backup og meta

कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes) टेस्ट कब किया जाता है?

कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes) टेस्ट कब किया जाता है?

एंजाइम्स प्रोटीन्स (Enzymes proteins) हैं जो कैमिकल रिएक्शन और बायोलॉजिकल प्रॉसेस को स्पीड अप करते हैं। जब आपका दिल डैमेज या चोट का सामना करता है, तो यह कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes) जारी करता है – जिसे कार्डिएक बायोमार्कर (Cardiac biomarker) भी कहा जाता है। जिसका उपयोग डॉक्टर एक संदिग्ध हार्ट अटैक के स्वास्थ्य पर प्रभाव को मापने के लिए कर सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में, मेडिकल प्रोफेशनल्स ने डैमेज को मॉनिटर करने के लिए विभिन्न कार्डिएक एंजाइम्स का उपयोग किया है।

वर्तमान में डॉक्टर कार्डियक ट्रोपोनिन्स (Cardiac troponins) के लिए परीक्षण करते हैं। प्रोटीन ट्रोपोनिन टी और ट्रोपोनिन आई (Proteins troponin T and troponin I) कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes) टेस्ट में प्रमुख बायोमार्कर हैं। स्केलेटल की मांसपेशी भी ट्रोपोनिन का उत्पादन करती है, लेकिन विभिन्न सबटाइप्स में। इसका मतलब यह है कि यदि ट्रोपोनिन I और T कार्डियक एंजाइम परीक्षण में दिखाई देते हैं, तो वे हृदय संबंधी समस्याओं को उजागर करने की अधिक संभावना रखते हैं। यह बायोमार्कर आपके डॉक्टर को यह बताने में मदद करते हैं कि आपका दिल कब तनाव में है। ये यह भी बता सकता है कि क्या हृदय की मांसपेशियों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल रही है।

कार्डिएक एंजाइम्स टेस्ट क्यों किया जाता है? (Why is Cardiac Enzymes Test Done?)

यदि डॉक्टर को संदेह है कि आपको दिल का दौरा पड़ रहा है या आपको हाल ही में दिल का दौरा पड़ा है या सूजन (मायोकार्डिटिस) के कारण दिल को कोई अन्य क्षति हुई है, तो वे कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes) परीक्षण की सिफारिश कर सकते हैं। यह टेस्ट आपके ब्लडस्ट्रीम में कुछ प्रोटीनों के स्तर को मापता है। ये परीक्षण डॉक्टर को निदान की पुष्टि करने और जल्दी से जल्दी इलाज शुरू करने की अनुमति देता है।

दिल का दौरा पड़ने के बाद, ट्रोपोनिन टी और आई का स्तर लगभग 4 घंटों के भीतर बढ़ना शुरू हो सकता है। वे कई दिनों तक उच्च रहेंगे, तो जिसका अर्थ है कि वे दिल का दौरा पड़ने के संकेत के लिए उपयोगी हैं।

और पढ़ें: हार्ट एंजियोप्लास्टी और स्टेंट प्लेसमेंट: ये है दिल का मामला, ना बरतें लापरवाही! 

कार्डिएक एंजाइम्स टेस्ट (Cardiac Enzymes Test) कराने के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए?

कार्डिएक एंजाइम्स टेस्ट कराने के लिए किसी प्रकार की तैयारी की जरूरत नहीं होती है। साथ ही इसके लिए खाली पेट रहने या किसी दवा को बंद करने की जरूरत भी नहीं होती है। कई मामलों में डॉक्टर कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes) टेस्ट को इमरजेंसी सिचुएशन में करते हैं जब उन्हें हार्ट अटैक की आशंका होती है। मरीज या मरीज के किसी करीबी को डॉक्टर को टेस्ट से पहले जरूर बताना चाहिए अगर वह कोई दवा या सप्लिमेंट ले रहा है।

डॉक्टर क्या सवाल कर सकते हैं?

आपके डॉक्टर को कोई अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा जानकारी भी पता होनी चाहिए, जिसमें शामिल हैं:

टेस्ट के दौरान क्या होता है? (What happened during Cardiac Enzymes Test)

कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes) के लिए होने वाला ब्लड टेस्ट दूसरे ब्लड टेस्ट की तरह ही होता है। हेल्थकेयर प्रोफेशनल एक नीडल को आर्म में इंसर्ट करके ब्लड को कलेक्ट करता है। नीडल के इंसर्ट होने पर हल्का दर्द का एहसास हो सकता है।

डॉक्टर यह पुष्टि करने के लिए बायोमार्कर स्तरों का आकलन करेगा कि क्या मरीज को दिल का दौरा पड़ा है और वे हृदय की मांसपेशियों को नुकसान की सीमा का आकलन करेंगे। डॉक्टर मार्कर समय के साथ बदलते हैं या नहीं यह देखने के लिए एक से अधिक बार जांच करते हैं। बायोमार्कर्स को चेक करने के साथ ही डॉक्टर्स कुछ दूसरे ब्लड टेस्ट भी कर सकते हैं जो हार्ट और हेल्थ स्टेटस के बारे में जानकारी देते हैं। जिसमें निम्न शामिल हैं।

  • कोलेस्ट्रोल लेवल्स
  • ब्लड ग्लूकोज लेवल्स
  • व्हाइट और रेड ब्लड सेल काउंट
  • प्लेटलेट लेवल
  • इलेक्ट्रोलाइट्स का लेवल जैसे कि सोडियम और पोटेशियम
  • किडनी फंक्शन
  • बी-टाइप नैट्रियूरेटिक पेप्टाइड (B-type natriuretic peptide) का स्तर, एक हार्मोन जो दिल की विफलता का संकेत दे सकता है

और पढ़ें: एक्ने में डायटरी बदलाव (Dietary changes help acne) क्या दिला सकता है समस्या से छुटकारा?

