परिचय
ब्लैक हेलबोर (Black hellebore) क्या है?
ब्लैक हेलबोरस नाइजर (Helleborus niger) या ब्लैक हेलबोर को आमतौर पर क्रिसमस गुलाब के नाम से भी जाना जाता है। यह एक सदाबहार फूलों वाला पौधा है। यह बटरकप (Buttercup), रेनुनकुलेसिए (Ranunculaceae) प्रजाति से संबंधित है। यह पौधा विषैला होता है। हालांकि इसके फूल जंगली गुलाब के समान ही होते हैं। वहीं, क्रिसमस गुलाब गुलाब परिवार से संबंधित नहीं है।
उपयोग
ब्लैक हेलबोर (Black hellebore) का इस्तेमाल किस लिए होता है?
ब्लैक हेलबोर की पत्तियों, जड़ और जमीन के अंदर के तने का इस्तेमाल औषधि बनाने में होता है। आपको ब्लैक होलबोर और व्हाइट होलबोर के बीच कनफ्यूज नही होना है।
- सुरक्षा के लिहाज से इसकी गंभीर चिंताओं के बावजूद लोग ब्लैक हेलबोर को उबकाई, कीड़ों, किडनी इंफेक्शन, सर्दी और कब्ज में उपयोग करते हैं।
- महिलाएं मासिक धर्म को नियमित करने और गर्भपात के लिए ब्लैक होलबोर का इस्तेमाल करती हैं।
ब्लैक हेलबोर कैसे कार्य करता है?
यह कैसे कार्य करता है, इस संबंध में पर्याप्त अध्ययन उपलब्ध नही है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।
यह भी पढ़ें: Celery : अजवाइन क्या है?
सावधानियां और चेतावनी
ब्लैक हेलबोर (Black hellebore) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें:
- यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
- यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
- यदि आपको ब्लैक हेलबोर के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
- यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
- यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है।
अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नहीं हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। ब्लैक हेलबोर का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
ब्लैक हेलबोर (Black hellebore) कितना सुरक्षित है?
मौखिक रूप से ब्लैक हेलबोर का सेवन असुरक्षित हो सकता है। इसमें डिगोक्सिन (लेनोक्सिन) (digoxin (Lanoxin)) दवा के समान कैमिकल्स होते हैं, जिसे हार्टबीट में गंभीर रूप से अनियमितता आ सकती है।
विशेष सावधानियां और चेतावनी
जो लोग ब्लैक हेलबोर के नुकसानदायक प्रभाव के प्रति संवदेनशील हैं, यह औषधि उन लोगों के लिए असुरक्षित हो सकती है। निम्नलिखित स्थितियों में ब्लैक हेलबोर का इस्तेमाल न करें।
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग: यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं तो ब्लैक हेलबोर का सेवन आपके लिए असुरक्षित हो सकता है। इससे आपकी हार्टबीट में खतरनाक अनियमित्ता आ सकती है। इससे गर्भपात भी हो सकता है।
पेट और आंत की समस्याएं: यदि आपको कोई ऐसी समस्या है, जो आपके पाचन तंत्र को प्रभावित करती है तो ब्लैक हेलबोर का सेवन आपके लिए असुरक्षित है।
दिल की बीमारी: यदि आपको ह्रदय से जुड़ी ही हुई परेशानी है तो ब्लैक हेलबोर का सेवन असुरक्षित हो सकता है। यह दिल की बीमारी से जुड़ी समस्या को और गंभीर कर सकता है।
यह भी पढ़ें: सोने से पहले ब्लडप्रेशर की दवा लेने से कम होगा हार्ट अटैक का खतरा
साइड इफेक्ट्स
ब्लैक हेलबोर (Black hellebore) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।
रिएक्शन
ब्लैक हेलबोर (Black hellebore) से मुझे क्या रिएक्शन हो सकते हैं?
ब्लैक हेलबोर आपकी मौजूदा दवाइयों या मेडिकल कंडिशन के साथ रिएक्शन कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।
निम्नलिखित दवाइयों ब्लैक हेलबोर के साथ रिएक्शन कर सकती हैं:
एंटीबायोटिक्स दवाइयां (Macrolide antibiotics) ब्लैक हेलबोर के साथ रिएक्शन कर सकती हैं।
ब्लैक हेलबोर दिल को प्रभावित कर सकती है। कुछ एंटीबायोटिक्स दवाइयां ब्लैक हेलबोर को बॉडी कितनी मात्रा में अपने अंदर सोखती है, इस प्रक्रिया को बढ़ा सकती हैं। एंटीबायोटिक्स दवाइयों के साथ ब्लैक हेलबोर का इस्तेमाल से इसके साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ जाता है।
एरिथ्रोमाइसिन (erythromycin), एजिथ्रोमाइसिन (azithromycin) और क्लेरिथ्रोमाइसिन (clarithromycin) को मिलाकर माइक्रोलाइड एंटीबायोटिक्स (macrolide antibiotics) कहीं जाने वालीं दवाइयां इसके साथ रिएक्शन कर सकती हैं।
एंटीबायोटिक्स (टेट्रासाइक्लिन एंटीबायोटिक्स)
इस एंटीबायोटिक्स के साथ ब्लैक हेलबोर का इस्तेमाल करने से साइड इफेक्ट्स की संभावना बढ़ जाती है।
डेमेक्लोसाइक्लिन (डेक्लोमासिन) (demeclocycline)(Declomycin), माइनोसाक्लिन (मिनोसिन) minocycline (Minocin), टेट्रासाइक्लिन (एक्रोमासिन) tetracycline (Achromycin) जैसी एंटीबायोटिक्स इसके साथ रिएक्शन कर सकती हैं।
डिगोक्सिन (लेनोक्सिन) Digoxin (Lanoxin)
डिगोक्सिन (लेनोक्सिन) दिल की धड़कन को मजबूती से धड़कने में मदद करता है। ब्लैक हेलबोर भी दिल पर प्रभाव डालती है। ऐसे में डिगोक्सिन के साथ ब्लैक हेलबोर का इस्तेमाल करने से डिगोक्सिन और ब्लैक हेलबोर के गंभीर साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ जाता है। यदि आप डिगोक्सिन (लेनोक्सिन) का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्लैक हेलबोर का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
क्वाइन (Quinine)
ब्लैक हेलबोर ह्रदय को प्रभावित करता है। क्वाइन भी दिल को प्रभावित करती है। इस स्थिति में दोनों दवाइयों का एक साथ सेवन करने से गंभीर साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ सकता है।
स्टिमुलेंट लेक्सेटिव्स (Stimulant laxatives)
ब्लैक हेलबोर दिल को प्रभावित करता है। ह्रदय पोटैशियम का इस्तेमाल करता है। स्टिमुलेंट लेक्सेटिव्स बॉडी में पोटैशियम का स्तर कम कर देते हैं। बॉडी में पोटैशियम का कम स्तर होने से ब्लैक हेलबोर के साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ जाता है।
निम्नलिखित कुछ लेक्सेटिव्स हैं:
- बिसाकोडायल (कोररेक्टोल, डुकोलेक्स) bisacodyl (Correctol, Dulcolax)
- केसकेरा (cascara)
- कैस्टर ऑयल (पुर्ग) castor oil (Purge)
- सेन्ना (सेनकोट) senna (Senokot)
- अन्य दवाइयां
वॉटर पिल्स (डाइयूरेटिक दवाइयां)
ब्लैक हेलबोर दिल को प्रभावित कर सकता है। वॉटर पिल्स या डाइयूरेटिक दवाइयां बॉडी में पोटैशियम का लेवल कम कर सकती हैं। बॉडी में पोटैशियम का स्तर कम होने पर इसका असर दिल पर पड़ेगा, जिससे ब्लैक हेलबोर से साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ जाएगा।
निम्नलिखित कुछ पोटैशियम का लेवल कम करने वालीं डाइयूरेटिक दवाइयां हैं:
- क्लोरोथिडाइज (डियुरिल) chlorothiazide (Diuril)
- क्लोराथालिडोन (थालिटोन) chlorthalidone (Thalitone)
- फुरसेमाइड (लेसिक्स) furosemide (Lasix)
- हाइड्रोक्लोरोथिआजाइड (एचसीटीजेड, हाइड्रोडियुरिल, माइक्रोजाइड) hydrochlorothiazide (HCTZ, HydroDiuril, Microzide)
- अन्य दवाइयां
डोसेज
उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।
ब्लैक हेलबोर (Black hellebore) का सामान्य डोज क्या है?
हर मरीज के मामले में ब्लैक हेलबोर का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। औषधियां हमेशा ही सुरक्षित नहीं होती हैं। ब्लैक हेलबोर के उपयुक्त डोज के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
ब्लैक हेलबोर (Black hellebore) किन रूपों में उपलब्ध है?
ब्लैक हेलबोर निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:
- कच्चा ब्लैक हेलबोर
हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता।
और पढ़ें :-
जानिए क्यों होती है योनि में खुजली? ऐसे करें उपचार
हल्दी दूध (Turmeric latte) पीने के क्या फायदे हैं?
[embed-health-tool-bmi]