इस मुहिम के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ सरकार ने नागरिकों को सावधान रहने की हिदायत दी है। क्योंकि, फोन पर जालसाजी, धोखा, झांसा देने की कई वारदातें हो चुकी हैं और ऐसे आपराधिक मामले होने की वजह से इस मुहिम में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए सरकार ने जानकारी दी है कि, कोरोना टेलीफोन सर्वे सिर्फ और सिर्फ 1921 फोन संख्या से आएगा। इसके अलावा किसी भी नंबर से आए फोन पर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी न दें।
राज्य सरकारों को कोरोना टेलीफोन सर्वे के बारे में आदेश
सरकार ने देश के हर नागरिक तक इस कोविड- 19 टेलीफोनिक सर्वे की जानकारी पहुंचाने का जिम्मा दिया है। सरकार ने कहा कि, राज्य सरकारें विभिन्न माध्यमों से इस सर्वे के बारे में लोगों को अवगत करा दें और साथ ही यह भी बता दें कि ऐसा सर्वे सिर्फ 1921 फोन नंबर से आएगा। इसके अलावा, किसी भी फोन नंबर से आई कॉल पर किसी भी प्रकार के सर्वे में हिस्सा न लें। यह सर्वे जल्द ही शुरू किया जाएगा, हालांकि इसकी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या हवा से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, क्या कहता है WHO
देश के इन दो राज्यों से आई खुशखबरी
कोविड- 19 के संकट से जूझ रहे कोरोना भारतवासियों के लिए टेलीफोनिक सर्वे की जानकारी के अलावा एक खुशखबरी भी है कि, देश के दो राज्य गोवा और मणिपुर कोरोना वायरस फ्री हो चुके हैं। गोवा में 3 अप्रैल से कोई भी कोविड-19 का संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है, जिसके बाद 19 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन में ढील देने संबंधित अधिसूचना सोमवार से लागू कर दी है। इसके एक दिन बाद ही मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी राज्य में सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का ऐलान कर दिया था। भारत के इन दोनों ही राज्यों के कोरोना फ्री हो जाने पर लॉकडाउन में राहत देकर जनजीवन को फिर से आसान बनाने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें: UV LED लाइट सतहों को कर सकती है साफ, कोरोना हो सकता है खत्म
[covid_19]
कोरोना वायरस से सावधानी
कोरोना वायरस इंफेक्शन से बचने के लिए भारत सरकार ने लोगों के लिए कुछ सलाह दी है। इन एहतियात रूपी सलाह को फॉलो करने से आप कोरोना वायरस संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं।
- कोविड-19 से बचने के लिए हाथों की सफाई अच्छे से करें।
- भीड़ न लगाएं और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा के साथ ही बाहर निकलें।
- कोरोना शरीर में आंखों, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है। बेहतर होगा कि हाथों को साफ करके ही इन्हें छुएं।
- अगर छींक या खांसी आए तो रूमाल का प्रयोग करना न भूले।
- कोरोना के लक्षण दिखने पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। बेहतर होगा कि तुरंत जांच कराएं।
- कोविड-19 के बारे में जानकारी न होने पर अपने डॉक्टर से इस बारे में पूछ सकते हैं।
- अगर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं तो बेहद सावधानी रखें
- मास्क का यूज करने से पहले हैंड को सैनिटाइज कर लें।
- डिस्पोजल मास्क का यूज एक बार ही करें और डस्टबिन में फेंक दें।