एलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ टेस्ट्स (Electrocardiograph tests): यह टेस्ट हार्ट की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है। इससेहार्ट अटैक (Heart Attack), हार्ट रिदम इश्यूज (Heart Rhythm) आदि का निदान हो सकता है। एक्सरसाइज स्ट्रेस टेस्ट्स (Exercise stress tests): यह एक ट्रेडमिल टेस्ट है जिससे यह जाना जाता है कि जब आप व्यायाम या अधिक शारीरिक गतिवितियों को करते हैं। तो आपका हार्ट कैसे काम करता है। इसके साथ ही इससे कोरोनरी ब्लॉकेज और एंजाइना (Angina) का निदान भी हो सकता है। कोरोनरी कैल्शियम स्कैन (Coronary calcium scan): यह टेस्ट कोरोनरी आर्टरीज की वॉल्स में कैल्शियम की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है, जो एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) का संकेत है। इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram): इस टेस्ट में साउंड वेव्ज (Sound Waves) का प्रयोग किया जाता है, ताकि जाना जा सके कि हार्ट का स्ट्रक्चर कितनी अच्छी तरह से काम कर रहा है। इसके साथ ही हार्ट के ओवरआल फंक्शन के बारे में भी जाना जा सकता है। ब्लड टेस्ट्स (Blood tests): आर्टरीज को प्रभावित करने वाले कई फैक्टर्स के बारे में जानने के लिए ब्लड टेस्ट्स कराये जा सकते हैं जैसेट्राइग्लिसराइड्स (Triglycerides), कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) , लिपोप्रोटीन (Lipoprotein), ग्लूकोज आदि। कार्डिएक कैथेटेराइजेशन (Cardiac catheterization): कार्डिएक कैथेटेराइजेशन में स्मॉल ट्यूब्स को हार्ट के ब्लड वेसल्स में इंसर्ट किया जाता है ताकि हार्ट की समस्याओं के बारे में जाना जा सके। जिसमें कोरोनरी आर्टरी प्लाक (Coronary Artery Plaque) के कारण होने वाली डिजीज भी शामिल हैं। अन्य टेस्ट्स (Other Tests)
इसके अलावा डॉक्टर कुछ अन्य डायग्नोस्टिक इमेजिंग (diagnostic imaging ) टेस्ट्स की सलाह भी दे सकते हैं। जो इस प्रकार हैं:
इन टेस्ट्स के अलावा भी कोरोनरी आर्टरी प्लाक (Coronary Artery Plaque) डिजीज के निदान के लिए कुछ अन्य टेस्ट्स कराए जा सकते हैं। अब जानते हैं इन रोगों के उपचार के बारे में।
और पढ़ें : रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस : पाएं इस हार्ट कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से !
कोरोनरी आर्टरी प्लाक से जुड़ी समस्याओं का उपचार (Coronary Artery Plaque Disease Treatment)
डॉक्टर आपसे इस समस्या के उपचार के बेहतरीन ट्रीटमेंट के बारे में बात कर सकते हैं। इनसे उन समस्याओं का जोखिम कम हो सकता है जो कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease) का कारण बनते हैं। उपचार के तरीकों में लाइफस्टाइल में बदलाव, दवाईयां और सर्जरी आदि शामिल हैं। जानते हैं इनके बारे में विस्तार से :
लाइफस्टाइल में बदलाव (Change in Lifestyle)
अगर आप हार्ट डिजीज या किसी भी अन्य समस्या से बचना चाहते हैं। तो सबसे जरूरी है अपनी जीवनशैली में बदलाव करना और स्वस्थ रहना। इसके लिए आप इन उपायों को अपना सकते हैं
- अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो उसे छोड़ दें।
- हेल्दी आहार का सेवन करें। प्रोसेस्ड फ़ूड को कम खाएं। आपके आहार में फैट्स, नमक और शुगर की मात्रा कम होनी चाहिए।
- अगर आपको डायबिटीज है, तो अपनी ब्लड शुगर को कंट्रोल करें।
- नियमित रूप से व्यायाम करें।
- तनाव से बचें।
और पढ़ें : एसीई इंहिबिटर्स: हार्ट फेलियर के इलाज में बेहद उपयोगी हैं ये दवाएं
दवाईयां (Medications)
अगर जीवनशैली में बदलाव पर्याप्त न हो, तो आपको मेडिकेशन की सलाह दी जा सकती है। यह ड्रग्स रोगी की स्थिति पर निर्भर करती हैं। अगर आपको कोरोनरी आर्टरी प्लाक (Coronary Artery Plaque) से जुड़ी समस्या है, तो आपको इन दवाईयों की सलाह दी जा सकती है, जैसे :
- एस्पिरिन (Aspirin)
- कोलेस्ट्रॉल लेवल को सही रखने के लिए दवाईयां जैसे स्टेटिंस (Statins), फायब्रेटस (Fibrates) और बाइल एसिड (Bile acid) आदि
- बीटा ब्लॉकर्स (Beta blockers)
- कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium channel blockers)
- रैनोलाजीन (Ranolazine)
- नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin)
- ACE इन्हिबिटर्स (ACE inhibitors)
- एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स (Angiotensin II receptor blockers)
कार्डियोवैस्क्युलर डिजीज से पीड़ित लोगों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए एवोलोक्यूमेब (Evolocumab) भी दी जा सकती है, जिसे ब्रांड नेम रेपाथा (Repatha) से भी जाना जाता है।
सर्जरी और अन्य प्रक्रियाएं (Surgery and other procedures)
दवाईयों और जीवनशैली में बदलाव के अलावा कोरोनरी आर्टरी प्लाक (Coronary Artery Plaque) डिजीज के ट्रीटमेंट के लिए कुछ सर्जरीज की सलाह भी दी जा सकती है, जो इस प्रकार हैं:
- बैलून एंजियोप्लास्टी (Balloon angioplasty)
- कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी (Coronary artery bypass surgery)
- स्टेंट प्लेसमेंट (Stent placement)
- प्लाक रिमूव करने के लिए एथेरेक्टॉमी (Atherectomy for Plaque Removal)
यह सभी उपचार हार्ट में ब्लड सप्लाई को सही बनाए रखने के लिए अपनाएं जाते हैं, लेकिन इनसे कोरोनरी हार्ट डिजीज (Coronary Heart Disease) का उपचार संभव नहीं है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
Quiz : कितना जानते हैं अपने दिल के बारे में? क्विज खेलें और जानें
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार अगर आप को कोरोनरी आर्टरी प्लाक (Coronary Artery Plaque) संबंधी डिजीज है, तो आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि हार्ट अटैक का जोखिम कम हो और हार्ट डिजीज के बदतर होने की स्थिति से भी बचा जा सके। अगर आप हार्ट डिजीज (Heart Disease) या किसी भी हेल्थ कंडिशन से बचना चाहते हैं तो सबसे जरुरी है अपनी जीवनशैली में सही बदलाव करना जैसे हेल्दी आहार का सेवन, व्यायाम करना, सही वजन मैंटेन करना, स्मोकिंग न करना, एल्कोहॉल का सेवन न करना, पर्याप्त आराम करना आदि।
कोरोनरी हार्ट डिजीज के रिस्क फैक्टर्स के उपचार के लिए भी सही दवाईयों का सेवन करना आवश्यक है। यह रिस्क फैक्टर्स इस प्रकार हैं हाय कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol), हाय ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) या असामान्य हार्टबीट (Irregular Heartbeat)। इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह और नियमित जांच भी जरुरी है। उम्मीद करते हैं कि आपको कोरोनरी आर्टरी प्लाक (Coronary Artery Plaque) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।