backup og meta

एसीई इंहिबिटर्स: हार्ट फेलियर के इलाज में बेहद उपयोगी हैं ये दवाएं

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/02/2022

    एसीई इंहिबिटर्स: हार्ट फेलियर के इलाज में बेहद उपयोगी हैं ये दवाएं

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Failure) बेहद उपयोगी हैं। ये दवाएं सिस्टोलिक हार्ट फेलियर के ट्रीटमेंट में यूज की जाती हैं जो सिस्टोलिक हार्ट फेलियर (Systolic heart failure) के मरीज को लंबे समय तक जीने और अच्छा महसूस करने में मदद करती हैं। एसीई इंहिबिटर्स वेसोडायलेटर (Vasodilator) का एक प्रकार है। ये वे दवाएं हैं जो ब्लड वेसल्स को चौड़ा करने, ब्लड प्रेशर को कम करने, ब्लड फ्लो को सुधारने और हार्ट का वर्कलोड कम करने में मदद करती हैं।

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Failure) के अलावा अन्य दवाएं भी उपयोग की जाती हैं। जिसमें एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स  (Angiotensin II receptor blockers), बीटा ब्लॉकर्स (Beta blockers), डायूरेटिक्स, डिगॉक्सिन, इनोट्रॉप्स शामिल हैं।

    हार्ट फेलियर क्या है? (Heart Failure)

    हार्ट फेलियर (Heart failure) को कई बार कंजेस्टिव हार्ट फेलियर भी कहा जाता है। यह स्थिति तब बनती है जब हमारी हार्ट मसल्स ब्लड को जिस तरह पंप करना चाहिए वैसे नहीं कर पातीं। कुछ स्थितियां जैसे कि आर्टरीज का नैरो होना और हाय ब्लड प्रेशर हार्ट को वीक कर देते हैं। जिससे वह सख्त हो जाता है और ब्लड को भरने और पंप करने में अक्षम हो जाता है।

    हार्ट फेलियर की सभी स्थितियों का रिवर्स नहीं किया जा सकता, लेकिन ट्रीटमेंट हार्ट फेलियर के लक्षणों में सुधार कर व्यक्ति को लंबा जीवन देने में मदद कर सकता है। ट्रीटमेंट में दवाओं के उपयोग के साथ ही (हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स) लाइफस्टाइल में बदलाव जैसे कि एक्सरसाइज करना, डायट में सोडियम की मात्रा कम करना, स्ट्रेस को मैनेज करना और वजन कम करके इस बीमारी को मैनेज किया जाता है।

    हार्ट फेलियर को रोकने का एकमात्र तरीका उन कंडिशन्स को कंट्रोल करना है जो हार्ट फेलियर का कारण बनती हैं। जैसे कि कोरोनरी आर्टरी डिजीज, हाय ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और मोटापा।

    और पढ़ें : हृदय और फेफड़ों में संबंध : थोड़ी सी लापरवाही, बन सकती है जान का खतरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Failure)

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स का उपयोग क्यों किया जाता है? (Why are ACE inhibitors used in heart failure?)

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (Angiotensin-converting enzyme inhibitors) का उपयोग ब्लड वेसल्स को रिलैक्स और चौड़ा करने के लिए किया जाता है। एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम इंहिबिटर्स (ACE inhibitors) मेडिसिन का एक ग्रुप है।

    ये एंजियोटेंसिन के प्रोडक्शन को ब्लॉक करके काम करती हैं। यह एक सब्सटेंस है जो ब्लड वेसल्स को संकरा करता है और एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम को रोककर एल्डोस्टेरॉन और नॉरेपिनेफ्रिन जैसे हॉर्मोन को रिलीज करता है। एंजियोटेंसिन, एल्डोस्टेरॉन और नॉरेपिनेफ्रिन (Aldosterone and norepinephrine) ये दोनों ब्लड प्रेशर और यूरिन के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं। अगर बॉडी में इन तीनों की मात्रा कम हो जाती है, तो ब्लड वेसल्स को रिलैक्स होने के साथ ही चौड़ी हो जाती है। साथ ही ब्लड और किडनी का प्रेशर भी कम हो जाता है। इसके अलावा एसीई इंहिबिटर्स ब्रैडिकिनिन (Bradykinin) का प्रोडक्शन भी बढ़ा देता है जो ब्लड वेसल्स को डायलेट करने में मदद करता है।

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Failure)

    यहां हम आपको कुछ एसीई इंहिबिटर्स (Angiotensin-converting enzyme inhibitors) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका उपयोग हार्ट फेलियर के इलाज में किया जाता। याद रखें इनका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

    और पढ़ें : ये लक्षण आपमें हो सकते हैं मैलिग्नेंट हायपरटेंशन के, संकट से बचने के लिए इसे न करें अनदेखा…

    1.पेरीगार्ड (Perigard)

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Failure) हार्ट के स्ट्रेस को कम करने और ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने के लिए किया जाता है। ताकि ब्लड स्मूदली फ्लो हो और हार्ट अच्छी तरह पंप कर सके। पेरीगार्ड एक एसीई इंहिबिटर है। इसका उपयोग हायपरटेंशन, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर के इलाज में किया जाता है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के तौर पर पेरिनडोप्रिल (Perindopril) पाया जाता है।

    इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में कफ, ब्लड में पोटेशियम लेवल का बढ़ना, ब्लड प्रेशर का कम होना, थकान, कमजोरी, चक्कर आना आदि शामिल हैं। अगर दवा के सेवन से कफ, गले में खराश आदि हो और कुछ समय बाद ठीक ना तो इस बारे में डॉक्टर को बताएं। दवा के सभी फायदे प्राप्त करने के लिए इसे हर दिन एक ही समय पर लें। इस दवा की ऑनलाइन कीमत 99 रुपए है।

    2.एक्यूपिल (Acupil)

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Problems) का उपयोग डॉक्टर उसी तरह करना चाहिए जैसे डॉक्टर ने प्रिस्क्राइब किया है। एक्यूपिल भी एक एसीई इंहिबिटर है। इसका उपयोग हायपरटेंशन, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर के इलाज में किया जाता है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में क्विनाप्रिल (Quinapril) पाया जाता है। यह हार्ट के स्ट्रेस को कम करने और ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने में मदद करता है। ताकि ब्लड स्मूदली फ्लो हो और हार्ट अच्छी तरह पंप कर सके।

    इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में ब्लड प्रेशर का कम होना (Blood Pressure), कफ (Cough), ब्लड में पोटेशियम लेवल का बढ़ना, थकान (Fatigue), कमजोरी, चक्कर आना आदि शामिल हैं। अगर दवा के सेवन से कफ, गले में खराश आदि हो और कुछ समय बाद ठीक ना  हो तो इस बारे में डॉक्टर को बताएं। दवा के सभी फायदे प्राप्त करने के लिए इसे हर दिन एक ही समय पर लें। इस दवा की ऑनलाइन कीमत 41 रुपए है।

    और पढ़ें : वैलव्युलर हार्ट डिजीज: दिल से जुड़ी इस बीमारी की पूरी जानकारी जानें यहां!

    3.रेमिस्टर (Ramistar)

    रेमिस्टर एक एसीई इंबिहिटर है। इसका उपयोग हायपरटेंशन (Hypertension), हार्ट अटैक (Heart Attack), स्ट्रोक (Stroke) और हार्ट फेलियर (Heart Failure) के इलाज में किया जाता है। इसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में रेमिप्रिल (Ramipril) पाया जाता है। हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर का उपयोग ब्लड वेसल्स को चौड़ा करने में मदद करता है।

    रेमिस्टर यह हार्ट के स्ट्रेस को कम करने और ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने में मदद करता है। ताकि ब्लड स्मूदली फ्लो हो और हार्ट अच्छी तरह पंप कर सके। इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में ब्लड प्रेशर का कम होना, कफ, ब्लड में पोटेशियम लेवल का बढ़ना, थकान, कमजोरी, चक्कर आना आदि शामिल हैं। इस दवा की ऑनलाइन की कीमत 82 रुपए है।

    4.जेटप्रिल (Zetpril)

    जेटप्रिल एक एसीई इंहिबिटर है। जिसमें एक्टिव इंग्रीडिएंट के रूप में टाँडोलाप्रिल (Tandolapril) पाया जाता है। हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Failure) का उपयोग लक्षणों को कम करने में मदद करता है। इसके साथ ही ये हायपरटेंशन, स्ट्रोक और हार्ट अटैक के इलाज में उपयोगी हैं। इसका उपयोग दूसरी दवाओं के साथ एक्यूट हार्ट अटैक (Acute Heart Attack) के इलाज में भी होता है। इसे ओरली खाने के साथ लिया जाता है।

    इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में ब्लड प्रेशर का कम होना, कफ, ब्लड में पोटेशियम लेवल का बढ़ना, थकान, कमजोरी, चक्कर आना आदि शामिल हैं। इस दवा की ऑनलाइन की कीमत 30 रुपए है।

    और पढ़ें: हार्ट इन्फेक्शन में एंटीबायोटिक आईवी : इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें!

    5.टेनम (Tenam)

    हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Failure) उपयोगी साबित हो सकते हैं, लेकिन इनका उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें। टेनम भी एक एसीई इंहिबिटर है। जिसका एक्टिव इंग्रीडिएंट एनालाप्रिल (Enalapril) है। इसका उपयोग हायपरटेंशन, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर के इलाज में किया जाता है। यह हार्ट के स्ट्रेस को कम कर, ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने का काम करती है ताकि हार्ट आसानी से पंप कर सके। यह हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक के रिस्क को कम करती है।

    इस दवा के कॉमन साइड इफेक्ट्स में ब्लड प्रेशर का कम होना, कफ, ब्लड में पोटेशियम लेवल का बढ़ना, थकान, कमजोरी, चक्कर आना आदि शामिल हैं। इस दवा के उपयोग से ब्लड में पोटेशियम की मात्रा बढ़ सकती है इसलिए पोटेशियम रिच फूड का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर करें। इसकी ऑनलाइन कीमत 27 रुपए है।

    नोट: इन दवाओं का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें। इस जानकारी को चिकित्सा सलाह का विकल्प ना समझें। हमारा उद्देश्य इन ब्रांड्स का प्रचार करना नहीं अपने पाठकों तक जानकारी पहुंचाना है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां से आप दवा खरीदते हैं उसके आधार पर कीमतों में अंतर हो सकता है।

    उम्मीद करते हैं कि आपको हार्ट फेलियर में एसीई इंहिबिटर्स (ACE Inhibitors in Heart Failure) के उपयोग से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

    डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


    Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 21/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement