हार्ट डिजीज (Heart disease) महिला और पुरुषों दोनों के लिए मृत्यु का प्रमुख कारण है। कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary artery disease) हार्ट डिजीज का सबसे कॉमन टाइप है। सीएडी (CAD) का सबसे कॉमन कारण कोरोनरी आर्टरीज में प्लाक (Plaque) का बिल्ड अप होना है। इसके अलावा भी कोरोनरी आर्टरी डिजीज के रिस्क फैक्टर्स (Risk Factors For Coronary Artery Disease) कई हैं जिनमें से कुछ को हम कंट्रोल भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में सीएडी (CAD) के रिस्क फैक्टर्स से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं।