backup og meta

जानिए क्या है बाल खींचने की बामारी ट्रीकोटिलोमेनिया?

जानिए क्या है बाल खींचने की बामारी ट्रीकोटिलोमेनिया?

परिभाषा

क्या गुस्से या टेंशन में आप भी अपने बाल खींचते हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि आप ट्रीकोटिलोमेनिया (Trichotillomania) का शिकार हो सकते हैं। ट्रीकोटिलोमेनिया जिसे हेयर पुलिंग डिसऑर्डर (बाल खींचने की बीमारी) भी कहा जाता है, एक मेंटल डिसऑर्डर है जिसमें व्यक्ति को बार-बार अपने बाल खींचने की इच्छा होती है। ट्रीकोटिलोमेनिया के लक्षण और उपचार क्या है जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल।

ट्रीकोटिलोमेनिया क्या है? (Trichotillomania)

ट्रीकोटिलोमेनिया या हेयर पुलिंग डिसऑर्डर एक मानसिक विकार है जिसमें पीड़ित व्यक्ति बार-बार अपने बाल खींचता हैं, वैसे तो अधिकांश मामलों में वह अपने सिर के ही बाल खींचता है, लेकिन कभी-कभार भौंह, दाढ़ी व शरीर के अन्य हिस्से के भी बाल खींचने लगता है। बार-बार सिर के बाल खींचने का नतीजा यह होता है कि वह जल्द ही उसके ढेर सारे बाल झड़ जाते हैं। ट्रीकोटिलोमेनिया यदि गंभीर नहीं है, तो उसे मैनेज किया जा सकता है। अन्य मामलों में पीड़ित की बाल खींचने की इच्छा कम करने के लिए कुछ उपचार है। जिससे वह बाल खींचना कम कर देता है या बंद कर देता है। ट्रीकोटिलोमेनिया एक इम्पल्सिव कंट्रोल डिसऑर्डर है, इससे पीड़ित व्यक्ति को पता होता है कि वह खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन अपने आप पर वह कंट्रोल नहीं रख पाते हैं। तनाव में होने पर खुद के बाल खींचकर वह रिलैक्स महसूस करते हैं।

और पढ़ें- स्किन पिकिंग डिसऑर्डर क्या होता है, जानें क्यों अजीब है ये समस्या

कारण

ट्रीकोटिलोमेनिया के क्या कारण हैं? (Trichotillomania Causes)

ट्रीकोटिलोमेनिया (हेयर पुलिंग डिसऑर्डर) के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। आमतौर पर ट्रीकोटिलोमेनिया कई चीजों के एकसाथ होने पर होता है जिसमें जेनेटिक और पर्यावरण संबंधी कारक शामिल हैं। इसके अलावा विशेषज्ञों का मानना है कि मस्तिष्क की असामान्य सरंचना और गतिविधियां भी ट्रीकोटिलोमेनिया के लिए जिम्मेदार हो सकती है।

ट्रीकोटिलोमेनिया (Trichotillomania) का खतरा इन लोगों को अधिक होता हैः

  • आमतौर पर यह टीनेज की शुरुआत में ही विकसित होता है।
  •  10 से 13 साल बच्चों में इसका खतरा अधिक होता है। शिशुओं को भी ट्रीकोटिलोमेनिया हो सकता है, लेकिन यह गंभीर नहीं होता है और अपने आप ठीक हो जाता है।
  • ट्रीकोटिलोमेनिया से पीड़ित लोगों को अन्य स्वास्थ्य समस्याएं जैसे एंग्जाइटी, डिप्रेशन या ओबेसिसव (OBSESSIVE) कंप्लसिव डिसऑर्डर भी होता है।
  • ट्रीकोटिलोमेनिया के लिए अनुवांशिक कारण जिम्मेदार होते हैं यानी किसी के परिवार में यदि पहले किसी को यह बीमारी है तो उस व्यक्ति के इससे पीड़ित होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • बहुत अधिक तनावपूर्ण स्थितियां भी ट्रीकोटिलोमेनिया के खतरे को बढ़ा देती हैं।

और पढ़ें- आपके बच्चे के भविष्य को बर्बाद कर सकता है करियर प्रेशर, इन बातों का रखें ध्यान

लक्षण

ट्रीकोटिलोमेनिया के लक्षण क्या हैं? (Trichotillomania Symptoms)

ट्रीकोटिलोमेनिया से पीड़ित व्यक्ति में व्यवहार संबंधी और शारीरिक लक्षण दिखते हैं जैसेः

  • चाहकर भी बाल खींचने से खुद को नहीं रोक पाना
  • एंग्जाइटी और स्ट्रेस के कारण बाल खींचना
  • बालों से संबंधित अन्य काम जैसे बाल गिनना और उसे घुमाना
  • बार-बार अपने बाल खींचना वह भी बिना जागरूक हुए
  • बाल खींचने के बाद सुकून महसूस करना
  • बाल खींचने के पहले और खुद को बाल खींचने से रोकने पर तनावग्रस्त होना
  • बार-बार बाल खींचने के कारण प्रोफेशनल और सोशल लाइफ में तनाव
  • बालों से जुड़ा अजीब व्यवहार जैसे बालों की जड़ों को देखना, बाल घुमाना, दांतों के बीच बालों को खींचना, बाल चबाना या खाना।
  • प्रभावित स्थान की त्वचा पर खुजली या झुनझुनी होना
  • बाल खींचने के हार बाल झड़ना या गंजापन दिखना

