अगर घर का कोई सदस्य किसी प्रकार के एडिक्शन (Addiction) का शिकार हो तो परिवार के बाकी लोगों का जीवन भी चुनौतिपूर्ण हो जाता है। ऐसे में कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि वे पीड़ित के साथ कैसा व्यवहार करें और कैसा व्यवहार ना करें। साथ ही वे किस तरह से उनकी देखभाल करें ये भी एक बड़ी दुविधा होती है। वहीं कई बार एडिक्ट के साथ जीवन बिताते-बिताते कई बार लोग डिप्रेशन (Depression) का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि अगर आप किसी एडिक्ट के साथ रह रहें तो अपना ख्याल रखें तभी आप एडिक्शन के शिकार व्यक्ति का भी ध्यान रख पाएंगे। एडिक्ट के साथ जीवन (Living with an addict) बिताते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह समझने से पहले हम जान लेते हैं एडिक्शन के बारे में।