कार्डिएक एंजाइम टेस्ट के संभावित साइड इफेक्ट्स और कॉम्प्लिकेशन्स (Cardiac Enzymes Test side effects and complications)

कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes) टेस्ट साधारण और दर्दरहित होता है। इसकी वजह से आपको लालिमा और हल्का दर्द हो सकता है जहां पर नीडल इंसर्ट हुई थी। यदि लेटेक्स से एलर्जी से तो आपको ब्लड लेने वाले व्यक्ति को जरूर बताए। यह आपको जटिलताओं से बचने में मदद कर सकता है। अन्यथा टेस्ट सेफ और रिस्क फ्री है।

रिजल्ट का क्या मतलब है? (Cardiac Enzymes Test result)

कार्डिएक एंजाइम्स (Cardiac Enzymes)

कार्डिएक एंजाइम्स टेस्ट (Cardiac Enzymes Test) का रिजल्ट यह संकेत दे सकते हैं कि क्या आपको दिल का दौरा पड़ने की संभावना है या अन्य प्रकार का हार्ट डैमेज हुआ है। उदाहरण के लिए, अधिकांश हेल्दी यंग लोगों के ब्लडस्ट्रीम में ट्रोपोनिन टी नहीं बढ़ा है। हृदय की मांसपेशियों को जितना अधिक नुकसान होगा, आपके ब्लड में ट्रोपोनिन टी का स्तर उतना ही अधिक होगा। डॉक्टर अब हाय सेंसिटिविटी वाले ट्रोपोनिन का उपयोग डैमेज से बचने के लिए करते हैं। कार्डिएक ट्रोपोनिन टी को नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर (एनजी/एमएल) में मापा जाता है। यदि आपका ट्रोपोनिन टी लेवल 99वें प्रतिशत से ऊपर है, तो आपका डॉक्टर दिल का दौरा पड़ने की संभावना का निदान करेगा।

हाय लेवल और फिर लेवल का गिरना दिल की हाल की इंजरी का सुझाव देते हैं। यह माइल्ड हार्ट अटैक या हार्ट मसल डैमेज हो सकता था। हो सकता है आपको इसकी जानकारी भी न हो। कार्डिएक एंजाइम्स टेस्ट (Cardiac Enzymes Test) के परिणाम आमतौर पर ब्लड टेस्ट करवाने के एक घंटे के भीतर उपलब्ध होते हैं।

और पढ़ें: Racing Heart : कहीं आपकी नींद दिल की तेज धड़कन के कारण टूट तो नहीं जाती?

अगला स्टेप क्या होता है?

यदि आपका डॉक्टर दिल के दौरे का निदान करता है, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप दवाओं, आहार, व्यायाम और अन्य स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों के बारे में उनकी सलाह का पालन करें। वे कार्डिएक रिहेबिलिटेशन (Cardiac rehabilitation) की भी सिफारिश कर सकते हैं। यदि आपके कार्डियक एंजाइम का स्तर उच्च है, लेकिन आपको दिल का दौरा नहीं पड़ा है, तो डॉक्टर आपके दिल को स्वस्थ रखने के तरीकों के बारे में बात करेगा। यह भविष्य के दिल के दौरे को रोकने में मदद कर सकता है।

बता दें डॉक्टर के द्वारा बताई गई दवाओं को समय पर लेना, हार्ट हेल्दी डायट का पालन जिसमें हरी सब्जियां, फल और साबुत अनाज का उपयोग किया जाए और मॉडरेट एक्सरसाइज दिल को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए इन्हें अपने रूटीन शामिल करके आप दिल को स्वस्थ रख सकते हैं। इसके बारे में डॉक्टर की सलाह भी ली जा सकती है।

और पढ़ें: हार्ट एंजियोप्लास्टी और स्टेंट प्लेसमेंट: ये है दिल का मामला, ना बरतें लापरवाही! 

उम्मीद करते हैं कि आपको कार्डिएक एंजाइम्स टेस्ट (Cardiac Enzymes Test)  से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Cardiac enzymes/ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK545216/ Accessed on 24/03/2022

Troponin Test/https://medlineplus.gov/lab-tests/troponin-test/Accessed on 24/03/2022

Cardiac enzymes/https://www.healthdirect.gov.au/cardiac-enzymes/Accessed on 24/03/2022

Cardiac Enzymes (Cardiac Biomarkers)/https://my.clevelandclinic.org/health/articles/22115-cardiac-enzymes-cardiac-biomarkers/Accessed on 24/03/2022

About Heart Disease/https://www.cdc.gov/heartdisease/about.htm/Accessed on 24/03/2022

Current Version

24/03/2022

Manjari Khare द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

हार्ट मसल है या है ऑर्गन (Heart Muscle Or an Organ)? जानिए दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स

ऑक्युलर हायपरटेंशन (Ocular Hypertension) : ये नहीं है दिल से संबंधित बीमारी


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/03/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement