backup og meta

हायपरटेंशन में कैल्शियम बन सकता है खतरा!

हायपरटेंशन में कैल्शियम बन सकता है खतरा!

कैल्शियम (Calcium) शरीर के लिए फायदेमंद होता है। यही वजह है कि डॉक्टर भी शरीर में कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने की सलाह देते हैं। आप भी इससे होने वाले फायदों से काफी हद तक परिचित होंगे। पर इस बात को आप शायद ही जानते होंगे कि कैल्शियम शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है। जी हां, अगर आप हाई ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) यानी हाइपरटेंशन (Hypertension) के मरीज हैं तो आपको थोड़ा सावधान होने की जरूरत है। दरअसल कैल्शियम की ज्यादा खुराक आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। कई रिसर्च में ये स्पष्ट हो चुका है कि हाइपरटेंशन में कैल्शियम (Calcium intake in hypertension) की खुराक अप्रत्यक्ष रूप से ब्लड प्रेशर व कुछ अन्य समस्या को बढ़ा सकती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हाइपरटेंशन में कैल्शियम की खुराक आपके लिए फायदेमंद है या नुकसानदायक। साथ ही जानिए कि अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की समस्या है तो किन दवाओं को लेने से आपकी समस्या बढ़ सकती है।

और पढ़ेंः जानें हाइपरटेंशन कम करने का उपाय

हाइपरटेंशन में कैल्शियम से रहता है हार्ट अटैक का खतरा (Calcium in hypertension increases the risk of heart attack)

बीबीसी ने भी न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में हुए एक शोध के अनुसार बताया है कि कैल्शियम सप्लीमेंट्स से दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है। बीबीसी के आर्टिकल के अनुसार हाइपरटेंशन के मरीज अगर कैल्शियम सप्लीमेंट्स लेते हैं तो उनमें दिल का दौरा पड़ने की आशंका 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने 4 साल में 11 हजार 921 लोगों में दिल के दौरे (Heart attack) व स्ट्रोक (Stroke) की समस्या को देखा। इनमें से 296 लोगों को दिल का दौरा पड़ा था, इनमें से 166 कैल्शियम सप्लीमेंट्स ले रहे थे। यह सुव्यवस्थित समीक्षा थी, लेकिन इसके परिणामों पर सावधानी से ध्यान देना चाहिए। सप्लीमेंट्स लेना है कि नहीं, आपकी क्या स्थिति है इन सबका फैसला डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही करें। कोई भी निर्णय अपने आप से न लें। हाइपरटेंशन में कैल्शियम (Calcium intake in hypertension) नुकसानदायक हो सकता है।

क्या कहती है रिसर्च?

न्यूजीलैंड में हुए एक रिसर्च के अनुसार, विटामिन-डी के साथ या विटामिन-डी के बिना कैल्शियम की खुराक ज्यादातर हृदय संबंधी घटनाओं खासकर दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ाती है। इस सर्वे में 16 हजार 718 महिलाओं के एक समूह पर सर्वे किया। इनमें से उन महिलाओं में हृदय रोग (Heart disease) संबंधी खतरा  अधिक था जो कैल्शियम और विटामिन डी ले रहीं थीं।

और पढ़ेंः हाइपरटेंसिव क्राइसिस(Hypertensive Crisis) क्या है?

हाइपरटेंशन में कैल्शियम (Calcium in hypertension) से इस तरह के हैं खतरे

शोधकर्ताओं का माना है कि कैल्शियम सप्लीमेंट्स शुरू करते समय ब्लड कैल्शियम के स्तर में अचानक आए बदलाव काफी हद तक जोखिम बढ़ान के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसका अर्थ है कि जिन महिलाओं के रक्त में पहले से ही आहार की वजह से कैल्शियम है, वे अगर सप्लीमेंट्स से कैल्शियम लें तो इसकी अधिक मात्रा नुकसान पहुंचा सकती है।

हाइपरटेंशन में कैल्शियम इस तरह डालता है असर (This is how calcium affects hypertension)

जैसा कि ऊपर साबित हो चुका है कि कैल्शियम सप्लीमेंट्स की अधिकता हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर में दिक्कतें पैदा कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि कौन-सा सप्लीमेंट्स आपको कैसे प्रभावित करता है।

हाइपरटेंशन में कैल्शियम : थियाजाइड  डाइयुरेटिक (Thiazide diuretics)

थियाजाइड डाइयुरेटिक के साथ कैल्शियम कार्बोनेट (जैसे – क्लोरोथायजाइड (ड्यूरिल), हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड (माइक्रोजाइड) और इंडैपामाइड की अधिक मात्रा लेने से Milk-alkali Syndrome (दूध-क्षार सिंड्रोम) बढ़ने का खतरा रहता है। सामान्य तौर पर अगर आप थियाजाइड डाइयुरेटिक ले रहे हैं, तो रोजाना बड़ी मात्रा में कैल्शियम कार्बोनेट (सप्लीमेंट्स और आहार) लेने से बचें। यदि आप थियाजाइड डाइयुरेटिक लेते समय कैल्शियम सप्लीमेंट्स लेते हैं तो डॉक्टर से सही खुराक के बारे में बात करें।

और पढे़ंः इन हर्ब्स की मदद से कम करें हाइपरटेंशन

हाइपरटेंशन में कैल्शियम : कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium channel blockers)

कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स कैल्शियम को रक्त वाहिकाओं पर परस्पर प्रभाव या अंतःक्रिया करने से रोकते हैं, जिससे रक्त वाहिका की कसने की क्षमता कम हो जाती है और बाद में इससे शिथिल वाहिकाएं और लो ब्लड प्रेशर जैसे परिणाम सामने आते हैं। इससे समझ में आता है कि कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स भी कैल्शियम सप्लीमेंट से प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि आमतौपर यह तब होता है जब आप कैल्शियम सप्लीमेंट्स अधिक मात्रा में लेते हैं। अतः स्पष्ट है कि ब्लड कैल्शियम की अधिक मात्रा कैल्शियम और रक्त वाहिकाओं के बीच अंतःक्रिया करने वाली दवाओं की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। इन सबके अलावा कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स लेने वालों को कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए। इसे लेने वालों को अंगूर का रस नहीं पीना चाहिए, दरअसल इससे रक्त प्रवाह में जाने वाली दवा की मात्रा बढ़ जाती है और आपका ब्लड प्रेशर अचानक बहुत कम हो जाता है। कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स के साथ कोई दूसरी दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लें। अगर आप ब्लड प्रेशर कम करने की अन्य दवाओं के साथ कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स ले रहे हैं तो इसे फौरन बंद न करें। इसे लंबे समय तक लेते रहें। अगर आप एनजाइन से पीड़ित हैं तो अचानक से कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स को लेना बंद न करें। इससे सीने में दर्द की समस्या हो सकती है।

[mc4wp_form id=”183492″]

अन्य दवाओं से नुकसान

कैल्शियम सप्लीमेंट्स ब्लड प्रेशर की अन्य दवाओं जैसे – ACE ब्लॉकर्स, बीटा ब्लॉकर्स के साथ लेने पर किसी तरह की दिक्कत पैदा नहीं होती है। फिर भी अगर आप किसी भी विटामिन, खनिज या हर्बल उत्पाद के साथ कैल्शियम सप्लीमेंट्स लेने की शुरुआत कर रहे हैं, तो ऐसा करने से पहले अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर बात करें। वह आपको सही सलाह देगा। अपने आप डॉक्टर बनने से आपको बचना चाहिए।

और पढ़ेंः हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन के लक्षण क्या होते हैं?

कैल्शियम की दवा: हाइपरटेंशन में कैल्शियम लेने पर बरतें सावधानी  (Uses cautions when taking calcium in hypertension

हाइपरटेंशन में पीड़ित व्यक्ति को अपना खास ध्यान रखना पड़ता है, ताकि किसी भी अटैक से वह बचा रहे। आप भी हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं और कैल्शियम सप्लीमेंट्स ले रहे हैं तो आपको खास सतर्क होने की जरूरत है। आपको इस दौरान शरीर में होने वाले हर बदलावों पर नजर रखनी चाहिए। कोई भी तकलीफ होने पर फौरन डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर आपको उपयुक्त सलाह देगा। डॉक्टर दवाई को लेकर जो भी परामर्श दे, उसका भी पालन आपको करना चाहिए। दवाई की डोज नियमित समय पर लेते रहें। ऐसा न करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आपको हार्ट अटैक के अलावा ब्रेन स्ट्रोक की समस्या भी हो सकती है। यह दोनों स्थिति आपके लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकती है।

बेशक कैल्शियम शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन हाइपरटेंशन में कैल्शियम (Calcium intake in hypertension) की अधिकता आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। कई रिसर्च और डॉक्टरों के अनुसार हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर में कैल्शियम सप्लीमेंट्स की मात्रा अधिक होने से हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक व अन्य शारीरिक समस्या होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। बिना डॉक्टरकी सलाह के किसी भी तरह का सप्लीमेंट लेना नुकसान पहुंचा सकता है। बेहतर होगा कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का सेवन न करें।

उम्मीद करते हैं कि आपको हाइपरटेंशन में कैल्शियम (Calcium intake in hypertension) लेते वक्त कौन सी सावधानियां बतरनी चाहिए इससे संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Do calcium supplements interfere with calcium-channel blockers?

https://www.health.harvard.edu/blood-pressure/do-calcium-supplements-interfere-with-calcium-channel-blockers

Accessed on 21/12/2019

Calcium supplements: Do they interfere with blood pressure drugs?

https://www.drugs.com/mcf/calcium-supplements-do-they-interfere-with-blood-pressure-drugs

Accessed on 21/12/2019

Effect of dietary calcium supplements and amlodipine on growth, arterial blood pressure, and cardiac hypertrophy of spontaneously hypertensive rats

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/14649307

Accessed on 21/12/2019

Calcium pills ‘may raise’ heart risk

https://www.nhs.uk/news/heart-and-lungs/calcium-pills-may-raise-heart-risk/

Accessed on 21/12/2019

Hypertension: Strategies to Control It : https://my.clevelandclinic.org/health/articles/17512-hypertension-strategies-to-control-it

Accessed on 21/12/2019

10 ways to control high blood pressure without medication:https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/high-blood-pressure/in-depth/high-blood-pressure/art-20046974

Accessed on 21/12/2019

Current Version

18/02/2022

Nikhil deore द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

बीपी की गोली के साइड इफेक्ट : फायदे हैं तो नुकसान भी जान लें

ब्लड प्रेशर रीडिंग के दो नम्बरों का क्या अर्थ है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nikhil deore द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement