डायरेक्ट वेसोडायलेटर(Vasodilator) वो स्ट्रांग दवाएं हैं, जिनका आम तौर पर केवल तभी उपयोग किया जाता है जब अन्य दवाओं ने रोगी के ब्लड प्रेशर को पर्याप्त रूप से नियंत्रित नहीं किया जा पा रहा हो। इन दवाइयों के कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं :
- दिल की धड़कन तेज होना जिसे टैकीकार्डिया कहा जाता है (Tachycardia)
- हार्ट पैल्पिटेशन (Heart palpitations)
- फ्लूइड रिटेंशन इसे सूजन कहा जाता है (Edema)
- जी मचलना (Nausea)
- उल्टी (Vomiting)
- सिरदर्द (Headache)
- अधिक बालों का बढ़ना (Excessive Hair Growth)
- जोड़ों का बढ़ना (Joint Pain)
- छाती में दर्द (Chest Pain)
अगर आप इन दवाइयों के साइड-इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं, तो अपने डॉक्टर की सलाह लें। वेसोडायलेटर (Vasodilator) को लेने के लिए कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी चाहिए। जानिए क्या हैं, इससे जुडी सावधानियां?
और पढ़ें : कंजेस्टिव हार्ट फेलियर ट्रीटमेंट के लिए अपनाए जाते हैं यह तरीके
वेसोडायलेटर से जुड़ी सावधानियां कौन सी हैं? (Vasodilator Precautions)
वेसोडायलेटर (Vasodilator) एक ऐसी दवा है, जिसे बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही इन्हें लेने से पहले इन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है:
- अगर आपको कोई अन्य बीमारी है, तो वेसोडायलेटर (Vasodilator) को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
- इस बात का ध्यान रखें कि वासोडिलेटर (Vasodilator) हाय ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है, लेकिन यह दवाइयां स्थिति का उपचार नहीं करती।
- अगर कोई व्यक्ति वेसोडायलेटर का सेवन कर रहा है, तो डॉक्टर उसे खास डायट को फॉलो करने के लिए कह सकते हैं। ऐसे में इंस्ट्रक्शंस का ध्यान से पालन करें।
- वेसोडायलेटर(Vasodilator) के सेवन के कारण चक्कर आ सकते हैं। जब तक आप यह न जान लें कि ये दवाएं आपको कैसे प्रभावित करती हैं, तब तक वाहन न चलाएं और न ही सतर्कता की आवश्यकता वाली गतिविधियां करें।
- अगर आप किसी भीमेडिकल प्रोसीजर (जैसे डेंटल प्रोसीजर) से पहले इस दवा को ले रहे हैं, तो अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं।
- इस दवा को लेने से आपके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, यह जानने के लिए डॉक्टर आपको कुछ टेस्ट कराने के लिए भी कह सकते हैं।
- इस दवा को शुरू करने से पहले डॉक्टर को उन सभी दवाइयों, हर्बल या न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स (Herbal and Nutritional Supplements) के बारे में अवश्य बताएं जिन्हें आप ले रहे हैं। अब जानते हैं कि इन दवाइयों का अन्य चीजों के साथ क्या प्रभाव पड़ता है?
Quiz : कितना जानते हैं अपने दिल के बारे में? क्विज खेलें और जानें
और पढ़ें : हार्ट इन्फेक्शन में एंटीबायोटिक आईवी : इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें!
वेसोडायलेटर और एल्कोहॉल (Vasodilators and Alcohol)
एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेने से शरीर में इस दवा के प्रभाव पर असर हो सकता है। इसलिए अगर आप इस दवा को ले रहे हैं तो एल्कोहॉल के सेवन को नजरअंदाज करें।
वेसोडायलेटर और प्रेग्नेंसी (Vasodilators and Pregnancy)
अगर आप गर्भवती हैं, तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को अवश्य बताएं। क्योंकि, यह दवा गर्भ में शिशु के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। गर्भावस्था में इस दवा के रिस्क और बेनिफिट्स के बारे में जानने के लिए अपने डॉक्टर की सलाह लें। अगर आप शिशु को स्तनपान करा रही हैं, तो भी इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को अवश्य बताएं।
और पढ़ें : हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी: हार्ट से जुड़ी इस समस्या के बारे में जानते हैं आप?
एक बात अच्छे से समझना जरूरी है कि हर वेसोडायलेटर(Vasodilator) के प्रयोग कर तरीका और लाभ अलग होते हैं। कई बार डॉक्टर किसी रोगी के लिए इन्हें प्राथमिकता देते हैं और वो इन दवाइयों को रोगी को देने का निर्णय वो रोगी की स्थिति आदि के अनुसार ले सकते हैं। डॉक्टर रोगी की मेडिकल कंडीशन के बाद ही यह बता सकते हैं कि रोगी के लिए वेसोडायलेटर (Vasodilator) सही रहेगी या अन्य दवाइयां। आप भी अपने डॉक्टर या स्पेशलिस्ट से पूछे बिना इस दवा का सेवन न करें। हम बिना डॉक्टर की सलाह के इन दवाइयों को लेने की सिफारिश नई करते हैं।