खाना निगलने में दर्द
इस स्थिति में अक्सर कुछ खाने के बाद उसे निगलने में दर्द होने लगता है।
और पढ़ें: रेक्टल कैंसर सर्जरी क्या है? जानिए इससे जुड़ी तमाम बातें
कान में दर्द
अगर आपको जीभ के साथ कान में भी दर्द हो रहा है, तो यह स्थिति भी खतरनाक है। यह भी जीभ का कैंसर हो सकता है।
आवाज का बदलना
जीभ का कैंसर होने पर आवाज में बदलाव आने लगता है। अगर समय रहते आप इसको समझ जाएंगे तो इलाज संभव है।
सांसों में बदबू
जीभ का कैंसर होने पर पीड़ित की सांसों में बदबू आने लगती है। अगर यह लक्षण दिखे तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं।
वजन घटना
जीभ का कैंसर होने पर वजन तेजी से घटने लगता है।
इन लक्षणों के साथ-साथ जीभ के कैंसर पेशेंट अपना मुंह पूरा ठीक तरह नहीं खोल पाते हैं। अगर ऐसे लक्षण नजर आ रहें हैं, तो इलाज में देरी न करें। कैंसर का नाम सुनकर घबराये नहीं। क्योंकि घबराहट की वजह से अन्य परेशानी बढ़ सकती है।
और पढ़ें: बच्चों की ओरल हाइजीन को हाय कहने के लिए शुगर को कहें बाय
जीभ के कैंसर का उपचार क्या है?
डॉक्टरों के अनुसार, जीभ का कैंसर सर्जरी, रेडियोथेरिपी और कीमोथेरिपी के जरिए ठीक हो सकता है। इसका उपचार एक बार में करना बेहतर है। मुंबई स्थित डॉ. मिथिला राउ शिंदे का कहना है कि इसमें सर्जरी का विकल्प सबसे बेहतर है। अगर मरीज की पूरी जीभ में कैंसर फैल गया है, तो सर्जरी के माध्यम से पूरी जीभ निकाली जाती है, लेकिन इस प्रक्रिया से पहले डॉक्टर रेडियोथेरिपी और कीमोथेरिपी की सलाह देते हैं। हालांकि, कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स भी हैं। इन दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए दवा दी जाती है।
हैलो स्वास्थ्य से बात करते हुए डॉ मिथिला राउ ने बताया कि इन बातों का ख्याल रख आप जीभ का कैंसर होने से दूर रह सकते हैं।
- धूम्रपान, तंबाकू व शराब का सेवन बंद कर दें।
- धूप में ज्यादा देर तक न रहें, अगर रहना बहुत जरूरी है तो धूप में जाने से पहले 35 से अधिक एसपीएफ वाले लिप बाम जरूर लगाएं।
- ज्यादा से ज्यादा एक्सरसाइज करें व सक्रिय रहने की कोशिश करें। फ्लोर पर चढ़ने के लिए लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
- बाहर का खाना खाने से बचें। जंक फूड से दूरी बनाएं।
- ताजे फल, हरी सब्जियों को अपने आहार में रोजाना शामिल करें।
और पढ़ें: मुंह से जुड़ी 10 अजीबोगरीब बातें, जो शायद ही जानते होंगे आप
जीभ का कैंसर हो या मुंह का कैंसर कोई भी कैंसर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि ओरल हेल्थ पर ध्यान दें। यदि कैंसर के कोई भी लक्षण आपको नजर आ रहे हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।