हमारे साथ ऐसा बहुत बार होता है जब हम किसी के लिए सहानुभूति नहीं दिखाते और हम स्वार्थी, गुस्सैल, अहंकारी या असंवेदनशील हो जाते हैं। समय-समय पर हमसे होने वाले ऐसे व्यवहार को आत्ममोह कहा जाता है, जब हम अपने से बढ़कर किसी को कुछ नहीं समझते। लेकिन यह व्यवहार एक बीमारी में तब तब्दील हो जाता है जब कोई व्यक्ति अपना सेल्फ-ईस्टीम बढ़ाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाने लगता है। और ऐसा बार-बार करने की नई-नई तरकीबें निकलता है।
नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर (Narcissistic Personality Disorder) क्या होता है?
नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर (NPD) को एक विरोध की भावना का रूप में बताया जाता है। NPD से ग्रस्त लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं और अपने प्रोफेशनल करियर में बहुत ही अच्छा काम कर सकते हैं, लेकिन वो अंदर से बहुत ही खोखले और नाजुक होते हैं। उनमें आत्मसम्मान की भी कमी होती है। वो हर किसी का ध्यान और प्रशंसा पाना तो चाहते हैं लेकिन, उसके लिए वो किसी से दोस्ताना व्यवहार बनाने में अक्सर फेल हो जाते हैं। एक NPD से ग्रस्त व्यक्ति अपने क़रीबियों को बहुत तकलीफ देता है।