backup og meta

Causes Of Fluid Around Heart: हार्ट के चारों ओर फ्लूड की क्यों हो जाती है समस्या?

Causes Of Fluid Around Heart: हार्ट के चारों ओर फ्लूड की क्यों हो जाती है समस्या?

हमारे शरीर में हार्ट एक जटिल संरचना होती है। हार्ट शरीर में ब्लड पंपिंग का काम करता है और शरीर में ऑक्सीजन युक्त ब्लड को पहुंचाता है। पेरीकार्डियम नामक एक पतली संरचना होती है, जो हार्ट को चारों ओर से घेरे रखने का काम करती है। इस संरचना को पेरिकार्डियम (Pericardium) के नाम से जानते हैं। यह स्ट्रक्चर हार्ट की रक्षा करने का काम करती है। पेरिकार्डियम में अगर किसी कारण से कोई समस्या आ जाती है, तो पेरिकार्डियम इंजर्ड या घायल हो जाता है। इस कारण से नाजुक परत के बीच में फ्लूड या द्रव बन सकता है। इस कंडीशन को पेरिकार्डियल इंफ्यूजन के नाम से भी जाना जाता है। जब फ्लूड चारों ओर भर जाता है, तो हार्ट के पंप करने की क्षमता पर दबाव पड़ता है। समय पर अगर इस समस्या का इलाज ना किया जाए, तो व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। आखिरकार  हार्ट के चारों ओर फ्लूड (Causes Of Fluid Around Heart) का निर्माण क्यों होता है, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

और पढ़ें: किस तरह से संभव है हार्ट डिजीज का निदान?

 हार्ट के चारों ओर फ्लूड (Causes Of Fluid Around Heart) जमा होने के क्या कारण हैं?

 हार्ट के चारों ओर फ्लूड (Causes Of Fluid Around Heart)

हार्ट के चारों ओर फ्लूड जमा होने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं किन कारणों से यह समस्या पैदा हो सकती है।

पेरिकार्डिटिस (Pericarditis)

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की मानें तो 20 से 50 वर्ष की आयु के पुरुषों में पेरिकार्डिटिस की समस्या होने की बहुत अधिक संभावना होती है। ये समस्या पेरीकार्डियम में सूजन के कारण पैदा होती है। पेरीकार्डियम हार्ट के आसपास की सुरक्षात्मक आवरण होता है, जो दिल को घेरे रखने का काम करता है। सांस संबंधित संक्रमण के कारण पेरिकार्डिटिस (Pericarditis) की समस्या हो सकती है, जिसके कारण हार्ट के चारों ओर द्रव (Causes Of Fluid Around Heart) भरने की समस्या पैदा हो जाती है।

  • कुछ लोगों में बैक्टीरियल पेरिकार्डिटिस (Bacterial pericarditis) स्टैफिलोकोकस (Staphylococcus), न्यूमोकोकस (pneumococcus), स्ट्रेप्टोकोकस (streptococcus) आदि बैक्टीरिया के कारण पेरिकार्डिटिस (Pericarditis) की समस्या हो जाती है, जिसके कारण हार्ट के चारो ओर फ्लूड भर जाता है।

और पढ़ें: स्मोकिंग और हार्ट डिजीज (Smoking and Heart disease) का कनेक्शन है बहुत पुराना, बचने के लिए इन उपायों को होगा अपनाना

  • वायरल पेरीकार्डिटिस (Viral pericarditis) की समस्या शरीर में वायरल संक्रमण के कारण होती है। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल वायरस और एचआईवी भी पेरिकार्डिटिस का कारण बन सकता है।
  • इडियोपैथिक पेरिकार्डिटिस (Idiopathic pericarditis) की समस्या बिना किसी कारण के पेरिकार्डिटिस की समस्या पैदा कर देता है। इस कारण से भी हार्ट के चारो ओर फ्लूड भर जाता है।

हार्ट अटैक के कारण  हार्ट के चारों ओर फ्लूड (Causes Of Fluid Around Heart)

हार्ट अटैक के कारण हार्ट के चारो ओर की सुरक्षात्मक परत में सूजन की समस्या पैदा हो जाता है। इस कारण से भी हार्ट के चारो ओर फ्लूड जमा हो जाता है।

किडनी खराब होने के कारण हार्ट के चारों ओर द्रव

यूरीमिया (uremia) के साथ किडनी फेलियर के कारण आपके हार्ट को रक्त पंप करने में परेशानी हो सकती है। कुछ लोगों में इस कारण से भी पेरिकार्डियल इफ्यूजन की समस्या पैदा हो जाती है।

और पढ़ें: हार्ट अटैक के दौरान हार्ट रेट में किस तरह से होता है बदलाव, जानिए

कैंसर या कैंसर के ट्रीटमेंट के कारण हार्ट के चारों ओर फ्लूड की समस्या

कुछ कैंसर पेरिकार्डियल इंफ्यूजन का कारण बन सकते हैं। फेफड़ों का कैंसर या लंग कैंसर (Lung cancer), स्तन कैंसर या ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer), मेलेनोमा और लिम्फोमा के कारण दिल के आसपास फ्लूड या द्रव का निर्माण हो सकता है। कुछ लोगों में कीमोथेरेपी मेडिसिंस जैसे कि डॉक्सोरूबिसिन (एड्रियामाइसिन) और साइक्लोफॉस्फेमाइड (साइटोक्सन) भी पेरिकार्डियल इंफ्यूजन का कारण बन सकती हैं। ये कॉम्प्लीकेशन रेयर माना जाता है।

और पढ़ें: Rare congenital Heart defects: जानिए रेयर कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां!

