्कि अंडरलायिंग इलनेस यानी डायबिटीज है। डायबिटीज के मेंटल हेल्थ इफेक्ट्स माइल्ड कॉग्निटिव इम्पेयरमेंट से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। ऐसे में यह माना जाता है कि मेटफॉर्मिन और डिमेंशिया के जोखिम (Metformin And Risk Of Dementia) के बीच में कोई लिंक नहीं है। लेकिन, टाइप 2 डायबिटीज इस समस्या का कारण बन सकती है।
संक्षेप में कहा जाए तो मेटफॉर्मिन, मेमोरी प्रॉब्लम्स (Memory problems) में कैसे कारण बन सकती है, इस पर निर्णायक उत्तर प्राप्त करने के लिए अभी अधिक रिसर्च की आवश्यकता है, हालांकि, अंडरलायिंग कंडिशन जिसका मेटफॉर्मिन इलाज करती है – यानी टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) – निश्चित रूप से कम कॉग्निटिव फंक्शन और मेमोरी इश्यूज का कारण बन सकती है। यह तो थी मेटफॉर्मिन और डिमेंशिया के जोखिम (Metformin And Risk Of Dementia) के बारे में जानकारी। अभी रिसर्च से यह बात पूरी तरह से साबित नहीं हुई है कि मेटफोर्मिन मेमोरी प्रॉब्लम्स का जोखिम बढ़ सकता है। इसलिए, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है। हालांकि अधिकतर डॉक्टर इस दवा की सलाह टाइप 2 डायबिटीज के उपचार में देते हैं। ऐसे माना जाता है कि जिस वजह से मेमोरी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं वो मेटफोर्मिन नहीं बल्कि डायबिटीज है।
डायबिटीज के मेंटल हेल्थ इफेक्ट्स माइल्ड कॉग्निटिव इम्पेयरमेंट से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। ऐसे में यह भी माना जाता है कि मेटफॉर्मिन और डिमेंशिया के जोखिम (Metformin And Risk Of Dementia) के बीच में कोई लिंक नहीं है। लेकिन, टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) इस समस्या का कारण बन सकती है। यह तो थी मेटफॉर्मिन और डिमेंशिया के जोखिम के बारे में जानकारी। अब जानते हैं कि अधिक देर तक मेटफोर्मिन का इस्तेमाल करने से क्या समस्याएं हो सकती हैं?
लॉन्ग-टर्म मेटफोर्मिन को लेने का क्या परिणाम हो सकते हैं?
जैसा कि पहले ही बताया गया है कि इस दवा की सलाह डायबिटीज की स्थिति में दी जाती है। लेकिन, अधिक समय तक इसको लेने के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जैसे:
- गैस (Gas)
- पेट में दर्द (Stomach pain)
- जी मिचलाना (Nausea)
- उल्टी होना (Vomiting)
- डायरिया (Diarrhea)
- हार्टबर्न (Heartburn)
- वजन का कम होना (Weight loss)
- सिरदर्द (Headache)
- मुंह में अनप्लेजेंट मेटालिक टेस्ट आना (Unpleasant metallic taste in mouth)
यह कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं, जो कुछ ही दिनों या हफ्तों में ठीक हो जाते हैं खासतौर पर अगर यह माइल्ड हों। लेकिन, इसके गंभीर साइड-इफेक्ट्स की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूरी है। यह गंभीर साइड-इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:
- लैक्टिक एसिडोसिस (Lactic acidosis)
- लो ब्लड शुगर (Low blood sugar)
- एनीमिया (Anemia)
और पढ़ें: Metformin: मेटफॉर्मिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
उम्मीद है कि मेटफॉर्मिन और डिमेंशिया के जोखिम (Metformin And Risk Of Dementia) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, जिसकी सलाह टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) की स्थिति में दी जाती है। डायबिटीज की स्थिति में रोगी के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना भी जरूरी है, जैसे सही आहार का सेवन करना, नियमित व्यायाम, तनाव से बचाव, बुरी आदतों से बचाव आदि। इसके साथ ही रोगी के लिए नियमित ब्लड शुगर की जांच कराना और डॉक्टर की सलाह का पालन करना भी आवश्यक है। अगर आपके मन में इस बारे में कोई भी सवाल है तो डॉक्टर से इस बारे में अवश्य जानें।