आपका पूरा शरीर सही तरह से काम करता रहे इसके लिए कोशिकाएं लगातार जटिल काम करती रहती हैं, मगर आमतौर पर इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। लेकिन कोशिकाओं के स्तर पर जब किसी तरह की समस्या हो जाए तो इसका असर बहुत गंभीर और अधिक होता है। कोशिकाओं के अंदर एक खास तरह का प्रोटीन होता है जिसे एंजाइम्स कहते हैं। यह एंजाइम्स शरीर को सुचारू रूप से काम करते रहने और शरीर में होने वाली केमिकल प्रतिक्रियाओं में मदद करते हैं। जब यह एंजाइम्स सही तरीके से अपना काम नहीं करते हैं, इसमें कोई कमी आ जाती है तो इन्हें रिप्लेस किया जाता है, इसी प्रक्रिया को एंजाइम रिप्लेसमेंट थेरेपी (Enzyme Replacement Therapy) कहते हैं। एंजाइम रिप्लेसमेंट थेरेपी (Enzyme Replacement Therapy) किन बीमारियों में की जाती है? जानिए इस आर्टिकल में।