ट्रीकोटिलोमेनिया से पीड़ित बहुत से लोग अपनी स्थिति छुपाने की कोशिश करते हैं और बाल खींचने के कारण हुए गंजेपन को टोपी पहनकर और नकली आईलैश, आईब्रो लगाकर छुपाने की कोशिश करते हैं।

और पढ़ें- मनोरोग आपको या किसी को भी हो सकता है, जानें इसे कैसे पहचानें

निदान

ट्रीकोटिलोमेनिया का निदान कैसे किया जाता है? (Trichotillomania Diagnosis)

आपको ट्रीकोटिलोमेनिया है या नहीं इसका निदान करने के लिए डॉक्टर इन बातों की जांच करता हैः

  • आपके कितने बाल झड़े हैं?
  • आपसे बाल झड़ने संबंधी सवाल और बात करता है
  • बाल झड़ने संबंधी अन्य कारणों की जांच करता है और उसका समाधान करता है
  • क्या किसी शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य समस्या के कारण बाल खींचने की समस्या है इस बात का पता लगाता है
  • व्यक्ति कहीं इम्पल कंट्रोल डिसऑर्डर का शिकार तो नहीं है, पता लगाने के लिए उसे साइकोलॉजिस्ट के पास रेफर करता है।

और पढ़ें- ‘होमोफोबिया’ जिसमें पीड़ित को होमोसेक्शुअल्स को देखकर लगता है डर

उपचार

ट्रीकोटिलोमेनिया का उपचार (Trichotillomania Treatment)

ट्रीकोटिलोमेनिया के इलाज संबंधी रिसर्च बहुत नहीं की गई है, लेकिन कुछ उपचार हैं जिसकी मदद से बाल खींचने की समस्या को कम या पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।

दवाएं

हालांकि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने ट्रीकोटिलोमेनिया के उपचार के लिए किसी खास दवा को मान्यता नहीं दी है, फिर भी कुछ दवाएं ट्रीकोटिलोमेनिया के कुछ लक्षणों को कम करने में मददगा है। आपका डॉक्टर एंटीडिप्रेसेंट दवाएं जैसे क्लोमीप्रैमाइन (एनाफ्रानिल) की सलाह दे सकता है। अन्य दवाएं जिसकी सलाह दी जा सकती है में शामिल है- एसिटाइलसिस्टीन एक एमिनो एसिड जो मूड से संबंधित न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करती है और ऑलंजापाइन (जिप्रेक्सा), जो एक एटिपिकल एंटीसाइकोटिक है।

थेरेपी

कुछ खास तरह की थेरेपी के जरिए ट्रीकोटिलोमेनिया का इलाज किया जाता है जिसमें शामिल हैः

हैबिट रिवर्सल ट्रेनिंग- यह बिहेवियर थेरेपी ट्रीकोटिलोमेनिया का प्राथमिक उपचार है। इसमें व्यक्ति को परिस्थितियों को समझना सिखाया जाता है और उसे कैसे हैंडल करें, जैसे बाल खींचने की इच्छा होने पर मुट्ठी कसकर बंद कर लें ताकि हाथ बालों तक पहुंचे ही नहीं। इस थेरेपी के साथ अन्य थेरेपी भी दी जा सकती है।

कॉग्निटिव थेरेपी- यह थेरेपी आपको बालों के खींचने के संबंध में गलत मान्यताओं की पहचान करने और उसकी जांच करने में मदद कर सकती है।

एक्सेपटेंस और कमिटमेंट थेरेपी- इस थेरेपी के जरिए आपको अपनी स्थिति को स्वीकरना सिखाया जाता है।

इन थेरेपी के जरिए अन्य मेंटल डिसऑर्डर का इलाज में भी मदद मिलती है जैसे डिप्रेशन, एंग्जाइटी आदि।

क्या ट्रीकोटिलोमेनिया से बचाव संभव है? ( How to Prevent Trichotillomania)

ट्रीकोटिलोमेनिया से बचाव का कोई तरीका नहीं है, लेकिन हां, लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार से इसे रोकने में बहुत मदद मिल सकती है। स्ट्रेस मैनेजमेंट सीखना भी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि बाल खींचने का एक बहुत बड़ा कारण तनाव है।

उम्मीद करते हैं कि आपको ट्रीकोटिलोमेनिया से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

All Accessed on 8 April 2020

Trichotillomania (hair-pulling disorder)https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/trichotillomania/diagnosis-treatment/drc-20355193

Trichotillomania/https://www.webmd.com/anxiety-panic/guide/trichotillomania#1

What is trichotillomania?/https://www.medicalnewstoday.com/articles/326833

Trichotillomania/https://kidshealth.org/en/teens/trichotillomania.html

Trichotillomania and its treatment: a review and recommendations/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3190970/

Current Version

20/06/2021

Kanchan Singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Rumination Syndrome: जानिए रुमिनेशन सिंड्रोम क्या है? जानिए रुमिनेशन सिंड्रोम के लक्षण, कारण और इलाज क्या है! 

Ways to Stop Overthinking: ओवर थिंकिंग से बचने के उपाय में फॉलो करें सिर्फ 5 आसान टिप्स! 


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Kanchan Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/06/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement