ओरल कैंसर (Oral Cancer)
मुंह के कैंसर का खतरा तब सबसे ज़्यादा बढ़ जाता है जब लोग शराब, पान-मसाला और गुटखा जैसी चीज़ों का सेवन अधिक करते हैं। इसलिए ऐसे चीजों से दूर रहना चाहिए। हालांकि, ओरल प्रॉब्लम्स सिर्फ मुंह के कैंसर के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य प्रकार के कैंसर का भी कारण बन सकता है। कई बार मसूड़ों की बीमारी के कारण गुर्दे के कैंसर, अग्नाशय का कैंसर और ब्लड कैंसर का जोखिम भी अधिक बढ़ जाता है।
ओरल प्रॉब्लम्स: तनाव (Anxiety)
दांतों की समस्या के कारण कई बार आपको तनाव भी हो सकता है। दर्द की वजह से तनाव के साथ-साथ चिड़चिड़ापन भी होने लगता है।
और पढ़ें : क्या आपका जीभ साफ करने का तरीका सही है?
ओरल प्रॉब्लम्स (Oral Problem):सतर्क रहें डायबिटीज के मरीज
डायबिटीज के मरीज़ों को मुंह की सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। टूथ ब्रश करने के दौरान भी सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि हल्के से कंटने से भी उनकी परेशानी बढ़ सकती है। डायबिटीज वालों का घाव जल्दी ठीक नहीं होता है। इसके अलावा ऐसे लोगों को मसूड़ों में पीरियडोंटल बीमारी होने का खतरा सबसे अधिक होता है। आमतौर पर देखा जाए तो एक डायबिटीज पेशेंट को शुगर का लेवल कम करने की आवश्यकता होती है, लेकिन अगर शुगर का लेवल कम होता है, तो मसूड़ों की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। मसूड़ों की बीमारी के कारण ब्लड शुगर का स्तर कम होने से लक्षण और बिगड़ सकते हैं। क्योंकि मसूड़ों की बीमारी सामान्य रक्त शर्करा के स्तर से अधिक हो सकती है, खराब मौखिक स्वास्थ्य वाले व्यक्ति को मधुमेह विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है।
ओरल प्रॉब्लम्स: बैक्टेरियल निमोनिया
यह प्रायः जब कोई मरीज अस्पताल में भर्ती होता है उसी दौरान बैक्टेरियल निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है।
और पढ़ें : मसूड़ों में सूजन के लिए घरेलू उपाय के साथ ही जानिए प्राकृतिक माउथवॉश के बारे में
[mc4wp_form id=”183492″]
बच्चे का वजन सामान्य से कम होना
गर्भावस्था के दौरान कई बार गर्भवती महिला को मुंह में छाले हो जाते हैं और ऐसे में गर्भवती महिलाएं ठीक से आहार नहीं ले पाती हैं। जिसका असर मां और शिशु दोनों पर ही पड़ता है।
- दांतों के साथ ऐसी लापरवाही नहीं करें
- डेंटिस्ट से एप्पोइंटमेंट डेट पर जरूर मिलें।
- दांत में हो रहे किसी भी समस्या पर (मामूली दांत दर्द होने पर भी) डॉक्टर से मिलें।
- दांतों या मसूड़ों में हो रही परेशानी को डॉक्टर से छुपाए नहीं।
- दांतों की सफाई पर हर दिन ध्यान दें।
- जरूरत से ज़्यादा टूथ पिक का इस्तेमाल नहीं करना करना चाहिए। इससे चोट लगने की संभावना बनी रहती है।
और पढ़ें :बच्चे हो या बुजुर्ग करें मुंह की देखभाल, नहीं हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां