अब तो आप समझ ही गए होंगे कि बच्चे को पहली बार बाहर लाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर आप उसे अनचाही परेशानियों से बचा सकते हैं।
शिशु को बाहर ले जाते वक्त ध्यान रखें ये बातें
अगर आपको अपने शिशु को बाहर लाना है, तो मौसम का खास ध्यान रखने की जरूरत है। इस बात का ध्यान रखें कि बाहर ज्यादा सर्दी, ज्यादा गर्मी न हो। चूंकि बच्चों का स्वास्थ्य काफी नाजुक होता है और उनकी इम्यूनिटी भी काफी कम होती है। ऐसे में उन्हें मौसम का बदलाव प्रभावित कर सकता है। इसलिए आप इस बारे में ध्यान रखें कि बाहर का मौसम कैसा है। अगर आपको लगे कि ठंड या गर्मी बहुत ज्यादा है, तो शिशु को बाहर लाना अवॉइड करें।
अगर शिशु बीमार हो तो न ले जाएं उसे बाहर
अगर आपका शिशु पहले से ही बीमार है, तो उसे बाहर ले जाने से बचें। बाहर की भीड़ भाड़ जैसी चीजें और धूल मिट्टी उसके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए अगर बच्चा बीमार है, तो उसे बाहर ले जाने से बचें। इससे बेहतर है कि बच्चे को घर में ही रखें और उसकी उचित देखभाल करते जाएं।
और पढ़ें: शिशु को ग्राइप वॉटर देते वक्त रहें सतर्क,जितने फायदे उतने नुकसान
एक कंबल हमेशा साथ रखें
मौसम बदलते देर नहीं लगती। खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए। इसलिए भले ही गर्मी कितनी भी हो, बच्चे के लिए एक एक्सट्रा कंबल कैरी कर के जरूर चलें। इससे बच्चे को ढकने में मदद मिलेगी और अगर बच्चे को ठंड लगने लगी, तो आप इसे बच्चे को ओढ़ा सकते हैं।
ज्यादा देर के लिए न ले जाएं बाहर
बच्चों का शरीर काफी जल्दी थक जाता है, इसलिए कोशिश करें कि आप बच्चे को ज्यादा देर के लिए बाहर न रखें। बच्चे को समय समय पर फीडिंग और आराम की जरूरत होती है, इसलिए ज्यादा देर के लिए बाहर रखने से बच्चा काफ थक सकता है और चिड़चिड़ा हो सकता है और वो रात भर रोने लग सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि वो बच्चा इतना रोए और चिड़चिड़ा हो जाए कि वो रात भर सो ही न पाए। इसलिए कोशिश करें कि अगर आप बच्चे को बाहर ले जाते हैं, तो उसे ज्यादा देर के लिए बाहर न ले जाएं।
शिशु को बाहर ले जाना हो तो एक्सपर्ट की लें सलाह
शिशु को बड़ों की तुलना में सबसे अधिक केयर की आवश्यकता पड़ती है। कहीं बाहर जाना हो, तो ऐसे में आपको काफी खास एहतियात बरतनी होती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने हेल्थ केयर प्रोवाइडर से बात करें या फिर घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह लेकर बताई गए जरूरी बातों को अपनाएं। ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। संभावना रहती है कि यदि आपने बच्चे का खास ख्याल नहीं रखा, तो उन्हें बीमारी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि उनकी कुछ ज्यादा ही देखभाल की जाए। ताकि वो असहज बिल्कुल भी महसूस न करें।