हार्ट और लंग के चारों ओर फ्लूड (Fluid around heart and lungs)

लंग यानी कि फेफड़ों के चारों ओर भरे हुए फ्लूड को प्लूरल इंफ्यूजन कहा जाता है। शरीर में कुछ ऐसी कंडीशन पैदा हो जाती हैं, जिसके कारण हार्ट और लंग के चारों ओर द्रव या फ्लूड भर जाता है। इस कंडीशन में कंजेस्टिव हार्ट फेलियर, चेस्ट कोल्ड या फिर निमोनिया की समस्या, ऑर्गन फेलियर, किसी इंजुरी के कारण भी हार्ट के चारों ओर फ्लूड जमा हो सकता है।

 हार्ट के चारों ओर फ्लूड जमा होने पर क्या दिखते हैं लक्षण?

हार्ट के आसपास तरल जमा हो जाने पर कोई लक्षण या संकेत दिखाई दें, यह जरूरी नहीं है लेकिन कुछ लोगों में लक्षण देखने को मिल सकते हैं। हार्ट के चारों ओर द्रव जमा हो जाने पर छाती में दर्द होना, चेस्ट में भारीपन का एहसास, लेटते समय बेचैनी होना, सांस लेने में दिक्कत महसूस होना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको इनमें से किसी भी प्रकार के लक्षण नजर आए, तो ऐसे में डॉक्टर को तुरंत दिखाना चाहिए।

और पढ़ें: इन स्थितियों में डॉक्टर आपको बोल सकते हैं हार्ट एमआरआई के लिए

इस कंडीशन को कैसे किया जाता है डायग्नोज?

अगर आप डॉक्टर को अपनी बीमारी के लक्षण के बारे में बताते हैं, तो डॉक्टर बीमारी को डायग्नोज करते हैं। बीमारी को डायग्नोज करने के लिए डॉक्टर चेस्ट x-ray, इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram), इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम (Electrocardiogram) आदि की मदद से बीमारी की जांच करते हैं। डॉक्टर कैंसर के टेस्ट के लिए कुछ फ्लूड या द्रव को निकाल कर उसकी जांच भी कर सकते हैं, जिससे की बीमारी के बारे में जानकारी मिलती है। आपको इस बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी लेनी चाहिए।

हार्ट के चारों ओर फ्लूड जमा होने पर कैसे किया जाता है ट्रीटमेंट?

इस बीमारी का ट्रीटमेंट करने के लिए डॉक्टर व्यक्ति की उम्र और उसकी हेल्थ को पहले जांचते हैं। अगर बीमारी के लक्षण गंभीर नहीं होते हैं, तो डॉक्टर इंफेक्शन का ट्रीटमेंट करने के लिए पेशेंट को एंटीबायोटिक मेडिसिंस देते हैं। साथ ही बेचैनी को कम करने के लिए एस्प्रिन दी जा सकती है। अगर लंग के आसपास फ्लूड सूजन का कारण बन रहा है, तो ऐसे में नॉनस्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लामेटरी मेडिसिंस दिए जा सकते हैं। अगर हार्ट के आसपास तरल पदार्थ अधिक मात्रा में हैं, तो ऐसे में पेरिकार्डियम अधिक दबाव का कारण बन सकता है।ये कंडीशन बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। इस कंडीशन में डॉक्टर ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दे सकते हैं, जिससे कि तरल पदार्थ को बाहर निकाला जा सके।

अगर बीमारी को सही समय पर डायग्नोज कर लिया जाए, तो बीमारी का इलाज भी आसानी से किया जा सकता है। अगर आपको भी हार्ट के आसपास किसी तरह की परेशानी महसूस हो रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। हार्ट के चारों ओर द्रव जमा हो जाने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं। कुछ कारणों का निदान तो दवाओं के माध्यम से किया जा सकता है लेकिन कुछ मामलों में ओपन हार्ट सर्जरी (Open heart surgery) की भी जरूरत पड़ती है। समय पर बीमारी का ट्रीटमेंट होने पर आपको इस समस्या से राहत मिल जाती है। आप इस बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने आपको  हार्ट के चारों ओर फ्लूड (Causes Of Fluid Around Heart) को लेकर जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Cardiopulmonary syndromes (PDQ)
cancer.gov/about-cancer/treatment/side-effects/cardiopulmonary-pdq

Acute pleural and pericardial effusion induced by chemotherapy in treating chronic myelocytic leukemia [Abstract].
ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/24839831

Heart failure statistics.
emoryhealthcare.org/heart-vascular/wellness/heart-failure-statistics.html

 Pericardial effusion.
mayoclinic.org/diseases-conditions/pericardial-effusion/symptoms-causes/syc-20353720

Pericardial effusion.
my.clevelandclinic.org/health/diseases/17351-pericardial-effusion

Pericardial effusion
cedars-sinai.org/health-library/diseases-and-conditions/p/pericardial-effusion.html

What is pericarditis?
heart.org/en/health-topics/pericarditis/what-is-pericarditis

Current Version

22/02/2022

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Bhawana Awasthi


संबंधित पोस्ट

हार्ट पल्पिटेशन के लिए ट्रीटमेंट की तलाश कब करें?

हार्ट सीटी स्कैन कैसे और किन कारणों से किया जाता है, जानिए यहां....


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement