इन एडिक्शन (addiction) से निपटने के लिए क्या करना चाहिए?
एडिक्शन (addiction) से छुटकारा पाने के लिए आपको अपना सही उपचार कराना चाहिए। नशीली दवाओं की लत (सब्सटांस यूज़ डिसऑर्डर) का निदान करने के लिए गहन मूल्यांकन की आवश्यकता होती है। इनके निदान के लिए डॉक्टर आपको ब्लड, यूरिन या अन्य टेस्टस के लिए कह सकते हैं। एडिक्शन (addiction) से निपटने के लिए इन उपचारों का प्रयोग किया जा सकता है:
- बेहवियरल थेरेपी और काउन्सलिंग
- दवाईयां और ड्रग के अनुसार उपचार
- अवसाद जैसे संबंधित मनोवैज्ञानिक कारकों का इलाज करना
- रिलैप्स के जोखिम को कम करने के लिए देखभाल
यह भी पढ़ें: फूड एडिक्शन या खाने की लत के शिकार कहीं आप तो नहीं? इस बीमारी को समझने के लिए खेले क्विज
एडिक्शन का उपचार (treatment of addiction) बहुत ही निजी होता है और अक्सर इसमें रोगी को अपने दोस्तों, प्रियजनों और परिवार के सहारे की जरूरत पड़ती है। इसके उपचार में अधिक समय ले सकता है या यह जटिलतापूर्ण हो सकता है। इसके उपचार के लिए इन तरीकों को अपनाया जाता है।
डिटॉक्सिफिकेशन (Detoxification)
मेडिकली-असिस्टेड डेटॉक्स आपको एडक्टिव (addictive) पदार्थ को सुरक्षित वातावरण में छुटकारा दिलाने में मदद सकता है। यह इसलिए लाभदायक है, क्योंकि कई बार किसी एडक्टिव (addictive) सब्सटांस से छुटकारा पाना बहुत भयानक और जीवन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। डिटॉक्स एडिक्शन (addiction) के अंडरलाइंग व्यवहार के कारणों का इलाज नहीं करता है, यह आमतौर पर इसका प्रयोग अन्य उपचारों के साथ मिला कर उपयोग किया जाता है।
चक्रव्यूह के जैसी है लत की दुनिया, क्या आप में है इसे तोड़ने की ताकत
कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी (Cognitive Behavioural therapy)
कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी कई तरह की एडिक्शन के उपचार (treatment of addiction) के लिए लाभदायक है जैसे फूड एडिक्शन (food addiction), अल्कोहल एडिक्शन (alcohol addiction)। यह न केवल आपको अपने अनहेल्दी व्यवहार पैटर्न को पहचानने में मदद कर सकता है, बल्कि यह आपको ट्रिगर्स की पहचान करने और उनसे छुटकारा पाने में भी मदद कर सकती है।
रैशनल इमोटिव बिहेवियर थेरेपी (Rational Emotive Behaviour Therapy)
REBT आपके नकारात्मक विचारों को पहचानती है और आपको अच्छा महसूस करने में मदद करती हैं। इसका उद्देश आपको यह महसूस करने में सहायता करना है कि रैशनल थिंकिंग की शक्ति आपके भीतर निहित है और इसका बाहरी स्थितियों या तनाव से कोई संबंध नहीं है।
यह भी पढ़ें : लाफ्टर थेरेपी : हंसो, हंसाओं और डिप्रेशन को दूर भगाओं
12-स्टेप फैसिलिटेशन (12-Step Facilitation)
यह तरीका अल्कोहल और सब्स्टांस एब्यूज के उपचार में लाभदायक है। यह समूह चिकित्सा का एक रूप है, जिसमें यह मानते हैं कि लत के कई नकारात्मक परिणाम हैं जो सामाजिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक और शारीरिक हो सकते हैं।
दवाईयां
जब दवाइयों को बेहेवियर थेरेपी के साथ मिला कर प्रयोग किया जाता है, तो यह बहुत लाभदायक सिद्ध होती हैं। यह दवाईयां क्रेविंग को दूर करती हैं, मूड सुधारती हैं और एडक्टिव (addictive) बेहेवियर को कम करती है।
लाइफस्टाइल का एडिक्शन (addiction) से छुटकारा पाने में क्या रोल है?
अगर आप एडिक्शन (addiction) से बाहर निकलना चाहते हैं तो आपको खुद में परिवर्तन लाना होगा। केवल दवाई या थेरिपी ही नहीं बल्कि आपको एक स्वस्थ जीवनशैली अपनानी होगी। जानिए, आपको क्या परिवर्तन करने चाहिए अपनी लाइफस्टाइल में:
हेल्दी डायट
एडिक्शन (addiction) से बाहर निकलने के लिए सबसे जरूरत बदलाव है सही आहार। सही और संतुलित आहार से आप अपनी स्ट्रेस और कम कर पाएंगे और आपको कई शारीरिक, मानसिक और इमोशनल लाभ होंगे। कुछ चीजों का खास ध्यान रखें जैसे नाश्ते को नजरअंदाज न करें, अपने आहार में फल, सब्जियों, साबुत अनाज आदि को अवश्य शामिल करें। अगर आपको अपने आहार को लेकर कोई संदेह है तो किसी नूट्रिशनिस्ट या डायटीशियन की सलाह लें।

नियमित रूप से व्यायाम
व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बना लें। इससे न केवल आप स्वस्थ रहेंगे, बल्कि इससे आपके दिमाग के फील गुड केमिकल में भी बढ़ोतरी होगी। जिससे आपका तनाव दूर होगा और मूड सुधरेगा।