गुस्सा कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है। हममें से ज्यादातर लोग शॉर्ट टेंपर या गुस्से से परेशान रहते हैं। इसको कंट्रोल न कर पाने से इंसान को कई शारीरिक और मानसिक हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ साधारण इंसान ही इससे जूझते हैं बल्कि सेलिब्रिटीज को इनसे दो चार होना पड़ता है। एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड की महशूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी गई थी। 30 सितंबर 2019 को रेडियो सिटी पर प्रसारित एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने इस बात का खुलासा भी किया था। एफएम चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने कहा था ‘मुझे सलाह दी गई कि मैं अपनी आक्रामकता को कम करूं या उसे संतुलन में रखूं।’