आज ज्यादातर घरों में पति पत्नी दोनों ही नौकरीपेशा होते हैं खासकर मेट्रो सिटीज में तो यह बहुत आम बात है। भागदौड़ भरी लाइफ में अक्सर घर और काम दोनों में कुछ न कुछ दिक्क्तें लगी रहती हैं। जिसके चलते काम भी ठीक से नहीं चलता और घर भी ठीक से नहीं संभलता। ऐसे में वर्क लाइफ बैलेंस (Balance work life) करना बेहद जरूरी है।