डीकम्पेंसेटेड हार्ट फेलियर क्या है? (Decompensated Heart Failure)
अगर आपको हार्ट फेलियर की समस्या होती है, जो अचानक बदतर हो जाती है तो इसे डीकम्पेंसेटेड हार्ट फेलियर (Decompensated Heart Failure) कहा जाता है। डीकम्पेंसेटेड हार्ट फेलियर के कारण टिश्यूज में फ्लूइड का निर्माण हो सकता है। यही नहीं, इसके कारण एड़ियों, टांगों और शरीर के अन्य हिस्सों में अचानक सूजन हो सकती है व अचानक वजन भी बढ़ सकता है। अगर आप अचानक सूजन, वजन का बढ़ना या हार्ट फेलियर के नए या बदतर लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि, गंभीर जटिलताओं से बचने के लिए तुरंत उपचार जरूरी है।
और पढ़ें : बाईं ओर हार्ट फेलियर : दिल से जुड़ी इस तकलीफ की जानें एबीसीडी!
नेशनल हार्ट, लंग, और ब्लड इंस्टिट्यूट (National Heart, Lung, and Blood institute) के अनुसार हार्ट फेलियर वो समस्या है जो तब होती है, जब हार्ट शरीर की जरूरत के अनुसार पर्याप्त खून को पंप नहीं कर पाता है। यह समस्या तब भी हो सकती है जब आपका हार्ट पर्याप्त खून फिल-अप नहीं कर पाता है या हार्ट ब्लड पंप करने के लिए कमजोर होता है। एक्यूट हार्ट फेलियर (Acute Heart Failure) की समस्या उन लोगों को होती है। जिन्हें पहले ही हार्ट फेलियर हो चुका होता है। इसके लक्षण आपके दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। जानिए, क्या हैं इसके लक्षण।
डीकम्पेंसेटेड हार्ट फेलियर के लक्षण (Symptoms of Decompensated Heart Failure)
डीकम्पेंसेटेड हार्ट फेलियर (Decompensated Heart Failure) के लक्षण हर किसी के लिए अलग हो सकते हैं। इनके सामान्य लक्षणों में सांस लेने में समस्या (Shortness of Breath), डीस्पनिया (Dyspnea), थकावट और फ्लूइड रिटेंशन (Fluid retention) आदि शामिल हैं। इस समस्या के अन्य लक्षण इस प्रकार हैं :
- एक्सेरशनल डीस्पनिया (Exertional Dyspnea) : इसमें फिजिकल एक्टिविटी के दौरान सांस लेने में समस्या होती है।
- ऑर्थोपनिया (Orthopnea) : इस बीमारी में सीधे लेटने पर सांस लेने में परेशानी होती है।
- पैरोक्सिमल नोक्टर्नल डीस्पनिया (Paroxysmal Nocturnal dyspnea) : इस बीमारी का मतलब है सांस लेने में समस्या होने पर नींद में जागना।
- सूजन (Edema) : इस बीमारी में सूजन की समस्या होती है।
कुछ लोगों में इस हार्ट फेलियर के कारण अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं जिसमें छाती में दर्द (Chest Pain), हार्ट एरिथमिया (Heart Arrhythmias) , जी मचलना (Nausea) , मूत्र त्याग में समस्या आदि शामिल है। वहीं, कुछ लोग एंग्जायटी (Anxiety), बेचैनी (Confusion) और मेमोरी इशू (Memory Issue) जैसे परिवर्तनों का भी अनुभव करते हैं। डीकम्पेंसेटेड हार्ट फेलियर (Decompensated Heart Failure) के कारणों के बारे में जानें।