वैद्य रत्नावली के अनुसार आयुर्वेदिक दवा को तैयार करना काफी आसान है। आयुर्वेद के लाभ की बात करें तो एक्सपर्ट की राय व सही औषधी यदि मिल जाए तो दवा को तैयार करना आसान है। खासतौर से लॉकडाउन के समय में यदि किसी को सर्दी, खांसी या कोई अन्य बीमारी हो गई तो इसका इलाज वह आसानी से कर सकता है। उदाहरण के तौर पर घास को ही ले लें, पारीजात फूल का इस्तेमाल तुरंत निकालकर किया जा सकता है। यदि दवा की दुकान न भी खुली हो तो इसका इस्तेमाल खुद से किया जा सकता है, यह उतनी ही इफेक्टिव होगी जितनी की दवा। दर्द, सर्दी, खांसी, पेट दर्द होने पर अक्सर हम अज्वाइन व हींग पाउडर मिलाकर खाते हैं। यह काफी इफेक्टिव होता है। यह भी आयुर्वेद के लाभ में से एक है।
यह भी पढ़ें : आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं स्ट्रॉबेरी लेग्स, जानें इसे दूर करने के घरेलू उपाय
आयुर्वेदिक दवा का असर
आयुर्वेदिक दवा का असर ऐलोपैथिक दवा की तुलना में देर से होता है। उदाहरण के तौर पर हम अर्थराइटिस को ही ले लें, इस बीमारी में यदि ऐलोपैथी पेन किलर का सेवन करेंगे तो तुरंत रिलीफ मिलेगा। वहीं यदि पेन किलर नहीं खाएंगे तो फिर उसी तेजी से दर्द होगा, लेकिन आयुर्वेदिक दवा में यदि इसका सेवन करेंगे तो दो से तीन दिन में असर दिखना शुरू होगा। अर्थराइटिस की बीमारी के लिए ही यदि दवा खा रहे हैं और एक दो डोज आयुर्वेद दवा का सेवन न भी किया या किसी कारणवश छूट गया तो ऐसा नहीं है कि जोड़ों को दर्द बढ़ेगा। वहीं कई केस में देखा गया है कि दवा का पूरा कोर्स करने में बीमारी पूरी तरह से ठीक होती है। यह आयुर्वेद का सबसे बड़ा लाभ है।
डॉ पाठक बताती हैं कि ऐसे मरीज जिनकी स्थिति ठीक नहीं है या जो कैजुएलिटी में हमारे पास पहुंचते हैं तो उन मरीजों को हम ऐलोपैथी ट्रीटमेंट लेने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : बच्चों की नींद के घरेलू नुस्खे: जानें क्या करें क्या न करें
आयुर्वेद के उपचार के बुनियादी सिद्धांतों पर नजर
जैसा कि पहले हमने जाना कि अग्नि, मल, धातु, दोष इन तत्वों से शरीर बना है। ऐसे में हर एक तत्व की अपनी विशेषता है, उसको ध्यान में रखकर ही इलाज किया जाता है। दोष की बात करें तो इसमें वात, पित्त, कफ आता है। जो शरीर के डायजेशन सिस्टम को नियंत्रण में रखता है। इन तीनों का मकसद शरीर में पचे हुए खाद्य पदार्थ को शरीर से बाहर निकालना है। वहीं यदि इन तीनों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी आती है तो व्यक्ति बीमार पड़ता है। दूसरा व सबसे अहम तत्व धातु होता है। यह दिमाग के विकास व उसके विकसित होने में मदद करता है। वहीं शरीर को कई अहम पोषक तत्व भी देता है। धातु में प्लाज्मा, वीर्य, बोन मैरो, हड्डी, एडिपोस टिशू, खून, प्लाज्मा यह सात टिशू होते हैं। यदि इसमें किसी प्रकार की कोई खराबी या असमानता आए तो व्यक्ति बीमार पड़ सकता है।
तीसरा मल आता है। मल शरीर की गंदगी है, जिसे शरीर खुद ब खुद ही निकाल देता है। इसके तीन प्रकार होते हैं, इनमें मल, मूत्र और पसीना आता है। यदि इससे संबंधित कोई दिक्कत होती है तो व्यक्ति बीमार पड़ सकता है। चौथा व सबसे अहम अग्नि है। इसके महत्तव की बात करें तो अग्नि की मदद से ही शरीर के अंदर जा रहे खाद्य पदार्थ को पचाया जाता है। अग्नि को आहार नली, लिवर और टिशू सेल्स के अंदर मौजूद एंजाइम को कहा जा सकता है। आयुर्वेद के लाभ की बात करें तो इन तत्वों की जानकारी अहम होती है।
यह भी पढ़ें : कैंडिडियासिस फंगल इंफेक्शन क्या है? जानें इसके लक्षण, प्रकार और घरेलू उपचार
यह भी पढ़ें : वेट गेन डायट प्लान से जानें क्या है खाना और क्या है अवॉयड करना?
पांच तत्वों से मिलकर बना है शरीर
आयुर्वेद के लाभ की बात करें तो आयुर्वेद में इस बात को साफ तौर पर बताया है कि मानव के शरीर के साथ पूरे ब्रह्मांड की सभी वस्तुएं पांच तत्वों से मिलकर बनी है। आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी। जीने के लिए और शरीर के विकास के लिए भोजन पर निर्भर करते हैं। वहीं आयुर्वेद के तहत इलाज करने के लिए चिकित्सक शारीरिक विशेषता को जानने के साथ मानसिक स्वभाव की भी जानकारी लेता है, उसे लिखता है। वहीं उसकी लाइफस्टाइल, आदत, पाचन शक्ति, सामाजिक व आर्थिक स्थिति जैसी तमाम जरूरी चीजों को जानने के बाद चाहे तो कुछ परीक्षण जैसे नाड़ी परीक्षण, मूत्र परीक्षण, मल परीक्षण, जीभ व आंखों की जांच, सुनने व त्वचा के साथ कान की जांच के बाद ही उपचार की बात बताता है।
यह भी पढ़ें : आंख में कुछ चले जाना हो सकता है बेहद तकलीफ भरा, जानें ऐसे में क्या करें और क्या न करें
आयुर्वेदिक जड़ी बुटियां व मसाले व दवा हमें बीमारियों से बचाती हैं। वहीं इनका सेवन करने से जहां पाचन शक्ति मजबूत होती है वहीं मानसिक रूप से भी व्यक्ति स्वस्थ रहता है। जड़ी बुटियों में अश्वगंधा की जड़ व फल काफी फायदेमंद हैं। तनाव निवारण में इसकी मदद ली जाती है। वहीं गुस्सा कम करने में भी यह कारगर है। कई शोध यह भी बताते हैं कि महिलाओं में फर्टिलिटी बढ़ाने के साथ यह मेमोरी बढ़ाने के साथ मसल्स की ताकत बढ़ाते हैं व लोअर ब्लड शुगर लेवर को सामान्य करने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
आयुर्वेद के लाभ की बात करें तो बोसेवेलिया (boswellia) काफी फायदेमंद है, यह दर्द मिटाने के साथ ऑस्टिओऑर्थेराइटिस, रूमेटाइड आर्थेराइटिस के साथ ओरल हेल्थ में जिंजिवाइट्स में मुंह के किटाणुओं को भगाने में मदद करता है। वहीं क्रॉनिक अस्थमा के साथ अल्सरेटिव कोलाइटिस के मरीजों के लिए भी मददगार है। वहीं त्रिफला, ब्राम्ही, जीरा, हल्दी, लीओराइस रूट (Licorice root) मुलैठी का जड़, गोटूकोला (Gotu kola), बिटर मिलन, इलायची के भी अपने फायदे हैं और यह कई बीमारियों से लड़ने में मददगार है। आयुर्वेद का लाभ जानने के लिए इन तथ्यों को जानना बेहद ही जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Cardamom : इलायची क्या है?
आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के फायदे
आयुर्वेद के लाभ की बात करें तो इसके ट्रीटमेंट से सुंदर व हेल्दी त्वचा हासिल की जा सकती है। वजन कम करने के साथ ही इसे मेंटेन रखा जा सकता है। तनाव कम करने के साथ त्वचा को साफ रखा जा सकता है। वहीं इनसोमेनिया (insomnia) बीमारी से निजात पाई जा सकती है। आयुर्वेद के लाभ डायबिटीज से लड़ने के साथ हमारे ब्लड प्रेशर को सामान्य करने में मिलता है। वहीं आयुर्वेद का लाभ उठाने के लिए आयुर्वेदिक डायट भी फायदेमंद है। हजारों साल मेहनत कर आयुर्वेदिक डायट तैयार की गई है। जिसके बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट बता सकते हैं।
आयुर्वेद के लाभ आयुर्वेद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको पसंद आई होगी ऐसी हमें उम्मीद है। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। ।
और पढ़ें
प्रेग्नेंसी में पीनट बटर खाना चाहिए या नहीं? जाने इसके फायदे व नुकसान
कोरोना से बचाने में मददगार साबित होंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, मोदी ने किए शेयर
बच्चे के मुंह के छाले के घरेलू उपाय और रोकथाम
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के घरेलू उपाय जानने के लिए खेलें क्विज