कोरोना की दूसरी लहर और कोरोना वायरस के चपेट के लोगों के शिकार हो रहे आंकड़े किसी से छुपे नहीं है। कोविड-19 के बढ़ते मामले कंट्रोल होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। तो ऐसे में कोविड पेशेंट के लिए कोविड-19 एक मायावी शत्रु के रूप में प्रकट हुआ है, जो मानवजाति के लिए काफी भयानक साबित हो रहा है। देखा जाए, तो अभी तक के सूचित मामलों की संख्या में भारत अभी दूसरे स्थान पर है। जहां कोविड के उपचार (COVID Treatment) के लिए नए-नए प्रकार के व्यापक, सस्ते, प्रभावकारी और सुरक्षित चिकित्सीय उपचारों की आवश्यकता है। कोराेना के लिए नई-नई दवाएं भी आ रही हैं। लेकिन उनके प्रयोग का अनुभव बहुत सीमित है और उनकी सुरक्षा एवं प्रभाव के बारे में आंकड़े अभी अपर्याप्त हैं। इसलिए उनपर अभी कुछ ठीक से कहा नहीं जा सकता है। अगर देखा जाए, तो वर्तमान समय में उपचार के ये नए विकल्प न तो आसानी से उपलब्ध हैं और न ही सस्ते हैं। जो कि काफी चिंता का विषय है। हमने कुछ पुराने अणुओं का पुनः अध्ययन किया है और आइवरमेक्टिन का। अगर परिणाम की बात करें, तो कोविड-19 की रोकथाम और उपचार के लिए आइवरमेक्टिन (Ivermectin) दवा को प्रभावी, सुरक्षित और विकल्प के रूप में पाया है। यानि कि कोविड में आइवरमेक्टिन (Ivermectin in COVID) दवा के सकारात्मक परिणाम देखे गए हैं। पिछले साल से अब तक कोविड में आइवरमेक्टिन (Ivermectin in COVID) के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।