यदि आप नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर के लिए अपने डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट बुक कर रहे हैं तो अपने लक्षणों की एक लिस्ट तैयार कर लें। डॉक्टर ये निर्धारित करने में आपकी मदद करेंगे की आप नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर से ग्रसित हैं या नहीं।
[mc4wp_form id=”183492″]
नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर (Narcissistic Personality Disorder) किस कारण होता है?
नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डरके असली कारण अज्ञात हैं। नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर आनुवंशिक भी हो सकती है। कुछ शोध में इस बीमारी का आनुवंशिकता से संबंध हो ऐसा लिंक विशेषज्ञों को मिला है। कई विशेषज्ञ ऐसा भी बताते हैं कि माता-पिता द्वारा हमेशा टोका जाना, हमेशा अत्यधिक प्रशंसा पाना या बचपन के बुरे अनुभव नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर होने के कुछ कारण हो सकते हैं। नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर कभी भी किसी दवा की वजह से नहीं होता।
और पढ़ें – Social Anxiety Disorder: सोशल एंग्जाइटी डिसऑर्डर क्या है?
नार्सिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर (Narcissistic Personality Disorder) का उपचार कैसे करें?
इस मानसिक बीमारी से लड़ने के लिए कई प्रोफेशनल डॉक्टर निम्नलिखित उपचार विधि की मदद लेते हैं:
साइकोडायनामिक थेरेपी
भूतकाल में हुई बुरी घटनाओं को समझने और उससे उठने वाली मानसिक पीड़ा का पता लगाने और उसे कम करने के लिए इस थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है।
और पढ़ें – अनवॉन्टेड थिंकिंग (अनचाहे विचार) से बचने के 15 टिप्स, ऐसे रखें खुद को बिजी
कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी (सी.बी.टी)
इस तरीके को लोगों की परेशानियों के पीछे, जो गलत सोच या व्यवहार है उसको रोकने और बदलने के लिए उपयोग किया जाता है।
रेलेशनशिप थेरेपी
कुछ कपल्स या परिवारों में जो आपस के टकराव की स्थिति होती है उसे हल करने के लिए इस तरीके का प्रयोग करते हैं। NPD के लिए यह थेरेपी लंबी हो सकती है।