कोरोना महामारी के तेजी से फैलने के कारण कुछ शहरों में लॉकडाउन अभी भी जारी है और कुछ शहरों में कई चीजें खुल भी चुकी हैं। ऐसे में स्कूल का फिर से खुलना या फिर कॉम्पिटीटिव एक्जाम की डेट का सभी टीनएजर्स वेट कर रहे हैं। जब तक हालात पूरी तरह से सुधर नहीं जाते हैं, तब तक टीनएजर्स का स्कूल या फिर कॉलेज जाना मुश्किल लग रहा है। फिलहाल तो ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes) सभी की जारी हैं। घर में रहना है और खुद को संक्रमण से बचाना ही सभी की प्राथमिकता है। चूंकि टीनएजर्स के पास समय बहुत है, इसलिए समय को सही तरीके से यूटिलाइज करना भी बहुत जरूरी है। ये बहुत जरूरी है कि पेरेंट्स भी टीनएजर्स को कुछ नया सिखाने के लिए तैयार रहे। वैसे भी जब स्कूल या कॉलेज खुल जाएंगे, तब किसी के पास भी कुछ नया सीखने के लिए वक्त बहुत कम रहेगा। अगर आप भी टीनएजर्स के पेरेंट्स हैं तो बेहतर होगा कि ये आर्टिकल पढ़ें और जानें की घर में ऑनलाइन पढ़ाई (Online education) के साथ बच्चे और क्या नया कर सकते हैं। जानें टीनएजर्स के लिए लॉकडाउन टिप्स (Tips for Teenager) और बच्चें ऑनलाइन पढ़ाई के साथ और क्या कर सकते हैं: